IBPS RRB PO (30 June 2024)

Question 1:

निर्देश: नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।

Direction: Find the wrong term in the series given below.

39, 48, 60, 95, 172, 315

  • 172

  • 60

  • 48

  • 39

  • None of the given दिए गए में से कोई नहीं

Question 2:

A number had to be multiplied by 2.5 but by mistake it was divided by 2.5. Find the percentage error in the final result.

एक संख्या को 2.5 से गुणा किया जाना था लेकिन त्रुटिपूर्वक इसे 2.5 से विभाजित कर दिया जाता है। अंतिम परिणाम में प्रतिशत त्रुटि ज्ञात कीजिए।

  • 96%

  • 68%       

  • 84%

  • 90%

  • 72%

Question 3:

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मान क्या आएगा?

Direction: What approximate value will come in place of question mark (?) in the following question?

625.020.22 × 624.910.03 = ?

  • 1

  • 5

  • 625

  • 125

  • 25

Question 4: IBPS RRB PO (30 June 2024) 2

  • 40%

  • 25%

  • 20%

  • 35%

  • 45%

Question 5:

निर्देश: सात व्यक्ति डिम, फिम, जिम, निम, रिम, टिम और जिम एक कंपनी में अलग-अलग पद पर काम करते हैं। रैंक के बढ़ते क्रम में पदनाम एसोसिएट इंजीनियर (AE), सॉफ्टवेयर इंजीनियर (SE), प्रोजेक्ट मैनेजर (PM), एसोसिएट डायरेक्टर (AD), डायरेक्टर, वाइस-प्रेसिडेंट (VP) और सीईओ हैं, जहां एसोसिएट इंजीनियर सबसे कनिष्ठ पद है। और सीईओ सबसे वरिष्ठ पद है। उनमें से प्रत्येक के पास अलग-अलग लैपटॉप हैं, जैसे कि एप्पल, डेल, एचपी, आसुस, एसर, लेनोवो और सोनी लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।

Directions : Seven persons Dim, Fim, Jim, Nim, Rim, Tim and Zim work in a company at different designations. The designations in the increasing order of ranks are Associate Engineer( AE), Software Engineer(SE), Project Manager(PM), Associate Director(AD), Director, Vice-president(VP) and CEO where Associate Engineer is the juniormost position and CEO is the seniormost position. Each of them owns a different laptop viz., Apple, Dell, HP, Asus, Acer, Lenovo and Sony but not necessarily in the same order.

फ़िम, निम से कनिष्ठ और ज़िम से वरिष्ठ है तथा ज़िम के पास आसुस का लैपटॉप है। केवल तीन व्यक्ति जिम से वरिष्ठ हैं और जिम के पास एचपी का लैपटॉप है। डिम, जिम से निकटस्थ कनिष्ठ और टिम से निकटस्थ वरिष्ठ है तथा टिम के पास लेनोवो का लैपटॉप है। ज़िम कनिष्ठतम व्यक्ति नहीं है। सोनी के लैपटॉप वाला व्यक्ति, डेल के लैपटॉप वाले व्यक्ति से निकटस्थ कनिष्ठ है। रिम के पास एसर का लैपटॉप नहीं है।

Fim is junior to Nim and senior to Zim, who owns Asus laptop. Only three persons are senior to Jim, who owns HP laptop. Dim is immediately junior to Jim and immediately senior to Tim, who owns Lenovo laptop. Zim is not the juniormost person. The one who owns Sony laptop is immediately junior to the one who owns Dell Laptop. Rim does not own Acer laptop.

 Which of the following laptop is owned by Fim? निम्नलिखित में से कौन-सा लैपटॉप फिम के पास है?      

  • Sony       सोनी

  • Acer       एसर

  • Dell डेल

  • Apple एप्पल

  • Lenovo लेनोवो

Question 6:

निर्देश: छह व्यक्ति C1, C2, C3, C4, C5 और C6 एक पांच मंजिला इमारत में रहते हैं, जहां सबसे निचली मंजिल की संख्या मंजिल 1 है और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या मंजिल 5 है। प्रत्येक मंजिल में दो फ्लैट, फ्लैट P और फ्लैट Q हैं। फ्लैट P, फ्लैट Q के पश्चिम में है। इस इमारत में सभी सम संख्या वाली मंजिलें खाली हैं।

Directions: Six people C1, C2, C3, C4, C5 and C6 live in a five-storied building, where the ground floor is numbered as floor 1 and the topmost floor is numbered as floor 5. Each floor has two flats i.e., Flat P and Flat Q. Flat P is to the west of Flat Q. All the even-numbered floors are vacant in this building.

नोट : मंजिल 1 का फ्लैट P, मंजिल 2 के फ्लैट P के ठीक नीचे है और इसी तरह आगे भी।

Note: Flat P of floor 1 is immediately below Flat P of floor 2 and so on.

C4 मंजिल 3 के ऊपर एक मंजिल पर रहता है। C4 और C3 के बीच तीन मंजिलें हैं। C3 के मंजिल और C6 के मंजिल के बीच कोई नहीं रहता है, जहाँ C3 और C6 समान फ़्लैट में रहते हैं। C1 और C2 के बीच एक मंजिल है, जहां C1 और C2 अलग-अलग फ्लैटों में रहते हैं। C1 और C5 समान फ्लैट में रहते हैं, जहां कोई भी C5 के पश्चिम में नहीं रहता है।

C4 lives on a floor above Floor 3. There are three floors between C4 and C3. No one lives between C3's floor and C6's floor, where C3 and C6 live in the same flat. There is one floor between C1 and C2, where C1 and C2 live in different flats. C1 and C5 live in the same flat, where no one lives to the west of C5.

Find the odd one out. असंगत ज्ञात कीजिए?

  • C6 is related to Floor 2 C6 मंजिल 2 से संबंधित है 

  • C2 is related to Floor 4 C2 मंजिल 4 से संबंधित है

  • C4 is related to Floor 4 C4 मंजिल 4 से संबंधित है

  • C1 is related to Floor 2 C1 मंजिल 2 से संबंधित है

  • C3 is related to Floor 4 C3 मंजिल 4 से संबंधित है

Question 7:

निर्देश: नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।

Direction: Find the wrong term in the series given below.

105, 210, 70, 140, 56, 336

  • 210

  • 105

  • 56

  • 336

  • 140

Question 8:

निर्देश: सात सदस्यों M, O, P, R, S, W और Z वाले एक परिवार में तीन पीढ़ियाँ और तीन पुरुष हैं। किसी व्यक्ति के या तो माता-पिता दोनों जीवित हैं या दोनों में से कोई भी जीवित नहीं है। O, P की सिस्टर-इन-लॉ है और P, M की पुत्री है। Z, R का चाचा है और उसका विवाह O से हुआ है। W और O परिवार में एकमात्र सहोदर हैं। S, W का ससुर है और W, P का/की पति/पत्नी है।

Directions: In a family of seven members M, O, P, R, S, W and Z there are three generations and three males. Either both or none of the parents of a person are alive. O is sister-in-law of P, who is the daughter of M. Z is uncle of R and is married to O. W and O are the only siblings in the family. S is the father-in-law of W, who is the spouse of P.

Which of the following information is true regarding M?

M के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना सत्य है?

i) M is the wife of S. M, S की पत्नी है।

ii) W and O are the children of M. W और O, M की संतान हैं।

iii) M is the mother-in-law of W. M, W की सास है।

  • All are true सभी सत्य हैं

  • Only i and ii  केवल i और ii  

  • None is true कोई भी सत्य नहीं है

  • Only ii and iii केवल ii और iii

  • Only i and iii केवल i और iii

Question 9:

निर्देश: आठ व्यक्ति - J, K, L, M, N, O, P और Q फरवरी से मई महीने के मध्य में महीने के या तो 13वीं या 18वीं तिथि को फ्राँस गए। कोई भी दो व्यक्ति समान दिन को नहीं गए।

Directions: Eight persons - J, K, L, M, N, O, P and Q went to France either on the 13th or 18th of the months from February to May.No two persons went on the same day.

K उस महीने में गया, जिसमें 30 दिन हैं। K और Q के मध्य में दो व्यक्ति गए। J और N समान तिथि पर गए। P के बाद गए व्यक्तियों की संख्या, M के पहले गए व्यक्तियों की संख्या से एक अधिक थी। M और N विभिन्न महीनों में गए। O और Q समान महीने में गए। J और O के मध्य में एक व्यक्ति गया। L, P से पहले गया।

K went on the month which has 30 days. Two persons went between K and Q. J and N went on the same date. The number of persons who went after P was one more than the number of persons who went before M. M and N went on different months. O and Q went on the same month. One person went between J and O. L went before P.

How many persons went between P and Q? P और Q के मध्य में कितने व्यक्ति गए?

  • One

  • Three

  • Four

  • None

  • Two

Question 10:

In the following question is followed by two statements, 1 and 2. Read both the statements carefully and find which of the following statement/s is/are sufficient to answer the question.

निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन 1 और 2 दिए गए हैं। दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजिए कि निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं।

Suresh sold an item at the price of Rs 350. What is the discount percent offered by him?

सुरेश ने एक वस्तु को रु.350 की कीमत पर बेचा। उसके द्वारा प्रदान की जाने वाली छूट प्रतिशत कितनी है?

I. Cost price of the article is Rs 300. वस्तु का क्रय मूल्य रु.300 है।

II. Mark up percentage is 50 percent. मूल्य-वृद्धित प्रतिशत 50 प्रतिशत है।

  • if the question can be answered by using either of the statement alone. यदि दोनों में से अकेले किसी एक कथन का प्रयोग करके प्रश्न का उत्तर दिया जा सकता है।

  • if the question can be answered by using the statement I alone but not by using the statement II alone. यदि अकेले कथन I का प्रयोग करके प्रश्न का उत्तर दिया जा सकता है लेकिन अकेले कथन II का प्रयोग करके नहीं दिया जा सकता है।    

  • if the questions can't be answered even by using both the statements together. यदि एक साथ दोनों कथनों का प्रयोग करके भी प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जा सकता है।

  • if the question can be answered by using both of the statements together but not by either of the statement alone. यदि एक साथ दोनों कथनों का प्रयोग करके प्रश्न का उत्तर दिया जा सकता है, लेकिन दोनों में से अकेले किसी एक कथन का प्रयोग करके से नहीं दिया जा सकता है।

  • if the question can be answered by using the statement II alone but not by using the statement I alone. यदि अकेले कथन II का प्रयोग करके प्रश्न का उत्तर दिया जा सकता है लेकिन अकेले कथन I का प्रयोग करके नहीं दिया जा सकता है।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.