IBPS RRB OS-1 Paid Test 2

Question 1:

In a Hockey Championship 231 matches were played. Every team played one match with each other team. How many teams participated in the Championship?

हॉकी चैम्पियनशिप में 231 मैच खेले गए थे। प्रत्येक टीम ने दूसरे की टीम के साथ एक मैच खेला। चैंपियनशिप में कितने टीमों ने भाग लिया?

  • 41

  • 21

  • 22

  • 42

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

Question 2:

Directions : Study the following information carefully and answer the below questions.

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी सावधानी से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।

Point P is 5 m south of Point Q. Point R is 4 m east of Point Q. Point S is 3 m north of Point R. Point S is 2 m west of Point T. Point U is 4 m south of Point T. Point V is 3 m west of Point U. Point W is 2 m south of Point V. Point W is 3m west and Point Y is 2 m south of Point X. 

बिन्दु P, बिन्दु Q के 5 मीटर दक्षिण में है। बिन्दु R, बिन्दु Q के 4 मीटर पूर्व में है। बिन्दु S, बिन्दु R के 3 मीटर उत्तर में है। बिन्दु S, बिन्दु T के 2 मीटर पश्चिम में है। बिन्दु U, बिन्दु T के 4 मीटर दक्षिण में है। बिन्दु V, बिन्दु U के 3 मीटर पश्चिम में है। बिन्दु W, बिन्दु V के 2 मीटर दक्षिण में है। बिन्दु W, बिन्दु X के 3 मीटर पश्चिम में है और बिन्दु Y, बिन्दु X के 2 मीटर दक्षिण में है।

What is the shortest distance between P and S?

P और S के बीच सबसे छोटी दूरी क्या है?

  • 6 m

  • 8 m

  • 3√6 m    

  • 4√5  m

  • 5√5 m

Question 3: IBPS RRB OS-1 Paid Test 2 3IBPS RRB OS-1 Paid Test 2 4

  • A×H##

  • A#H×#                 

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • ##H×A

  • %#^$W

Question 4:

Direction : What will come in the place of question mark (?) in the following number series?

निर्देश : निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या होगा?

40, 40, 20, 60, 15, ?

  • None of these

  • 65

  • 75

  • 87   

  • 82.5   

Question 5: IBPS RRB OS-1 Paid Test 2 5

  • a

  • d

  • e

  • b

  • c

Question 6:

Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।

Eight persons S, T, U, V, W, X, Y, and Z are sitting around a square table and all of them are facing center of the table. Each of them like different sports viz., Chess, Cricket, Volleyball, Basketball, Swimming, Football, Kabaddi, and Tennis but not necessary in the same order. Four of them are sitting in middle of the four sides and four of them are sitting in four corners of the table.      

S is an immediate neighbor of the one who likes Tennis and the one who likes Cricket. U sits third to the right of Z. The one who likes Volleyball and the one who likes Basketball is sitting diagonally opposite to each other. There are two persons sitting between S and Y. S is an immediate neighbor of Z. W is not an immediate neighbor of both T and X. X sits fourth to the left of V. U does not like Chess. X does not like Tennis and Volleyball. S does not sit in the middle of the sides. W does not like Cricket and Tennis. The one who likes Swimming and the one who likes Basketball are immediate neighbors. Z sits second to the left of W, who likes Kabaddi. U does not like Basketball. T does not like cricket.

आठ व्यक्ति S, T, U, V, W, X, Y, और Z एक वर्गाकार टेबल के गिर्द बैठे हैं और उनमें से सभी टेबल के केंद्र की ओर मुख किए हैं। उनमें से प्रत्येक        अलग-अलग खेल जैसे शतरंज, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, तैराकी, फुटबॉल, कबड्डी और टेनिस पसंद करते है लेकिन जरूरी नहीं उसी क्रम में। उनमें से चार, टेबल के चार सिरों के बीच में बैठे हैं और उनमें से चार टेबल के चार कोनों में बैठे हैं।

S, टेनिस पसंद करने वाले व्यक्ति और क्रिकेट पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है। U, Z के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है। वह जो वॉलीबॉल पसंद करता है और जो बास्केटबॉल पसंद करता है वह एक-दूसरे के विपरीत तिरछे बैठे हैं। S और Y के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। S, Z का निकटतम पड़ोसी है। W, T और X दोनों का निकटतम पड़ोसी नहीं है। X, V के बाईं ओर चौथे स्थान पर बैठता है। U शतरंज पसंद नहीं करता है। X, टेनिस और वॉलीबॉल पसंद नहीं करता है। S, सिरों के बीच में नहीं बैठता है। W, क्रिकेट और टेनिस पसंद नहीं करता है। जो तैराकी पसंद करता है और जो बास्केट बॉल पसंद करता है वे निकटतम पड़ोसी हैं। Z, W के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है, जो कबड्डी पसंद करता है। U, बास्केटबॉल पसंद नहीं करता है। T, क्रिकेट पसंद नहीं करता है।

What is the position of T with respect to V?

V के संबंध में T की स्थिति क्या है?

  • None of these / इनमे से कोई नहीं

  • Fourth to the right / दाईं ओर चौथा

  • Fourth to the left / बाईं ओर चौथा

  • Third to the left / बाईं ओर तीसरा

  • Third to the right / दाईं ओर तीसरा

Question 7: IBPS RRB OS-1 Paid Test 2 7IBPS RRB OS-1 Paid Test 2 8

  • 22.5%

  • 33.5%                   

  • 45.5%      

  • 41.5%

  • 74.5%        

Question 8: IBPS RRB OS-1 Paid Test 2 10IBPS RRB OS-1 Paid Test 2 11

  • 10.5%        

  • 11.6%

  • 14.4%

  • 12.3%        

  • 17.2%

Question 9: IBPS RRB OS-1 Paid Test 2 13

  • b

  • a

  • c

  • d

  • e

Question 10:

Direction : What will come in the place of question mark (?) in the following number series?

निर्देश : निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या होगा?

40, 40, 20, 60, 15, ?

  • 82.5   

  • None of these

  • 87   

  • 75

  • 65

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.