IBPS RRB OS-1 Paid Test 10

Question 1:

Directions: Six people, A, B, C, D, E, and F were born in different consecutive months starting from January. The people were born in 1992. Everyone is married to a different person viz. P, Q, R, S, T, and U, not necessarily in the similar order. Only two people were born between D and C. A, who is not the spouse of R, is older than E. Only two people were born between T's spouse and F, who was born immediately after B. R's spouse was born in either May or June. U's spouse was not born in a month having 30 days. C, who was born in a month having 31 days, is the spouse of P. Q is not the spouse of either A or F. The sum of the number of days of the months in which B and F were born is sixty.

निर्देश: छह व्यक्तियों A, B, C, D, E और F का जन्म जनवरी से शुरू होकर अलग-अलग क्रमागत महीनों में हुआ था। इन व्यक्तियों का जन्म वर्ष 1992 में हुआ था। प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग व्यक्तियों अर्थात P, Q, R, S, T, और U में से किसी एक व्यक्ति से विवाहित है लेकिन आवश्यक नहीं कि यह समान क्रम में हों। D और C के बीच में केवल दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था। A, R का/की जीवनसाथी नहीं है तथा A, E से आयु में बड़ा/बड़ी है। T के/की जीवनसाथी और F के बीच में केवल दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था तथा F का जन्म, B के जन्म के ठीक बाद हुआ था। R के/की जीवनसाथी का जन्म या तो मई या जून में हुआ था। U के/की जीवनसाथी का जन्म 30 दिनों वाले महीने में नहीं हुआ था। C का जन्म 31 दिनों वाले महीने में हुआ था तथा C, P का/की जीवनसाथी है। Q न तो A और न ही F का/की जीवनसाथी है। B और F के जन्म के महीनों के दिनों की संख्या का योगफल साठ है।

Select the correct pair.

 सही युग्म का चयन कीजिए।

  • D - S

  • B - U

  • Both A and E

  • E – T

  • F - R

Question 2:

In the question below, a statement is followed by two conclusions based on the statement. Study the conclusions and select the correct option as the answer.

नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन के बाद कथन पर आधारित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और उत्तर के रूप में सही विकल्प का चयन कीजिए।

 Statement: T < B = Q > J = V; U ≥ X = Q

Conclusion I. T < J                II. U ≥ B

  • Neither I nor II follows न तो I और न ही II अनुसरण करता है

  • Only I follows   केवल I अनुसरण करता है     

  • Only II follows केवल II अनुसरण करता है

  • Either I or II follows  या तो I या II अनुसरण करता है

  • Both I and II follow I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Question 3: IBPS RRB OS-1 Paid Test 10 2

  • Rs 2100

  • Rs 2460

  • Rs 1980

  • Rs 1450

  • Rs 1200

Question 4:

Directions: Study the information carefully and answer the following questions.

निर्देश: सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

There are three floors in a building. Each floor has three flats i.e., Flat P, Flat Q, and Flat R. Flat P is the west of Flat Q and Flat Q is to the west of Flat R. Not more than three people are living on each floor. Flat P is Floor 2 is immediately above flat P of floor 1 and so on.

C lives on the odd numbered floor. No one lives to the west of C. There is only one floor between C and I. G lives to the east of I. D lives immediately above G. D and G live in the same flat. A lives immediately below C's flat. E lives to the west of B. E and B live on an odd numbered floor. F lives to the west of I's flat. H lives to the east of A's flat.

एक इमारत में तीन मंजिल हैं। प्रत्येक मंजिल पर तीन फ्लैट अर्थात फ्लैट P, फ्लैट Q और फ्लैट R हैं। फ्लैट P, फ्लैट Q के पश्चिम में है और फ्लैट Q, फ्लैट R के पश्चिम में है। प्रत्येक मंजिल पर तीन से अधिक व्यक्ति नहीं रहते हैं। मंजिल 2 का फ्लैट P, मंजिल 1 के फ्लैट P के ठीक ऊपर स्थित है और यह क्रम इसी प्रकार आगे भी है।

C विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। C के पश्चिम में कोई भी व्यक्ति नहीं रहता है। C और I के बीच में केवल एक मंजिल है। G, I के पूर्व में रहता है। D, G के ठीक ऊपर रहता है। D और G समान फ्लैट में रहते हैं। A, C के फ्लैट के ठीक नीचे रहता है। E, B के पश्चिम में रहता है। E और B एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहते हैं। F, I के फ्लैट के पश्चिम में रहता है। H, A के फ्लैट के पूर्व में रहता है।

 Find the odd one out.

असंगत ज्ञात कीजिए।

  • C is related to I  C, I से संबंधित है

  • F is related to C F, C से संबंधित है

  • G is related to B  G, B से संबंधित है    

  • E is related to F E, F से संबंधित है

  • A is related to F A, F से संबंधित है

Question 5:

Two statements numbered I and II are given below. You have to decide whether the data provided in the statements are sufficient to answer the question.

नीचे दो कथन संख्यांकित I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।

Five friends - A, B, C, D and E are studying in a college and all of them are sitting on a horizontal bench facing north direction. Who is sitting at the extreme right corner?

पांच मित्र - A, B, C, D और E एक कॉलेज में पढ़ते हैं और वे सभी एक क्षैतिज बेंच पर उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं। चरम दायें कोने पर कौन बैठा है?

Statement I: Two friends are sitting between B and D. A is immediate right to D who does not sit at any of the extreme ends.

