IBPS RRB PO (30 June 2024)

Question 1:

निर्देश: सात व्यक्ति डिम, फिम, जिम, निम, रिम, टिम और जिम एक कंपनी में अलग-अलग पद पर काम करते हैं। रैंक के बढ़ते क्रम में पदनाम एसोसिएट इंजीनियर (AE), सॉफ्टवेयर इंजीनियर (SE), प्रोजेक्ट मैनेजर (PM), एसोसिएट डायरेक्टर (AD), डायरेक्टर, वाइस-प्रेसिडेंट (VP) और सीईओ हैं, जहां एसोसिएट इंजीनियर सबसे कनिष्ठ पद है। और सीईओ सबसे वरिष्ठ पद है। उनमें से प्रत्येक के पास अलग-अलग लैपटॉप हैं, जैसे कि एप्पल, डेल, एचपी, आसुस, एसर, लेनोवो और सोनी लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।

Directions : Seven persons Dim, Fim, Jim, Nim, Rim, Tim and Zim work in a company at different designations. The designations in the increasing order of ranks are Associate Engineer( AE), Software Engineer(SE), Project Manager(PM), Associate Director(AD), Director, Vice-president(VP) and CEO where Associate Engineer is the juniormost position and CEO is the seniormost position. Each of them owns a different laptop viz., Apple, Dell, HP, Asus, Acer, Lenovo and Sony but not necessarily in the same order.

फ़िम, निम से कनिष्ठ और ज़िम से वरिष्ठ है तथा ज़िम के पास आसुस का लैपटॉप है। केवल तीन व्यक्ति जिम से वरिष्ठ हैं और जिम के पास एचपी का लैपटॉप है। डिम, जिम से निकटस्थ कनिष्ठ और टिम से निकटस्थ वरिष्ठ है तथा टिम के पास लेनोवो का लैपटॉप है। ज़िम कनिष्ठतम व्यक्ति नहीं है। सोनी के लैपटॉप वाला व्यक्ति, डेल के लैपटॉप वाले व्यक्ति से निकटस्थ कनिष्ठ है। रिम के पास एसर का लैपटॉप नहीं है।

Fim is junior to Nim and senior to Zim, who owns Asus laptop. Only three persons are senior to Jim, who owns HP laptop. Dim is immediately junior to Jim and immediately senior to Tim, who owns Lenovo laptop. Zim is not the juniormost person. The one who owns Sony laptop is immediately junior to the one who owns Dell Laptop. Rim does not own Acer laptop.

Who among the following is the juniormost person? निम्नलिखित में से कनिष्ठतम व्यक्ति कौन है?

  • Nim निम

  • Dim डिम

  • Tim टिम

  • Rim रिम          

  • Fim फिम

Question 2:

निर्देश: सात व्यक्ति डिम, फिम, जिम, निम, रिम, टिम और जिम एक कंपनी में अलग-अलग पद पर काम करते हैं। रैंक के बढ़ते क्रम में पदनाम एसोसिएट इंजीनियर (AE), सॉफ्टवेयर इंजीनियर (SE), प्रोजेक्ट मैनेजर (PM), एसोसिएट डायरेक्टर (AD), डायरेक्टर, वाइस-प्रेसिडेंट (VP) और सीईओ हैं, जहां एसोसिएट इंजीनियर सबसे कनिष्ठ पद है। और सीईओ सबसे वरिष्ठ पद है। उनमें से प्रत्येक के पास अलग-अलग लैपटॉप हैं, जैसे कि एप्पल, डेल, एचपी, आसुस, एसर, लेनोवो और सोनी लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।

Directions : Seven persons Dim, Fim, Jim, Nim, Rim, Tim and Zim work in a company at different designations. The designations in the increasing order of ranks are Associate Engineer( AE), Software Engineer(SE), Project Manager(PM), Associate Director(AD), Director, Vice-president(VP) and CEO where Associate Engineer is the juniormost position and CEO is the seniormost position. Each of them owns a different laptop viz., Apple, Dell, HP, Asus, Acer, Lenovo and Sony but not necessarily in the same order.

