IBPS RRB PO (30 June 2024)
Question 1:
A and B together complete a work in 40 days and B and C together complete it in 15 days. A alone can complete this work in 60 days. Find the number of days required by C to complete 7/10th of the work?
एक साथ A और B एक काम को 40 दिनों में पूरा करते हैं तथा एक साथ B और C उसे 15 दिनों में पूरा करते हैं। A अकेला इस काम को 60 दिनों में पूरा कर सकता है। काम का 7/10वां भाग पूरा करने के लिए C को कितने दिनों की आवश्यकता होगी?
Question 2:
निर्देश: निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और संबंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Directions: Study the following information carefully and answer the related questions.
निम्नलिखित सूचना विभिन्न कंपनियों में वस्तुओं के उत्पादन और बिक्री से संबंधित आँकड़े प्रदान करती है।
Following information gives the data regarding production and sale of items in different companies.
उत्पादन: कंपनी A में वस्तुओं का उत्पादन, कंपनी E में वस्तुओं के उत्पादन का 50% है। कंपनी C और D में वस्तुओं के उत्पादन का संबंधित अनुपात 5: 7 है और उनका अंतर 1400 है। कंपनी A में उत्पादित वस्तुओं की तुलना में कंपनी B में 600 अधिक वस्तुओं का उत्पादन हुआ। एक साथ कंपनी D और E में कुल 9300 वस्तुओं का उत्पादन हुआ।
Production: Production of items in company A is 50% of production of items in company E. The respective ratio of production of items in company C and D is 5: 7 and their difference is 1400. 600 more items produced in company B as compared to company A. Total 9300 items produced in company D and E together.
Sale: The average sale of items from companies A and B together is बिक्री: एक साथ कंपनी A और B से वस्तुओं की औसत बिक्री 1725 है। कंपनी E से बेची गई वस्तुओं की संख्या, कंपनी C से बेची गई वस्तुओं की संख्या से 44% अधिक है और कंपनी B से बेची गई वस्तुओं की संख्या 1650 है। कंपनी C में वस्तुओं की बिक्री, कंपनी A में वस्तुओं की बिक्री से 200 अधिक है। एक साथ कंपनी C और D से कुल 4560 वस्तुएं बेची गई।
1725. Number of items sold from company E are 44% more than the number of items sold from company C and 1650 items sold from company B. The sale of items in company C is 200 more than the sale of items in company A. Total 4560 items sold from company C and D together.
What is the difference between the average production of items in company B and D together and the number of items remain unsold company A and D together?
एक साथ कंपनी B और D में वस्तुओं के औसत उत्पादन तथा एक साथ कंपनी A और D में बिना बिकी वस्तुओं की संख्या के बीच का अंतर कितना है?
Question 3:
In the given question, two quantities are given, one as 'Quantity I' and another as 'Quantity II'. You have to determine relationship between two quantities and choose the appropriate option.
दिए गए प्रश्न में दो मात्राएँ, पहली 'मात्रा I' के रूप में और दूसरी 'मात्रा II' के रूप में दी गई हैं। आपको दोनों मात्राओं के बीच संबंध निर्धारित करना है और उपयुक्त विकल्प का चयन करना है।
स्थिर जल में एक नाव की चाल 20 km/hr है।
The still water speed of a boat is 20 km/hr.
मात्रा I: यदि नाव नदी A में धारा के अनुकूल यात्रा करती है, तो वह 5 घंटे में 125 km की दूरी तय करती है। नदी A की धारा की चाल कितनी है?
Quantity I: If boat travels downstream in River A, it covers 125 km in 5 hrs. What is the stream speed of River A?
मात्रा II: यदि नाव नदी B में धारा के प्रतिकूल यात्रा करती है, तो वह 6 घंटे में 60 km की दूरी तय करती है। नदी B की धारा की चाल कितनी है?
Quantity II: If boat travels upstream in River B, it covers 60 km, in 6 hrs. What is the stream speed of River B?
Question 4:
निर्देश: नौ डिब्बें एक दूसरे के ऊपर एक स्टैक के रूप में रखे गए हैं। डिब्बा E, डिब्बा D के ठीक ऊपर रखा गया है। डिब्बा G और डिब्बा D के बीच में चार डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा G और डिब्बा C के बीच में केवल एक डिब्बा रखा है जहाँ डिब्बा C, डिब्बा G के ऊपर रखा गया है। डिब्बा B और डिब्बा C के बीच में पाँच डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा B, डिब्बा A के ठीक ऊपर रखा गया है। डिब्बा H, डिब्बा F के ऊपर लेकिन डिब्बा K के नीचे रखा गया है।
Directions: Nine boxes are kept one above the other in the form of stack. Box E is kept immediately above box D. Four boxes are kept between box G and box D. Only one box is kept between box G and box C where box C is kept above box G. Five boxes are kept between box B and box C. Box B is kept immediately above box A. Box H is kept above box F but below box K.
If the boxes are kept in alphabetical order from top to bottom, then for how many boxes the order of their position remains the same? यदि डिब्बें को ऊपर से नीचे तक वर्णानुक्रम में रखा जाता है, तो इस व्यवस्था के बाद कितने डिब्बें के लिए उनकी स्थिति का क्रम समान रहेगा?
Question 5:
In the following question relationships between different elements is shown in the statements. Mark the correct options based on which conclusion/ conclusions follows.
निम्नलिखित प्रश्न में विभिन्न तत्वों के बीच के संबंधों को कथन में दर्शाया गया है। उस सही विकल्प को चिह्नित कीजिए जिसके आधार पर निष्कर्ष निकाला/निकाले जाता/जाते है/हैं।
Statement: कथन: G < U < S = T; M ≥ K > Y ≥ T
Conclusions: निष्कर्ष: I. G <M II. S ≤ Y
Question 6:
निर्देश: नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।
Direction: Find the wrong term in the series given below.
105, 210, 70, 140, 56, 336
Question 7:
निर्देश: नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।
Direction: Find the wrong term in the series given below.
10, 15, 25, 40, 55, 65
Question 8:
Question 9:
After 8 years, the sum of ages of Richa and Kausik will be 68 years and Kausik is 6 years older than Bhushan. If sum of present ages of Richa and Bhushan is 46 years, then the age of Richa after 9 years will be __ years?
8 वर्ष के बाद ऋचा और कौशिक की आयु का योगफल 68 वर्ष हो जाएगा तथा कौशिक, भूषण से आयु में 6 वर्ष बड़ा है। यदि ऋचा और भूषण की वर्तमान आयु का योगफल 46 वर्ष है, तो 9 वर्ष के बाद ऋचा की आयु _____ वर्ष होगी ।
Question 10: