IBPS RRB OS-1 Paid Test 2
Question 1:
How many digits in the number “76498381” gets repeated if the digits which are less than 5 is added by 1 and the digits which are more than 5 is subtracted by 1?
"76498381" संख्या में कितने अंक पुनरावृत होते हैं यदि 5 से कम वाले अंकों में 1 जोड़ा जाता हैं और 5 से अधिक वाले अंकों से 1 घटाया जाता है?
Question 2:
Question 3:
Ramesh went to market and bought 2.8 kg fresh tomato. The ratio of water is to pulp was 5:2. When he was returning from market, he met with an accident so some of tomatoes were crushed. Then some water get wasted. Now the ratio of water is to pulp is 3:4. What is the total amount of crushed tomatoes.
रमेश बाजार जाता है तथा 2.8 किलो ताजे टमाटर खरीद लेता है। पानी से गूदे का अनुपात 5:2 है। जब वह बाजार से लौट रहा था तो उसके साथ एक दुर्घटना घटित हुई जिसमें कुछ टमाटर कुचल गए। तो कुछ पानी निकल गया गया। अब पानी से गूदे का अनुपात 3:4 है। तो बचे हुए टमाटरों (क्रश्ड टमाटर) का कुल वज़न ज्ञात करें।
Question 4:
Question 5:
Directions : Study the following information carefully and answer the below questions.
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी सावधानी से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।
Point P is 5 m south of Point Q. Point R is 4 m east of Point Q. Point S is 3 m north of Point R. Point S is 2 m west of Point T. Point U is 4 m south of Point T. Point V is 3 m west of Point U. Point W is 2 m south of Point V. Point W is 3m west and Point Y is 2 m south of Point X.
बिन्दु P, बिन्दु Q के 5 मीटर दक्षिण में है। बिन्दु R, बिन्दु Q के 4 मीटर पूर्व में है। बिन्दु S, बिन्दु R के 3 मीटर उत्तर में है। बिन्दु S, बिन्दु T के 2 मीटर पश्चिम में है। बिन्दु U, बिन्दु T के 4 मीटर दक्षिण में है। बिन्दु V, बिन्दु U के 3 मीटर पश्चिम में है। बिन्दु W, बिन्दु V के 2 मीटर दक्षिण में है। बिन्दु W, बिन्दु X के 3 मीटर पश्चिम में है और बिन्दु Y, बिन्दु X के 2 मीटर दक्षिण में है।
What is the shortest distance between P and S?
P और S के बीच सबसे छोटी दूरी क्या है?
Question 6:
A & B working alone 9 hours a day can complete a job in 14 days and 12 days respectively. In how many would they finish the job if they work together 6 hours per day?
A और B किसी निश्चित कार्य को प्रतिदिन 9 घंटे कार्य करते हुए क्रमश: 14 दिनों और 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि वे प्रतिदिन साथ मिलकर 6 घंटे कार्य करें तो उसी कार्य को कितने दिनों में पूर्ण करेंगे?
Question 7:
Question 8:
Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।
Eight persons S, T, U, V, W, X, Y, and Z are sitting around a square table and all of them are facing center of the table. Each of them like different sports viz., Chess, Cricket, Volleyball, Basketball, Swimming, Football, Kabaddi, and Tennis but not necessary in the same order. Four of them are sitting in middle of the four sides and four of them are sitting in four corners of the table.
S is an immediate neighbor of the one who likes Tennis and the one who likes Cricket. U sits third to the right of Z. The one who likes Volleyball and the one who likes Basketball is sitting diagonally opposite to each other. There are two persons sitting between S and Y. S is an immediate neighbor of Z. W is not an immediate neighbor of both T and X. X sits fourth to the left of V. U does not like Chess. X does not like Tennis and Volleyball. S does not sit in the middle of the sides. W does not like Cricket and Tennis. The one who likes Swimming and the one who likes Basketball are immediate neighbors. Z sits second to the left of W, who likes Kabaddi. U does not like Basketball. T does not like cricket.
आठ व्यक्ति S, T, U, V, W, X, Y, और Z एक वर्गाकार टेबल के गिर्द बैठे हैं और उनमें से सभी टेबल के केंद्र की ओर मुख किए हैं। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग खेल जैसे शतरंज, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, तैराकी, फुटबॉल, कबड्डी और टेनिस पसंद करते है लेकिन जरूरी नहीं उसी क्रम में। उनमें से चार, टेबल के चार सिरों के बीच में बैठे हैं और उनमें से चार टेबल के चार कोनों में बैठे हैं।
S, टेनिस पसंद करने वाले व्यक्ति और क्रिकेट पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है। U, Z के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है। वह जो वॉलीबॉल पसंद करता है और जो बास्केटबॉल पसंद करता है वह एक-दूसरे के विपरीत तिरछे बैठे हैं। S और Y के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। S, Z का निकटतम पड़ोसी है। W, T और X दोनों का निकटतम पड़ोसी नहीं है। X, V के बाईं ओर चौथे स्थान पर बैठता है। U शतरंज पसंद नहीं करता है। X, टेनिस और वॉलीबॉल पसंद नहीं करता है। S, सिरों के बीच में नहीं बैठता है। W, क्रिकेट और टेनिस पसंद नहीं करता है। जो तैराकी पसंद करता है और जो बास्केट बॉल पसंद करता है वे निकटतम पड़ोसी हैं। Z, W के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है, जो कबड्डी पसंद करता है। U, बास्केटबॉल पसंद नहीं करता है। T, क्रिकेट पसंद नहीं करता है।
Which sports like the one who sits second to the right of X?
X के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठने वाला व्यक्ति कौन सा खेल पसंद करता है?
Question 9:
Question 10:
Direction : What Approximate value should come in place of question mark (?) in the following questions?
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मान क्या होना चाहिए?
102.991% of 6400.971 – 3/7 % of 6299.98 + 12.012 =?