फ़िम, निम से कनिष्ठ और ज़िम से वरिष्ठ है तथा ज़िम के पास आसुस का लैपटॉप है। केवल तीन व्यक्ति जिम से वरिष्ठ हैं और जिम के पास एचपी का लैपटॉप है। डिम, जिम से निकटस्थ कनिष्ठ और टिम से निकटस्थ वरिष्ठ है तथा टिम के पास लेनोवो का लैपटॉप है। ज़िम कनिष्ठतम व्यक्ति नहीं है। सोनी के लैपटॉप वाला व्यक्ति, डेल के लैपटॉप वाले व्यक्ति से निकटस्थ कनिष्ठ है। रिम के पास एसर का लैपटॉप नहीं है।

Fim is junior to Nim and senior to Zim, who owns Asus laptop. Only three persons are senior to Jim, who owns HP laptop. Dim is immediately junior to Jim and immediately senior to Tim, who owns Lenovo laptop. Zim is not the juniormost person. The one who owns Sony laptop is immediately junior to the one who owns Dell Laptop. Rim does not own Acer laptop.

How many persons are senior to Zim? कितने व्यक्ति ज़िम से वरिष्ठ हैं?

  • None कोई नहीं

  • 2

  • 1

  • More than 3/3 से अधिक

  • 3

Question 3:

निर्देश: सात व्यक्ति डिम, फिम, जिम, निम, रिम, टिम और जिम एक कंपनी में अलग-अलग पद पर काम करते हैं। रैंक के बढ़ते क्रम में पदनाम एसोसिएट इंजीनियर (AE), सॉफ्टवेयर इंजीनियर (SE), प्रोजेक्ट मैनेजर (PM), एसोसिएट डायरेक्टर (AD), डायरेक्टर, वाइस-प्रेसिडेंट (VP) और सीईओ हैं, जहां एसोसिएट इंजीनियर सबसे कनिष्ठ पद है। और सीईओ सबसे वरिष्ठ पद है। उनमें से प्रत्येक के पास अलग-अलग लैपटॉप हैं, जैसे कि एप्पल, डेल, एचपी, आसुस, एसर, लेनोवो और सोनी लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।

Directions : Seven persons Dim, Fim, Jim, Nim, Rim, Tim and Zim work in a company at different designations. The designations in the increasing order of ranks are Associate Engineer( AE), Software Engineer(SE), Project Manager(PM), Associate Director(AD), Director, Vice-president(VP) and CEO where Associate Engineer is the juniormost position and CEO is the seniormost position. Each of them owns a different laptop viz., Apple, Dell, HP, Asus, Acer, Lenovo and Sony but not necessarily in the same order.

फ़िम, निम से कनिष्ठ और ज़िम से वरिष्ठ है तथा ज़िम के पास आसुस का लैपटॉप है। केवल तीन व्यक्ति जिम से वरिष्ठ हैं और जिम के पास एचपी का लैपटॉप है। डिम, जिम से निकटस्थ कनिष्ठ और टिम से निकटस्थ वरिष्ठ है तथा टिम के पास लेनोवो का लैपटॉप है। ज़िम कनिष्ठतम व्यक्ति नहीं है। सोनी के लैपटॉप वाला व्यक्ति, डेल के लैपटॉप वाले व्यक्ति से निकटस्थ कनिष्ठ है। रिम के पास एसर का लैपटॉप नहीं है।

Fim is junior to Nim and senior to Zim, who owns Asus laptop. Only three persons are senior to Jim, who owns HP laptop. Dim is immediately junior to Jim and immediately senior to Tim, who owns Lenovo laptop. Zim is not the juniormost person. The one who owns Sony laptop is immediately junior to the one who owns Dell Laptop. Rim does not own Acer laptop.

