IBPS RRB PO (30 June 2024)
Question 1:
Question 2:
In the following question two equations numbered I and II are given. You have to solve both the equations and choose the correct option. निम्नलिखित प्रश्न में दो समीकरण संख्यांकित I और II दिए गए हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प का चयन करना है।
I. x2 -25x +150 = 0 II. y2 -5y -104 = 0
Question 3:
A bus travels 30% of the distance with 45 km/h, 40% of the distance with 40 km/h and rest with 30 km/hr. If the total time taken by the bus is 5 hours 12 minutes, then find the distance covered by the bus with 40 km/h.
एक बस 30% दूरी 45 km/h, 40% दूरी 40 km/h और शेष दूरी 30 km/h के चाल से तय करती है। यदि बस द्वारा लिया गया कुल समय 5 घंटे 12 मिनट है, तो बस द्वारा 40 km/h के साथ तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए।
Question 4:
निर्देश: निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और संबंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Directions: Study the following information carefully and answer the related questions.
निम्नलिखित सूचना विभिन्न कंपनियों में वस्तुओं के उत्पादन और बिक्री से संबंधित आँकड़े प्रदान करती है।
Following information gives the data regarding production and sale of items in different companies.
उत्पादन: कंपनी A में वस्तुओं का उत्पादन, कंपनी E में वस्तुओं के उत्पादन का 50% है। कंपनी C और D में वस्तुओं के उत्पादन का संबंधित अनुपात 5: 7 है और उनका अंतर 1400 है। कंपनी A में उत्पादित वस्तुओं की तुलना में कंपनी B में 600 अधिक वस्तुओं का उत्पादन हुआ। एक साथ कंपनी D और E में कुल 9300 वस्तुओं का उत्पादन हुआ।
Production: Production of items in company A is 50% of production of items in company E. The respective ratio of production of items in company C and D is 5: 7 and their difference is 1400. 600 more items produced in company B as compared to company A. Total 9300 items produced in company D and E together.
Sale: The average sale of items from companies A and B together is बिक्री: एक साथ कंपनी A और B से वस्तुओं की औसत बिक्री 1725 है। कंपनी E से बेची गई वस्तुओं की संख्या, कंपनी C से बेची गई वस्तुओं की संख्या से 44% अधिक है और कंपनी B से बेची गई वस्तुओं की संख्या 1650 है। कंपनी C में वस्तुओं की बिक्री, कंपनी A में वस्तुओं की बिक्री से 200 अधिक है। एक साथ कंपनी C और D से कुल 4560 वस्तुएं बेची गई।
1725. Number of items sold from company E are 44% more than the number of items sold from company C and 1650 items sold from company B. The sale of items in company C is 200 more than the sale of items in company A. Total 4560 items sold from company C and D together.
What is the difference between the average production of items in company B and D together and the number of items remain unsold company A and D together?
एक साथ कंपनी B और D में वस्तुओं के औसत उत्पादन तथा एक साथ कंपनी A और D में बिना बिकी वस्तुओं की संख्या के बीच का अंतर कितना है?
Question 5:
In the given question, four-letter clusters are alike in some manner. Spot the odd one out.
दिए गए प्रश्न में चार अक्षर-समूह किसी न किसी रूप में एक समान हैं। असंगत ज्ञात कीजिए।
Question 6:
निर्देश: दी गई सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Directions: Study the given information carefully and answer the questions below it.
आठ मित्र - A, B, C, D, E, F, G, और H एक आयताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोनों पर बैठे हैं और शेष प्रत्येक भुजा के बीच में बैठे हैं। वे सभी केंद्र की ओर मुखरित है लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो। उन्हें अलग-अलग ब्रांड की शर्ट पसंद हैं जैसे एरो, पीटर इंग्लैंड, पार्क एवेन्यू, जोडिएक, वैन हॉसन, पार्क्स, एलन सॉली और जॉन प्लेयर्स लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।
There are eight friends - A, B, C, D, E, F, G, and H sitting around a rectangular table in such a way that four of them are sittiing at the corners and rest are sitting at the middle of each sides. All of them are facing center but not necessarily in the same order. They like different branded shirts namely Arrow, Peter England, Park Avenue, Zodiac, Van Hausen, Parx, Allen Solly and John players but not necessarily in the same order.
A को एरो पसंद है और वह पार्क्स पसंद करने वाले का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है। जोडिएक पसंद करने वाला व्यक्ति B के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है और B को पीटर इंग्लैंड पसंद है। C को पार्क्स पसंद है और वह E के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। जॉन प्लेयर्स को पसंद करने वाला व्यक्ति और एरो को पसंद करने वाला व्यक्ति एक-दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी हैं। वैन हॉसन पसंद करने वाला व्यक्ति और जोडिएक पसंद करने वाले व्यक्ति एक-दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी हैं लेकिन वे दोनों न तो E और न ही C के पड़ोसी हैं। न तो E और न ही D जॉन प्लेयर्स पसंद करते हैं। जोडिएक पसंद करने वाले व्यक्ति और पार्क एवेन्यू पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच केवल F बैठता है। G, जॉन प्लेयर्स पसंद करने वाले व्यक्ति के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है।
A likes Arrow and is not an immediate neighbor of the one who likes Parx. The one who likes Zodiac sits on the immediate left of B, who likes Peter England. C likes Parx and sits third to the left of E. The one who likes John Players and the one who likes Arrow are immediate neighbors of each other. The one who likes Van Hausen and the one who likes Zodiac are immediate neighbors of each other but both of them are the neighbors of neither E nor C. Neither E nor D likes John Players. Only F sits between the one who likes Zodiac and the one who likes Park Avenue. G sits third to the left of the person who likes John Players.
Four of the five are alike in a certain way and hence form a group. Which of the following does not belong to the group? पाँच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन समूह से संबंधित नहीं है?
Question 7:
निर्देश: आठ व्यक्ति - J, K, L, M, N, O, P और Q फरवरी से मई महीने के मध्य में महीने के या तो 13वीं या 18वीं तिथि को फ्राँस गए। कोई भी दो व्यक्ति समान दिन को नहीं गए।
Directions: Eight persons - J, K, L, M, N, O, P and Q went to France either on the 13th or 18th of the months from February to May.No two persons went on the same day.
K उस महीने में गया, जिसमें 30 दिन हैं। K और Q के मध्य में दो व्यक्ति गए। J और N समान तिथि पर गए। P के बाद गए व्यक्तियों की संख्या, M के पहले गए व्यक्तियों की संख्या से एक अधिक थी। M और N विभिन्न महीनों में गए। O और Q समान महीने में गए। J और O के मध्य में एक व्यक्ति गया। L, P से पहले गया।
K went on the month which has 30 days. Two persons went between K and Q. J and N went on the same date. The number of persons who went after P was one more than the number of persons who went before M. M and N went on different months. O and Q went on the same month. One person went between J and O. L went before P.
Which of the following statement(s) is/are false? निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है/हैं?
Question 8:
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मान क्या आएगा?
Direction: What approximate value will come in place of question mark (?) in the following question?
12.05 x 20.96 - 9.04 x 18.96 = ?
Question 9:
निर्देश: सात व्यक्ति डिम, फिम, जिम, निम, रिम, टिम और जिम एक कंपनी में अलग-अलग पद पर काम करते हैं। रैंक के बढ़ते क्रम में पदनाम एसोसिएट इंजीनियर (AE), सॉफ्टवेयर इंजीनियर (SE), प्रोजेक्ट मैनेजर (PM), एसोसिएट डायरेक्टर (AD), डायरेक्टर, वाइस-प्रेसिडेंट (VP) और सीईओ हैं, जहां एसोसिएट इंजीनियर सबसे कनिष्ठ पद है। और सीईओ सबसे वरिष्ठ पद है। उनमें से प्रत्येक के पास अलग-अलग लैपटॉप हैं, जैसे कि एप्पल, डेल, एचपी, आसुस, एसर, लेनोवो और सोनी लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।
Directions : Seven persons Dim, Fim, Jim, Nim, Rim, Tim and Zim work in a company at different designations. The designations in the increasing order of ranks are Associate Engineer( AE), Software Engineer(SE), Project Manager(PM), Associate Director(AD), Director, Vice-president(VP) and CEO where Associate Engineer is the juniormost position and CEO is the seniormost position. Each of them owns a different laptop viz., Apple, Dell, HP, Asus, Acer, Lenovo and Sony but not necessarily in the same order.
फ़िम, निम से कनिष्ठ और ज़िम से वरिष्ठ है तथा ज़िम के पास आसुस का लैपटॉप है। केवल तीन व्यक्ति जिम से वरिष्ठ हैं और जिम के पास एचपी का लैपटॉप है। डिम, जिम से निकटस्थ कनिष्ठ और टिम से निकटस्थ वरिष्ठ है तथा टिम के पास लेनोवो का लैपटॉप है। ज़िम कनिष्ठतम व्यक्ति नहीं है। सोनी के लैपटॉप वाला व्यक्ति, डेल के लैपटॉप वाले व्यक्ति से निकटस्थ कनिष्ठ है। रिम के पास एसर का लैपटॉप नहीं है।
Fim is junior to Nim and senior to Zim, who owns Asus laptop. Only three persons are senior to Jim, who owns HP laptop. Dim is immediately junior to Jim and immediately senior to Tim, who owns Lenovo laptop. Zim is not the juniormost person. The one who owns Sony laptop is immediately junior to the one who owns Dell Laptop. Rim does not own Acer laptop.
Which of the following laptop is owned by Fim? निम्नलिखित में से कौन-सा लैपटॉप फिम के पास है?
Question 10:
निर्देश: दी गई सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Directions: Study the given information carefully and answer the questions below it.
आठ मित्र - A, B, C, D, E, F, G, और H एक आयताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोनों पर बैठे हैं और शेष प्रत्येक भुजा के बीच में बैठे हैं। वे सभी केंद्र की ओर मुखरित है लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो। उन्हें अलग-अलग ब्रांड की शर्ट पसंद हैं जैसे एरो, पीटर इंग्लैंड, पार्क एवेन्यू, जोडिएक, वैन हॉसन, पार्क्स, एलन सॉली और जॉन प्लेयर्स लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।
There are eight friends - A, B, C, D, E, F, G, and H sitting around a rectangular table in such a way that four of them are sittiing at the corners and rest are sitting at the middle of each sides. All of them are facing center but not necessarily in the same order. They like different branded shirts namely Arrow, Peter England, Park Avenue, Zodiac, Van Hausen, Parx, Allen Solly and John players but not necessarily in the same order.
A को एरो पसंद है और वह पार्क्स पसंद करने वाले का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है। जोडिएक पसंद करने वाला व्यक्ति B के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है और B को पीटर इंग्लैंड पसंद है। C को पार्क्स पसंद है और वह E के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। जॉन प्लेयर्स को पसंद करने वाला व्यक्ति और एरो को पसंद करने वाला व्यक्ति एक-दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी हैं। वैन हॉसन पसंद करने वाला व्यक्ति और जोडिएक पसंद करने वाले व्यक्ति एक-दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी हैं लेकिन वे दोनों न तो E और न ही C के पड़ोसी हैं। न तो E और न ही D जॉन प्लेयर्स पसंद करते हैं। जोडिएक पसंद करने वाले व्यक्ति और पार्क एवेन्यू पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच केवल F बैठता है। G, जॉन प्लेयर्स पसंद करने वाले व्यक्ति के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है।
A likes Arrow and is not an immediate neighbor of the one who likes Parx. The one who likes Zodiac sits on the immediate left of B, who likes Peter England. C likes Parx and sits third to the left of E. The one who likes John Players and the one who likes Arrow are immediate neighbors of each other. The one who likes Van Hausen and the one who likes Zodiac are immediate neighbors of each other but both of them are the neighbors of neither E nor C. Neither E nor D likes John Players. Only F sits between the one who likes Zodiac and the one who likes Park Avenue. G sits third to the left of the person who likes John Players.
______ likes Allen Solly. ________ को एलन सोली पसंद है।