IBPS RRB OS-1 Paid Test 10

Question 1: IBPS RRB OS-1 Paid Test 10 1

  • 46

  • 56

  • 52

  • 48

  • 54

Question 2:

For a tour, from 20 members team of RCB only 75% are selected and from 30 members team of MI only 40% are selected. Then, the players selected from RCB are what percent of the players selected from MI?

एक दौरे के लिए आरसीबी की 20 सदस्यों की टीम में से केवल 75% का चयन किया जाता है और एमआई की 30 सदस्यों की टीम में से केवल 40% का चयन किया जाता है। तो, आरसीबी से चयन किए गए खिलाड़ी, एमआई से चयन किए गए खिलाड़ियों का कितना प्रतिशत है?

  • 130%

  • 135%

  • 125%         

  • 145%

  • 140%

Question 3:

Directions: Eight people are seated around a square table facing towards the centre such that one person is seated on each edge and each corner. Each of them likes a different fruit. S who likes banana is seated second to the left of P. P is seated at one of the corners. Two people are seated between U and P. T is seated to the immediate left of U. The person seated opposite to T likes apple. The person seated third to the left of T likes grapes. Q is seated second to the right of the person who likes grapes. The person who likes Mango is seated second to the right of Q. R is seated opposite to the person who likes mango. The person who likes peach is seated second to the left of the person who likes orange. V is seated to the immediate left of the person who likes Guava. W likes strawberry.

निर्देश: आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुखरित होकर इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक भुजा और प्रत्येक कोने पर एक व्यक्ति बैठा है। उनमें से प्रत्येक को एक अलग फल पसंद है। S जिसे केला पसंद है वह P के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। P किसी एक कोने पर बैठा है। U और P के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। T, U के निकटस्थ बायें बैठा है। T के विपरीत बैठा व्यक्ति सेब पसंद करता है। T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति अंगूर पसंद करता है। Q, अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। आम पसंद करने वाला व्यक्ति, Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। R, आम पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है। आडू पसंद करने वाला व्यक्ति, संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। V, अमरूद पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटस्थ बायें बैठा है। W को स्ट्रॉबेरी पसंद है।

Who is seated third to the left of W?

W के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?

  • V

  • T

  • S

  • Q

  • R

Question 4:

Direction: Find the next term in the series.

निर्देश: श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।

38, 52, 94, 164, 262, ?

  • 378

  • 402

  • 408

  • 388

  • 392

Question 5:

An article is sold at 20% percent profit. If it was sold at Rs 330, there would have been a percentage loss of 25%. At what profit was it actually sold at?

 एक वस्तु को 20% के लाभ पर बेचा जाता है। यदि इसको 330 रुपये में बेचा जाता तो 25% की हानि होती है। वास्तव में यह कितने लाभ पर बेचा गया था?

  • Rs 96         

  • Rs 88

  • Rs 90

  • Rs 84         

  • Rs 92

Question 6:

Directions: Five persons will travel to different countries on five days of the week from Sunday to Thursday. No two persons will travel on the same day. L will travel immediately after the one who will travel to Indonesia. One person will travel in between the one who will travel to Vietnam and L. J will not travel to Indonesia. L will travel before Tuesday but not to Taiwan. M will travel immediately before the one who will travel to Taiwan. K will travel before N. The one who will travel to Cambodia will travel before the one who will travel to Philippines. N will not travel to Taiwan.

निर्देश: पाँच व्यक्ति रविवार से गुरुवार तक सप्ताह के पाँच दिनों में विभिन्न देशों की यात्रा करेंगे। कोई भी दो व्यक्ति समान दिन यात्रा नहीं करेंगे। L इंडोनेशिया की यात्रा करने वाले व्यक्ति के ठीक बाद यात्रा करेगा। वियतनाम की यात्रा करने वाले व्यक्ति और L के बीच में एक व्यक्ति यात्रा करेगा। J इंडोनेशिया की यात्रा नहीं करेगा। L मंगलवार से पहले यात्रा करेगा लेकिन ताइवान की यात्रा नहीं करेगा। M, ताइवान की यात्रा करने वाले व्यक्ति के ठीक पहले यात्रा करेगा। K, N से पहले यात्रा करेगा। कंबोडिया की यात्रा करने वाला व्यक्ति, फिलीपींस की यात्रा करने वाले व्यक्ति से पहले यात्रा करेगा। N ताइवान की यात्रा नहीं करेगा।

Who will travel to Philippines?

 फिलीपींस की यात्रा कौन करेगा?

  • K

  • M

  • J

  • L

  • N

Question 7:

A shopkeeper mixes two varieties of rice worth Rs.50/kg and Rs.90/kg to form a mixture of 728 kg. If the cost of mixture is Rs.75, then what is the quantity of rice worth Rs.50/kg in the mixture?

 एक दुकानदार 728 किलोग्राम का एक मिश्रण बनाने के लिए 50 रुपये/किलोग्राम और 90 रुपये/किलोग्राम चावल की दो किस्मों को मिलाता है। यदि मिश्रण का क्रय मूल्य 75 रुपये है, तो मिश्रण में 50 रुपये/किलोग्राम चावल की मात्रा कितनी है?

  • 228 kg

  • 267 kg

  • 273 kg                 

  • 291 kg

  • 252 kg

Question 8:

In the following question, two statements numbered I and II are given. On solving them, we get quantities I and II, respectively. Solve for both the quantities and choose the correct option.

 निम्नलिखित प्रश्न में दो मात्राएँ संख्यांकित I और II दिए गए हैं। इन्हें हल करने पर हमें क्रमशः मात्राएँ I और II प्राप्त होती हैं। दोनों मात्राओं को हल कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए।

Quantity I: 64

Quantity II: The respective ratio of values of P, Q and R is 3: 8: 11. If R is 64 more than P, then what is the value of Q?

मात्रा II: P, Q और R के मानों का संबंधित अनुपात 3: 8: 11 है। यदि R, P से 64 अधिक है, तो Q का मान कितना है?

  • Quantity I ≥ Quantity II

  • Quantity I > Quantity II

  • Quantity I ≤ Quantity II

  • Quantity I = Quantity II

  • Quantity I < Quantity II                 

Question 9: IBPS RRB OS-1 Paid Test 10 5

  • 4

  • -11

  • 13

  • 7

  • 28

Question 10: IBPS RRB OS-1 Paid Test 10 7

  • 207

  • 161

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 184

  • 299

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.