If Nim is related to CEO in the same way Dim is related to ____________. यदि निम, CEO से संबंधित है, तो उसी प्रकार डिम, _______ से संबंधित है।

  • Project Manager प्रोजेक्ट मैनेजर

  • Associate Engineer एसोसिएट इंजीनियर

  • Director डायरेक्टर   

  • Vice-president वाइस-प्रेसिडेंट 

  • Associate Director एसोसिएट डायरेक्टर

Question 4:

निर्देश: सात व्यक्ति डिम, फिम, जिम, निम, रिम, टिम और जिम एक कंपनी में अलग-अलग पद पर काम करते हैं। रैंक के बढ़ते क्रम में पदनाम एसोसिएट इंजीनियर (AE), सॉफ्टवेयर इंजीनियर (SE), प्रोजेक्ट मैनेजर (PM), एसोसिएट डायरेक्टर (AD), डायरेक्टर, वाइस-प्रेसिडेंट (VP) और सीईओ हैं, जहां एसोसिएट इंजीनियर सबसे कनिष्ठ पद है। और सीईओ सबसे वरिष्ठ पद है। उनमें से प्रत्येक के पास अलग-अलग लैपटॉप हैं, जैसे कि एप्पल, डेल, एचपी, आसुस, एसर, लेनोवो और सोनी लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।

Directions : Seven persons Dim, Fim, Jim, Nim, Rim, Tim and Zim work in a company at different designations. The designations in the increasing order of ranks are Associate Engineer( AE), Software Engineer(SE), Project Manager(PM), Associate Director(AD), Director, Vice-president(VP) and CEO where Associate Engineer is the juniormost position and CEO is the seniormost position. Each of them owns a different laptop viz., Apple, Dell, HP, Asus, Acer, Lenovo and Sony but not necessarily in the same order.

फ़िम, निम से कनिष्ठ और ज़िम से वरिष्ठ है तथा ज़िम के पास आसुस का लैपटॉप है। केवल तीन व्यक्ति जिम से वरिष्ठ हैं और जिम के पास एचपी का लैपटॉप है। डिम, जिम से निकटस्थ कनिष्ठ और टिम से निकटस्थ वरिष्ठ है तथा टिम के पास लेनोवो का लैपटॉप है। ज़िम कनिष्ठतम व्यक्ति नहीं है। सोनी के लैपटॉप वाला व्यक्ति, डेल के लैपटॉप वाले व्यक्ति से निकटस्थ कनिष्ठ है। रिम के पास एसर का लैपटॉप नहीं है।

Fim is junior to Nim and senior to Zim, who owns Asus laptop. Only three persons are senior to Jim, who owns HP laptop. Dim is immediately junior to Jim and immediately senior to Tim, who owns Lenovo laptop. Zim is not the juniormost person. The one who owns Sony laptop is immediately junior to the one who owns Dell Laptop. Rim does not own Acer laptop.

 Which of the following laptop is owned by Fim? निम्नलिखित में से कौन-सा लैपटॉप फिम के पास है?      

  • Acer       एसर

  • Apple एप्पल

  • Lenovo लेनोवो

  • Dell डेल

  • Sony       सोनी

Question 5:

निर्देश: सात व्यक्ति डिम, फिम, जिम, निम, रिम, टिम और जिम एक कंपनी में अलग-अलग पद पर काम करते हैं। रैंक के बढ़ते क्रम में पदनाम एसोसिएट इंजीनियर (AE), सॉफ्टवेयर इंजीनियर (SE), प्रोजेक्ट मैनेजर (PM), एसोसिएट डायरेक्टर (AD), डायरेक्टर, वाइस-प्रेसिडेंट (VP) और सीईओ हैं, जहां एसोसिएट इंजीनियर सबसे कनिष्ठ पद है। और सीईओ सबसे वरिष्ठ पद है। उनमें से प्रत्येक के पास अलग-अलग लैपटॉप हैं, जैसे कि एप्पल, डेल, एचपी, आसुस, एसर, लेनोवो और सोनी लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।

Directions : Seven persons Dim, Fim, Jim, Nim, Rim, Tim and Zim work in a company at different designations. The designations in the increasing order of ranks are Associate Engineer( AE), Software Engineer(SE), Project Manager(PM), Associate Director(AD), Director, Vice-president(VP) and CEO where Associate Engineer is the juniormost position and CEO is the seniormost position. Each of them owns a different laptop viz., Apple, Dell, HP, Asus, Acer, Lenovo and Sony but not necessarily in the same order.