कथन I: B और D के बीच में दो मित्र बैठे हैं। A, D के निकटस्थ दायें बैठा है और D किसी भी चरम अंत पर नहीं बैठा है।

Statement II: E is sitting immediate left to C.

कथन II: E, C के निकटस्थ बायें बैठा है।

  • If the data given in both statements I and II together are not sufficient to answer the question. यदि दोनों कथनों I और II में उपलब्ध सूचना संयुक्त रूप से प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है

  • If the data in statement I alone are sufficient to answer the question, while the data in statement II alone are not sufficient to answer the question.  यदि अकेले कथन I में उपलब्ध सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन II में उपलब्ध सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है 

  • If the data in both statements I and II together are necessary to answer the question. यदि दोनों कथनों I और II में उपलब्ध सूचना संयुक्त रूप से प्रश्न के उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं

  • If the data in statement II alone are sufficient to answer the question, while the data in statement I alone are not sufficient to answer the question.  यदि अकेले कथन II में उपलब्ध सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन I में उपलब्ध सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है

  • If the data either in statement I alone or in statement II alone are sufficient to answer the question. यदि या तो अकेले कथन I या अकेले कथन II में उपलब्ध सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है

Question 6: IBPS RRB OS-1 Paid Test 10 4

  • 8

  • 12

  • 10

  • 6

  • 14

Question 7: IBPS RRB OS-1 Paid Test 10 6

  • 10% less

  • 33.3% less

  • 40% more

  • 12.5% more        

  • 25% more

Question 8:

An article is sold at 20% percent profit. If it was sold at Rs 330, there would have been a percentage loss of 25%. At what profit was it actually sold at?

 एक वस्तु को 20% के लाभ पर बेचा जाता है। यदि इसको 330 रुपये में बेचा जाता तो 25% की हानि होती है। वास्तव में यह कितने लाभ पर बेचा गया था?

  • Rs 92

  • Rs 88

  • Rs 84         

  • Rs 90

  • Rs 96         

Question 9:

Directions: Five persons will travel to different countries on five days of the week from Sunday to Thursday. No two persons will travel on the same day. L will travel immediately after the one who will travel to Indonesia. One person will travel in between the one who will travel to Vietnam and L. J will not travel to Indonesia. L will travel before Tuesday but not to Taiwan. M will travel immediately before the one who will travel to Taiwan. K will travel before N. The one who will travel to Cambodia will travel before the one who will travel to Philippines. N will not travel to Taiwan.

निर्देश: पाँच व्यक्ति रविवार से गुरुवार तक सप्ताह के पाँच दिनों में विभिन्न देशों की यात्रा करेंगे। कोई भी दो व्यक्ति समान दिन यात्रा नहीं करेंगे। L इंडोनेशिया की यात्रा करने वाले व्यक्ति के ठीक बाद यात्रा करेगा। वियतनाम की यात्रा करने वाले व्यक्ति और L के बीच में एक व्यक्ति यात्रा करेगा। J इंडोनेशिया की यात्रा नहीं करेगा। L मंगलवार से पहले यात्रा करेगा लेकिन ताइवान की यात्रा नहीं करेगा। M, ताइवान की यात्रा करने वाले व्यक्ति के ठीक पहले यात्रा करेगा। K, N से पहले यात्रा करेगा। कंबोडिया की यात्रा करने वाला व्यक्ति, फिलीपींस की यात्रा करने वाले व्यक्ति से पहले यात्रा करेगा। N ताइवान की यात्रा नहीं करेगा।

How many persons will travel in between the one who will travel to Cambodia and K?

 कंबोडिया की यात्रा करने वाले व्यक्ति और K के बीच कितने व्यक्ति यात्रा करेंगे?

  • K himself will travel to Cambodia / K, खुद कंबोडिया की यात्रा करेंगे

  • One

  • Three

  • None

  • Two

Question 10:

Directions: Eight people are seated around a square table facing towards the centre such that one person is seated on each edge and each corner. Each of them likes a different fruit. S who likes banana is seated second to the left of P. P is seated at one of the corners. Two people are seated between U and P. T is seated to the immediate left of U. The person seated opposite to T likes apple. The person seated third to the left of T likes grapes. Q is seated second to the right of the person who likes grapes. The person who likes Mango is seated second to the right of Q. R is seated opposite to the person who likes mango. The person who likes peach is seated second to the left of the person who likes orange. V is seated to the immediate left of the person who likes Guava. W likes strawberry.

निर्देश: आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुखरित होकर इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक भुजा और प्रत्येक कोने पर एक व्यक्ति बैठा है। उनमें से प्रत्येक को एक अलग फल पसंद है। S जिसे केला पसंद है वह P के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। P किसी एक कोने पर बैठा है। U और P के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। T, U के निकटस्थ बायें बैठा है। T के विपरीत बैठा व्यक्ति सेब पसंद करता है। T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति अंगूर पसंद करता है। Q, अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। आम पसंद करने वाला व्यक्ति, Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। R, आम पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है। आडू पसंद करने वाला व्यक्ति, संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। V, अमरूद पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटस्थ बायें बैठा है। W को स्ट्रॉबेरी पसंद है।

Which of the pairs is incorrect?

कौन-सा जोड़ा गलत है?

  • P-Apple

  • Q-Guava    

  • R-Peach

  • U-Mango  

  • T-Orange

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.