IBPS RRB OS-1 Paid Test 10

Question 1:

Alok and Ram start a business with investments of Rs.6400 and Rs.9600 respectively. After 4 months from the start of the business, Ram quits and re-joins the business with the same investment 4 months before the end of the year. Find the ratio of the profit shares of Alok and Ram respectively in the total annual profit.

आलोक और राम क्रमशः रु.6400 और रु.9600 के निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू करते हैं। व्यवसाय शुरू होने के 4 महीनों के बाद राम व्यवसाय छोड़ देता है और वर्ष के अंत से 4 महीने पहले समान निवेश के साथ पुनः व्यवसाय में शामिल हो जाता है। कुल वार्षिक लाभ में से क्रमशः आलोक और राम के लाभांशों का अनुपात ज्ञात कीजिए।

  • 4:5    

  • 2:3    

  • 3:2

  • 1:1

  • 4:3

Question 2:

Direction: Find the next term in the series.

निर्देश: श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।

10, 40, 200, 1200, 8400, ?

  • 67130

  • 67260

  • 67080

  • 67200

  • 67140

Question 3:

Directions: Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश: दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Eight persons - A, B, C, D, E, F, G and H are sitting horizontally on eight different chairs from left to right facing either north or south but not in the same order.

Two persons are sitting between F and H and both faces southwards. B is sitting at an extreme end and F is sitting immediate right of B. C is sitting second to the right of G who does not sit immediate next to H. A is sitting third to the right of C. Immediate neighbours of C faces same direction as C who faces opposite of the direction of A. D is sitting to the left of E.

आठ व्यक्ति - A, B, C, D, E, F, G और H आठ अलग-अलग कुर्सियों पर क्षैतिज रूप से बाईं ओर से दाईं ओर या तो उत्तर या दक्षिण की ओर मुखरित होकर बैठे हैं लेकिन समान क्रम में नहीं बैठे हैं।

F और H के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं तथा दोनों दक्षिण की ओर मुखरित हैं। B चरम छोर पर बैठा है और F, B के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। C, G के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और G, H के ठीक आगे नहीं बैठा है। A, C के दाईं ओर तीसरे

स्थान पर बैठा है। C का निकटस्थ पड़ोसी, C के समान दिशा की ओर मुखरित है और C, A के विपरीत दिशा

How many persons are sitting between B and C?

B और C के बीच में कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • Three

  • Two

  • One

  • None of the above. / उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • Four

Question 4:

Directions: Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश: दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Eight persons - A, B, C, D, E, F, G and H are sitting horizontally on eight different chairs from left to right facing either north or south but not in the same order.

Two persons are sitting between F and H and both faces southwards. B is sitting at an extreme end and F is sitting immediate right of B. C is sitting second to the right of G who does not sit immediate next to H. A is sitting third to the right of C. Immediate neighbours of C faces same direction as C who faces opposite of the direction of A. D is sitting to the left of E.

आठ व्यक्ति - A, B, C, D, E, F, G और H आठ अलग-अलग कुर्सियों पर क्षैतिज रूप से बाईं ओर से दाईं ओर या तो उत्तर या दक्षिण की ओर मुखरित होकर बैठे हैं लेकिन समान क्रम में नहीं बैठे हैं।

F और H के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं तथा दोनों दक्षिण की ओर मुखरित हैं। B चरम छोर पर बैठा है और F, B के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। C, G के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और G, H के ठीक आगे नहीं बैठा है। A, C के दाईं ओर तीसरे

स्थान पर बैठा है। C का निकटस्थ पड़ोसी, C के समान दिशा की ओर मुखरित है और C, A के विपरीत दिशा

Who is sitting exactly between A and D?

A और D के ठीक बीच में कौन बैठा है?

  • H

  • G

  • C

  • B

  • E

Question 5:

Average number of admission in a year in 5 IIT colleges Such as Delhi, Madras, Bombay, Roorkee and Kanpur is 740. Find the number of admission in Roorkee, if total 1645 students taken admission in Delhi and Bombay combined and the average number of admission in Madras and Kanpur is 695.

दिल्ली, मद्रास, बॉम्बे, रुड़की और कानपुर जैसे 5 IIT कॉलेजों में समान वर्ष में प्रवेश का औसत संख्या 740 है। यदि संयुक्त रूप से दिल्ली और बॉम्बे में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1645 है तथा मद्रास में और कानपुर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का औसत संख्या 695 है, तो रुड़की में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात करें।

  • 672

  • 565

  • 665

  • 776

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

Question 6:

Direction: Find the next term in the series.

निर्देश: श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।

294, 330, 394, 494, 638, ?

  • 827

  • 855

  • 846

  • 834

  • 719

Question 7: IBPS RRB OS-1 Paid Test 10 2

  • 65

  • 75

  • 85

  • 80

  • 100

Question 8:

In the question relationship between different elements is shown in the statements. The statement is followed by two conclusions. Choose the correct option.

प्रश्न में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध को कथनों में दर्शाया गया है। कथन का अनुसरण दो निष्कर्ष करते हैं। सही विकल्प का चयन कीजिए।

Statement: nn ≤ yy; qq = zz ≥ rr; rr > nn = oo

Conclusions: I. nn < qq                   II. zz ≤ yy

  • Both I and II followI और II दोनों अनुसरण करते हैं

  • Only II follow केवल II अनुसरण करता है

  • Neither I nor II follow न तो I और न ही II अनुसरण करता है

  • Either I or II follow  या तो I या II अनुसरण करता है

  • Only I follow  केवल I अनुसरण करता है    

Question 9:

Average number of admission in a year in 5 IIT colleges Such as Delhi, Madras, Bombay, Roorkee and Kanpur is 740. Find the number of admission in Roorkee, if total 1645 students taken admission in Delhi and Bombay combined and the average number of admission in Madras and Kanpur is 695.

दिल्ली, मद्रास, बॉम्बे, रुड़की और कानपुर जैसे 5 IIT कॉलेजों में समान वर्ष में प्रवेश का औसत संख्या 740 है। यदि संयुक्त रूप से दिल्ली और बॉम्बे में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1645 है तथा मद्रास में और कानपुर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का औसत संख्या 695 है, तो रुड़की में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात करें।

  • 776

  • 672

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 665

  • 565

Question 10: IBPS RRB OS-1 Paid Test 10 2

  • 85

  • 75

  • 65

  • 100

  • 80

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.