फ़िम, निम से कनिष्ठ और ज़िम से वरिष्ठ है तथा ज़िम के पास आसुस का लैपटॉप है। केवल तीन व्यक्ति जिम से वरिष्ठ हैं और जिम के पास एचपी का लैपटॉप है। डिम, जिम से निकटस्थ कनिष्ठ और टिम से निकटस्थ वरिष्ठ है तथा टिम के पास लेनोवो का लैपटॉप है। ज़िम कनिष्ठतम व्यक्ति नहीं है। सोनी के लैपटॉप वाला व्यक्ति, डेल के लैपटॉप वाले व्यक्ति से निकटस्थ कनिष्ठ है। रिम के पास एसर का लैपटॉप नहीं है।

Fim is junior to Nim and senior to Zim, who owns Asus laptop. Only three persons are senior to Jim, who owns HP laptop. Dim is immediately junior to Jim and immediately senior to Tim, who owns Lenovo laptop. Zim is not the juniormost person. The one who owns Sony laptop is immediately junior to the one who owns Dell Laptop. Rim does not own Acer laptop.

 Rim is ________________ and owns ________ laptop. रिम _________ है और उसके पास ________ का लैपटॉप है।

  • CEO, Asus CEO, आसुस

  • Vice-president, HP वाइस-प्रेसिडेंट, एचपी

  • Associate Engineer, Apple एसोसिएट इंजीनियर, एप्पल

  • Project Manager, Lenovo प्रोजेक्ट मैनेजर, लेनोवो  

  • Director, Dell डायरेक्टर, डेल  

Question 6:

निर्देश: दी गई सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Directions: Study the given information carefully and answer the questions below it.

आठ मित्र - A, B, C, D, E, F, G, और H एक आयताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोनों पर बैठे हैं और शेष प्रत्येक भुजा के बीच में बैठे हैं। वे सभी केंद्र की ओर मुखरित है लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो। उन्हें अलग-अलग ब्रांड की शर्ट पसंद हैं जैसे एरो, पीटर इंग्लैंड, पार्क एवेन्यू, जोडिएक, वैन हॉसन, पार्क्स, एलन सॉली और जॉन प्लेयर्स लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।

There are eight friends - A, B, C, D, E, F, G, and H sitting around a rectangular table in such a way that four of them are sittiing at the corners and rest are sitting at the middle of each sides. All of them are facing center but not necessarily in the same order. They like different branded shirts namely Arrow, Peter England, Park Avenue, Zodiac, Van Hausen, Parx, Allen Solly and John players but not necessarily in the same order.

A को एरो पसंद है और वह पार्क्स पसंद करने वाले का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है। जोडिएक पसंद करने वाला व्यक्ति B के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है और B को पीटर इंग्लैंड पसंद है। C को पार्क्स पसंद है और वह E के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। जॉन प्लेयर्स को पसंद करने वाला व्यक्ति और एरो को पसंद करने वाला व्यक्ति एक-दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी हैं। वैन हॉसन पसंद करने वाला व्यक्ति और जोडिएक पसंद करने वाले व्यक्ति एक-दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी हैं लेकिन वे दोनों न तो E और न ही C के पड़ोसी हैं। न तो E और न ही D जॉन प्लेयर्स पसंद करते हैं। जोडिएक पसंद करने वाले व्यक्ति और पार्क एवेन्यू पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच केवल F बैठता है। G, जॉन प्लेयर्स पसंद करने वाले व्यक्ति के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है।

A likes Arrow and is not an immediate neighbor of the one who likes Parx. The one who likes Zodiac sits on the immediate left of B, who likes Peter England. C likes Parx and sits third to the left of E. The one who likes John Players and the one who likes Arrow are immediate neighbors of each other. The one who likes Van Hausen and the one who likes Zodiac are immediate neighbors of each other but both of them are the neighbors of neither E nor C. Neither E nor D likes John Players. Only F sits between the one who likes Zodiac and the one who likes Park Avenue. G sits third to the left of the person who likes John Players.

