IBPS RRB PO Test 7

Question 1:

Directions: Study the given information carefully and answer the questions below it:

निर्देश:  दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

Ten persons Q, W, E, R, T, Y, U, O, P and S are sitting around a pentagonal table. Five are sitting in the corners of the table and rest five are sitting in each side of the table. All of them are facing inwards.

R is sitting 5th to the right of the person who sits immediately right of P. Three persons sit between W and S. T sits 3rd to the left of S. S is sitting in the middle of the side. U is not an immediate neighbour of Y. Q sits adjacent to S. Y sits immediately left of T. Four persons sit between T and P. E sits second to the left of Q.

दस व्यक्ति Q, W, E, R, T, Y, U, O, P और S एक पंचभुजाकर मेज के चारों ओर बैठे हैं। पाँच व्यक्ति मेज के कोनों पर बैठे हैं और शेष पाँच व्यक्ति मेज की प्रत्येक भुजा पर बैठे हैं। वे सभी व्यक्ति अंदर की ओर मुखरित हैं।

R, P के निकटस्थ दाईं ओर बैठे व्यक्ति के दाईं ओर से पाँचवें स्थान पर बैठा है। W और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। T, S के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। S भुजा के बीच में बैठा है। U, Y का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है। Q, S के आसन्न बैठा है। Y, T के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है। T और P के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। E, Q के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है।

_____ sits immediately left of Q.

 _____, Q के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है।

  • E

  • U

  • S

  • R

  • P

Question 2:

Direction: Find the wrong term in the series given below.

निर्देश: नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।

 36, 49, 64, 83, 100, 121

  • 49

  • 64

  • 36

  • 83

  • 100

Question 3:

Directions:  There are nine students P1, P2, P3, P4, P5, P6, P7, P8 and P9, who choose three different IIT for further studies i.e. IIT-R, IIT-D and IIT-B. At least two and not more than four people choose the same IIT.

P9 choose IIT-B, but not with P7. Only P1 and P3 choose the same IIT. P4 and P2 choose the same IIT. P8 and P9 did not choose the same IIT. P7 choose IIT-R for further studies. P5 and P4 did not choose the same IIT. P4 and P7 choose the same IIT for further studies.

निर्देश: नौ विद्यार्थी P1, P2, P3, P4, P5, P6, P7, P8 और P9 आगे की पढ़ाई के लिए तीन अलग-अलग IIT अर्थात IIT-R, IIT-D और IIT-B का चयन करते हैं। कम से कम दो और अधिक से अधिक चार व्यक्ति समान IIT का चयन करते हैं।

P9, IIT-B का चयन करता है लेकिन P7 के साथ नहीं। केवल P1 और P3 समान IIT का चयन करते हैं। P4 और P2 समान IIT का चयन करते हैं। P8 और P9 ने समान IIT का चयन नहीं किया है। P7 ने आगे की पढ़ाई के लिए IIT-R का चयन किया है। P5 और P4 ने समान IIT का चयन नहीं किया है। P4 और P7 आगे की पढ़ाई के लिए समान IIT का चयन करते हैं।

 Find the odd one out.

असंगत ज्ञात कीजिए।

  • P8 is related to P5 / P8, P5 से संबंधित है

  • P7 is related to P9 / P7, P9 से संबंधित है

  • P4 is related to P9 / P4, P9 से संबंधित है    

  • P7 is related to P6 / P7, P6 से संबंधित है    

  • P2 is related to P1 / P2, P1 से संबंधित है

Question 4: IBPS RRB PO Test 7 4IBPS RRB PO Test 7 5

  • 105.5%        

  • 77.5%

  • 95.5%

  • 87.5%   

  • 62.5%

Question 5:

Directions: Six people A1, A2, A3, A4, A5 and A6 are living in a four-storey building, where the ground floor is numbered as floor 1 and the topmost floor is numbered as floor 4. Each floor has two flats i.e. Flat A and Flat B. Flat A is west of Flat B. There are two flats vacant in the building.

Note: Flat A of floor 1 is immediately below Flat A of floor 2 and so on.

A6 lives in flat A on an odd-numbered floor. A4 lives immediately above A6 in the same flat. A1 and A5 live on the same floor. No flat on an odd-numbered floor is vacant. There are two floors between A2 and A3. A2 lives above A3 in the same flat. No one lives to the east and west of A4.

निर्देश: छह व्यक्ति A1, A2, A3, A4, A5 और A6 एक चार मंजिला इमारत में रहते हैं, जहाँ सबसे निचली मंजिल को मंजिल 1 के रूप में संख्यांकित किया गया है और सबसे ऊपरी मंजिल को मंजिल 4 के रूप में संख्यांकित किया गया है। प्रत्येक मंजिल में दो फ्लैट अर्थात फ्लैट A और फ्लैट B हैं। फ्लैट A, फ्लैट B के पश्चिम में है। इस इमारत में दो फ्लैट खाली हैं।

नोट: मंजिल 1 का फ्लैट A, मंजिल 2 के फ्लैट A के ठीक नीचे है और इस प्रकार आगे।

A6 एक विषम संख्या वाली मंजिल पर फ्लैट A में रहता है। A4 समान फ्लैट में A6 के ठीक ऊपर रहता है। A1 और A5 समान मंजिल पर रहते हैं। एक विषम संख्या वाली मंजिल पर कोई भी फ्लैट खाली नहीं है। A2 और A3 के मंजिलों के बीच में दो मंजिलें हैं। A2 समान फ्लैट में A3 के ऊपर रहता है। A4 के पूर्व और पश्चिम में कोई व्यक्ति नहीं रहता है।

 Who among the following lives immediately above A4's floor?