 Four of the five are alike in a certain way and hence form a group. Which of the following does not belong to the group? पाँच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन समूह से संबंधित नहीं है?

  • F

  • D

  • B

  • H

  • E

Question 7:

निर्देश: दी गई सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Directions: Study the given information carefully and answer the questions below it.

आठ मित्र - A, B, C, D, E, F, G, और H एक आयताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोनों पर बैठे हैं और शेष प्रत्येक भुजा के बीच में बैठे हैं। वे सभी केंद्र की ओर मुखरित है लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो। उन्हें अलग-अलग ब्रांड की शर्ट पसंद हैं जैसे एरो, पीटर इंग्लैंड, पार्क एवेन्यू, जोडिएक, वैन हॉसन, पार्क्स, एलन सॉली और जॉन प्लेयर्स लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।

There are eight friends - A, B, C, D, E, F, G, and H sitting around a rectangular table in such a way that four of them are sittiing at the corners and rest are sitting at the middle of each sides. All of them are facing center but not necessarily in the same order. They like different branded shirts namely Arrow, Peter England, Park Avenue, Zodiac, Van Hausen, Parx, Allen Solly and John players but not necessarily in the same order.

A को एरो पसंद है और वह पार्क्स पसंद करने वाले का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है। जोडिएक पसंद करने वाला व्यक्ति B के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है और B को पीटर इंग्लैंड पसंद है। C को पार्क्स पसंद है और वह E के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। जॉन प्लेयर्स को पसंद करने वाला व्यक्ति और एरो को पसंद करने वाला व्यक्ति एक-दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी हैं। वैन हॉसन पसंद करने वाला व्यक्ति और जोडिएक पसंद करने वाले व्यक्ति एक-दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी हैं लेकिन वे दोनों न तो E और न ही C के पड़ोसी हैं। न तो E और न ही D जॉन प्लेयर्स पसंद करते हैं। जोडिएक पसंद करने वाले व्यक्ति और पार्क एवेन्यू पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच केवल F बैठता है। G, जॉन प्लेयर्स पसंद करने वाले व्यक्ति के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है।

A likes Arrow and is not an immediate neighbor of the one who likes Parx. The one who likes Zodiac sits on the immediate left of B, who likes Peter England. C likes Parx and sits third to the left of E. The one who likes John Players and the one who likes Arrow are immediate neighbors of each other. The one who likes Van Hausen and the one who likes Zodiac are immediate neighbors of each other but both of them are the neighbors of neither E nor C. Neither E nor D likes John Players. Only F sits between the one who likes Zodiac and the one who likes Park Avenue. G sits third to the left of the person who likes John Players.

 ______ likes Allen Solly. ________ को एलन सोली पसंद है।

  • E

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • G

  • D

  • H

Question 8:

निर्देश: दी गई सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Directions: Study the given information carefully and answer the questions below it.

आठ मित्र - A, B, C, D, E, F, G, और H एक आयताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोनों पर बैठे हैं और शेष प्रत्येक भुजा के बीच में बैठे हैं। वे सभी केंद्र की ओर मुखरित है लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो। उन्हें अलग-अलग ब्रांड की शर्ट पसंद हैं जैसे एरो, पीटर इंग्लैंड, पार्क एवेन्यू, जोडिएक, वैन हॉसन, पार्क्स, एलन सॉली और जॉन प्लेयर्स लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।

There are eight friends - A, B, C, D, E, F, G, and H sitting around a rectangular table in such a way that four of them are sittiing at the corners and rest are sitting at the middle of each sides. All of them are facing center but not necessarily in the same order. They like different branded shirts namely Arrow, Peter England, Park Avenue, Zodiac, Van Hausen, Parx, Allen Solly and John players but not necessarily in the same order.

A को एरो पसंद है और वह पार्क्स पसंद करने वाले का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है। जोडिएक पसंद करने वाला व्यक्ति B के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है और B को पीटर इंग्लैंड पसंद है। C को पार्क्स पसंद है और वह E के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। जॉन प्लेयर्स को पसंद करने वाला व्यक्ति और एरो को पसंद करने वाला व्यक्ति एक-दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी हैं। वैन हॉसन पसंद करने वाला व्यक्ति और जोडिएक पसंद करने वाले व्यक्ति एक-दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी हैं लेकिन वे दोनों न तो E और न ही C के पड़ोसी हैं। न तो E और न ही D जॉन प्लेयर्स पसंद करते हैं। जोडिएक पसंद करने वाले व्यक्ति और पार्क एवेन्यू पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच केवल F बैठता है। G, जॉन प्लेयर्स पसंद करने वाले व्यक्ति के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है।

A likes Arrow and is not an immediate neighbor of the one who likes Parx. The one who likes Zodiac sits on the immediate left of B, who likes Peter England. C likes Parx and sits third to the left of E. The one who likes John Players and the one who likes Arrow are immediate neighbors of each other. The one who likes Van Hausen and the one who likes Zodiac are immediate neighbors of each other but both of them are the neighbors of neither E nor C. Neither E nor D likes John Players. Only F sits between the one who likes Zodiac and the one who likes Park Avenue. G sits third to the left of the person who likes John Players.

 Who sits 3rd to the right of the person who likes Peter England? पीटर इंग्लैंड को पसंद करने वाले

  • The person who likes Van Hausen वैन हॉसन को पसंद करने वाला व्यक्ति

  • The person who likes Arrow ऐरो को पसंद करने वाला व्यक्ति

  • The person who likes John Players जॉन प्लेयर्स को पसंद करने वाला व्यक्ति

  • The person who likes Allen Solly एलन सोली को पसंद करने वाला व्यक्ति      

  • The person who likes Park Avenue पार्क एवेन्यू को पसंद करने वाला व्यक्ति

Question 9:

निर्देश: दी गई सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Directions: Study the given information carefully and answer the questions below it.

आठ मित्र - A, B, C, D, E, F, G, और H एक आयताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोनों पर बैठे हैं और शेष प्रत्येक भुजा के बीच में बैठे हैं। वे सभी केंद्र की ओर मुखरित है लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो। उन्हें अलग-अलग ब्रांड की शर्ट पसंद हैं जैसे एरो, पीटर इंग्लैंड, पार्क एवेन्यू, जोडिएक, वैन हॉसन, पार्क्स, एलन सॉली और जॉन प्लेयर्स लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।

There are eight friends - A, B, C, D, E, F, G, and H sitting around a rectangular table in such a way that four of them are sittiing at the corners and rest are sitting at the middle of each sides. All of them are facing center but not necessarily in the same order. They like different branded shirts namely Arrow, Peter England, Park Avenue, Zodiac, Van Hausen, Parx, Allen Solly and John players but not necessarily in the same order.

A को एरो पसंद है और वह पार्क्स पसंद करने वाले का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है। जोडिएक पसंद करने वाला व्यक्ति B के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है और B को पीटर इंग्लैंड पसंद है। C को पार्क्स पसंद है और वह E के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। जॉन प्लेयर्स को पसंद करने वाला व्यक्ति और एरो को पसंद करने वाला व्यक्ति एक-दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी हैं। वैन हॉसन पसंद करने वाला व्यक्ति और जोडिएक पसंद करने वाले व्यक्ति एक-दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी हैं लेकिन वे दोनों न तो E और न ही C के पड़ोसी हैं। न तो E और न ही D जॉन प्लेयर्स पसंद करते हैं। जोडिएक पसंद करने वाले व्यक्ति और पार्क एवेन्यू पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच केवल F बैठता है। G, जॉन प्लेयर्स पसंद करने वाले व्यक्ति के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है।

A likes Arrow and is not an immediate neighbor of the one who likes Parx. The one who likes Zodiac sits on the immediate left of B, who likes Peter England. C likes Parx and sits third to the left of E. The one who likes John Players and the one who likes Arrow are immediate neighbors of each other. The one who likes Van Hausen and the one who likes Zodiac are immediate neighbors of each other but both of them are the neighbors of neither E nor C. Neither E nor D likes John Players. Only F sits between the one who likes Zodiac and the one who likes Park Avenue. G sits third to the left of the person who likes John Players.

Who sits opposite to the person who likes John Players? जॉन प्लेयर्स को पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत कौन बैठा है?

  • F

  • E

  • D

  • B

  • G

Question 10:

निर्देश: दी गई सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Directions: Study the given information carefully and answer the questions below it.

आठ मित्र - A, B, C, D, E, F, G, और H एक आयताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोनों पर बैठे हैं और शेष प्रत्येक भुजा के बीच में बैठे हैं। वे सभी केंद्र की ओर मुखरित है लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो। उन्हें अलग-अलग ब्रांड की शर्ट पसंद हैं जैसे एरो, पीटर इंग्लैंड, पार्क एवेन्यू, जोडिएक, वैन हॉसन, पार्क्स, एलन सॉली और जॉन प्लेयर्स लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।

There are eight friends - A, B, C, D, E, F, G, and H sitting around a rectangular table in such a way that four of them are sittiing at the corners and rest are sitting at the middle of each sides. All of them are facing center but not necessarily in the same order. They like different branded shirts namely Arrow, Peter England, Park Avenue, Zodiac, Van Hausen, Parx, Allen Solly and John players but not necessarily in the same order.

A को एरो पसंद है और वह पार्क्स पसंद करने वाले का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है। जोडिएक पसंद करने वाला व्यक्ति B के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है और B को पीटर इंग्लैंड पसंद है। C को पार्क्स पसंद है और वह E के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। जॉन प्लेयर्स को पसंद करने वाला व्यक्ति और एरो को पसंद करने वाला व्यक्ति एक-दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी हैं। वैन हॉसन पसंद करने वाला व्यक्ति और जोडिएक पसंद करने वाले व्यक्ति एक-दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी हैं लेकिन वे दोनों न तो E और न ही C के पड़ोसी हैं। न तो E और न ही D जॉन प्लेयर्स पसंद करते हैं। जोडिएक पसंद करने वाले व्यक्ति और पार्क एवेन्यू पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच केवल F बैठता है। G, जॉन प्लेयर्स पसंद करने वाले व्यक्ति के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है।

A likes Arrow and is not an immediate neighbor of the one who likes Parx. The one who likes Zodiac sits on the immediate left of B, who likes Peter England. C likes Parx and sits third to the left of E. The one who likes John Players and the one who likes Arrow are immediate neighbors of each other. The one who likes Van Hausen and the one who likes Zodiac are immediate neighbors of each other but both of them are the neighbors of neither E nor C. Neither E nor D likes John Players. Only F sits between the one who likes Zodiac and the one who likes Park Avenue. G sits third to the left of the person who likes John Players.

How many persons sit between the person who likes Park Avenue and the person who likes Parx? पार्क एवेन्यू पसंद करने वाले व्यक्ति और पार्क्स पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • Three

  • More than three तीन से अधिक

  • One

  • Two

  • None

Scroll to Top
SSC GD 2026 Karma Batch Time Table. MP Teacher Vacancy Exam Date Out. Kyon Hain RRB Ki Hindi Alag ? Achi University / College Mein Admission Ke Liye Kaise Karen Taiyari ? Kya Karma Batch Milega Aapko Free?