निम्नलिखित में से कौन-सा/से व्यक्ति A4 के मंजिल के ठीक ऊपर रहता/रहते है/हैं?

  • Both (A) and (C) / (A) और (C) दोनों

  • A5 

  • A1

  • A6

  • Both (A) and (B) / (A) और (B) दोनों

Question 6:

Directions: Study the given information carefully and answer the questions below it:

निर्देश:  दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

Ten persons Q, W, E, R, T, Y, U, O, P and S are sitting around a pentagonal table. Five are sitting in the corners of the table and rest five are sitting in each side of the table. All of them are facing inwards.

R is sitting 5th to the right of the person who sits immediately right of P. Three persons sit between W and S. T sits 3rd to the left of S. S is sitting in the middle of the side. U is not an immediate neighbour of Y. Q sits adjacent to S. Y sits immediately left of T. Four persons sit between T and P. E sits second to the left of Q.

दस व्यक्ति Q, W, E, R, T, Y, U, O, P और S एक पंचभुजाकर मेज के चारों ओर बैठे हैं। पाँच व्यक्ति मेज के कोनों पर बैठे हैं और शेष पाँच व्यक्ति मेज की प्रत्येक भुजा पर बैठे हैं। वे सभी व्यक्ति अंदर की ओर मुखरित हैं।

R, P के निकटस्थ दाईं ओर बैठे व्यक्ति के दाईं ओर से पाँचवें स्थान पर बैठा है। W और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। T, S के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। S भुजा के बीच में बैठा है। U, Y का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है। Q, S के आसन्न बैठा है। Y, T के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है। T और P के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। E, Q के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है।

Four of the five are alike in a certain way and hence form a group. Which of the following does not belong to the group?

पाँच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं।     निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति उस समूह से संबंधित नहीं है?

  • P

  • R

  • O

  • S

  • Y

Question 7:

Few people are standing in a row, facing towards the South. Only a few positions are known to us.

Only three people are seated to the left of A. K, who is an immediate neighbour of M, sits fourth to the right of A. Three people are seated between K and S. Two people are seated to the right of S. I sits third to the right of K. Less than 15 people are seated in the row. कुछ व्यक्ति एक पंक्ति में दक्षिण की ओर मुखरित होकर बैठे हैं। केवल कुछ के स्थान हमें ज्ञात हैं।

A के बायीं ओर केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। K, M का निकटस्थ पड़ोसी है और K, A के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। K और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। S के दायीं ओर दो व्यक्ति बैठे हैं। I, K के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। पंक्ति में 15 से कम व्यक्ति बैठे हैं।

How many people are seated in the row?

पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • 12

  • None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • Data inadequate / अपर्याप्त आँकड़े

  • 14

  • 13

Question 8:

Area of two rectangles A and B are in the ratio 3: 4 respectively. Sides of rectangle A are in the ratio 3: 1 respectively and perimeter of rectangle B is 50 cm and its breadth is 5 cm. What is the perimeter of rectangle A?

दो आयत A और B के क्षेत्रफल का अनुपात क्रमशः 3: 4 है।आयत A की भुजाओं का अनुपात क्रमशः 3: 1 हैं और आयत B का परिमाप 50 सेमी है और इसकी चौड़ाई 5 सेमी है। आयत A का परिमाप कितना है?

  • 30 cm / 30 सेमी

  • 44 cm / 44 सेमी

  • 40 cm / 40 सेमी

  • 36 cm / 36 सेमी    

  • 20 cm / 20 सेमी    

Question 9:

A 450-metre-long train running at a speed of 38 km/hr crosses a man running at a speed of 8 km/hr in the same direction in 'T' seconds. Find the value of 'Y' if difference between 'T' and 'Y' is 4.

38 km/hr की चाल से चल रही 450 मीटर लंबी ट्रेन समान दिशा में 8 km/hr की चाल से दौड़ रहे एक व्यक्ति को 'T' सेकंड में पार करती है। यदि 'T' और 'Y' के बीच का अंतर 4 है, तो 'Y' का मान ज्ञात कीजिए।

  • Both A and C / A और C दोनों

  • Both A and B / A और B दोनों

  • 58

  • 50

  • 48

Question 10:

Directions: Twelve persons are sitting in two parallel linear rows. A, B, C, D, E and F sit in row 1 facing the south direction and P, Q, R, S, T and U sit in row 2 facing the north direction.

D sits second to the left of the person who sits opposite to T. S sits immediate right of Q, who sits opposite to A. Neither E nor U sits at the end of the row. Three persons sit between R and T. P does not sit opposite to F. B sits third to the left of E.

निर्देश: बारह व्यक्ति दो समानांतर रैखिक पंक्तियों में बैठे हैं। पंक्ति 1 में A, B, C, D, E और F दक्षिण दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं और पंक्ति 2 में P, Q, R, S, T और U उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं।

D, T के विपरीत बैठे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, Q के निकटस्थ दायें बैठा है और Q, A के विपरीत बैठा है। न तो E और न ही U पंक्ति के अंत में बैठा है। R और T के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। P, F के विपरीत नहीं बैठा है। B, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।

How many persons sit to the left of P?

P के बायें कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • 2

  • 3

  • 1    

  • More than 3 / 3 से अधिक

  • No one / कोई नहीं

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.