IBPS RRB OA Paid Test 2
Question 1:
Directions : Answer the questions based on the information given below.
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
There are seven-members and three generations in a family. There is no single parent. There are only two married couples. I is the sister-in-law of J. K is the son of L. M is the grandmother of N. O is the paternal grandfather of K. J is an unmarried female. L has only one daughter.
एक परिवार में सात सदस्य और तीन पीढ़ियाँ हैं।कोई एकल अभिवावक नहीं है। केवल दो विवाहित जोड़े हैं। I, J की साली/ननद/भाभी है। K, L का पुत्र है। M, N की दादी/नानी है। O, K का दादा है। J एक अविवाहित महिला है। L की केवल एक पुत्री है।
How is N related to O?
N O से कैसे सम्बंधित है?
Question 2:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
24% of 125 + 30% of 700 = ? + 55
Question 3:
Directions : Study the following arrangement of numbers, symbols and letters carefully and answer the questions:
निर्देश : दिए गए संख्या, प्रतिक और अक्षर के व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दें।
6 X # K + 5 L 4 D > T G 7 $ 1 A @ Q 2 E % B 3 U & 8 R * 9
In the given arrangement, how many such letters are there which are immediately followed by a symbol and immediately preceded by a number?
दिए गए व्यवस्था में, ऐसे कितने अक्षर है जिनके तत्काल बाद एक प्रतिक और तत्काल पहले एक संख्या है?
Question 4:
Direction: In the question, two equations I and II are given. You have to solve both the equations to establish the correct relation between x and y and choose the correct option.
निर्देश: प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गए हैं। आपको x और y के बीच सही संबंध स्थापित करने के लिए दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प का चयन करना है।
Question 5:
Directions : Study the following arrangement of numbers, symbols and letters carefully and answer the questions:
निर्देश : दिए गए संख्या, प्रतिक और अक्षर के व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दें।
6 X # K + 5 L 4 D > T G 7 $ 1 A @ Q 2 E % B 3 U & 8 R * 9
In the given arrangement, how many such letters are there which are immediately followed by a symbol and immediately preceded by a number?
दिए गए व्यवस्था में, ऐसे कितने अक्षर है जिनके तत्काल बाद एक प्रतिक और तत्काल पहले एक संख्या है?
Question 6:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
The given data is about number of chicks and ducks in three different farms. The ratio of the number of chicks and ducks in farm ‘A’ is 8:5, respectively. The number of chicks and ducks in farm ‘B’ is 25% more and 40% less, respectively than that in farm ‘A’. The ratio of the number of chicks in farms ‘B’ and ‘C’ is 5:3, respectively. The number of ducks in farm ‘C’ is 150 more than that in farm ‘B’. Number of (chicks + ducks) in farm ‘C’ is 2400.
दी गई जानकारी तीन अलग-अलग फार्म में चूजों और बत्तखों की संख्या के बारे में है।फार्म ‘A’ में चूजों और बत्तखों की संख्या का अनुपात क्रमशः 8:5 है। फार्म ‘B’ में चूजों और बत्तखों की संख्या फार्म ‘A’ की तुलना में क्रमशः 25% अधिक और 40% कम है। फार्म ‘B’ और ‘C’ में चूजों की संख्या का अनुपात क्रमशः 5:3 है। फार्म 'C' में बत्तखों की संख्या फार्म ‘B’ की तुलना में 150 अधिक है। फार्म 'C' में (चूजे + बत्तख)
Find 40% of number of ducks in farms ‘A’ and ‘C’ together.
फार्म ‘A’ और ‘C’ में बत्तखों की कुल संख्या का 40% ज्ञात कीजिए।
की संख्या 2400 है।
Question 7:
Direction : In the question, assuming the given statements to be true, find which of the conclusion (s) among given three conclusions is /are definitely true and then give your answer accordingly.
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानकर, यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और फिर उसी अनुसार अपना उत्तर दें।
Statements: S < 7 = 8; U < S ≤ T; U < 8 ≤ 9
Conclusions: I. U < 9 II. T > U
III. 7 > T
Question 8:
Direction : In the question below there are three statements followed by two conclusions I and II. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the three statements disregarding commonly known facts.
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं।आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न भी हो और फिर यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इन कथनों का तर्कसंगत अनुसरण करता है।
Statements: No hat is house
कथन: कोई भी हैट हाउस नहीं है
Only a few house is home
केवल कुछ हाउस होम है
Only home is hut
केवल होम हट है
Conclusions: I. Some home being hat is a possibility
निष्कर्ष: I. कुछ होम के हैट होने की एक संभावना है
II. A few hut can be house
II. कुछ हट हाउस हो सकते है
Question 9:
Direction : Answer the questions based on the information given below.
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Seven people P, Q, R, S, T, U, and V posted in seven different ranks in the Indian Army i.e., General, Lieutenant General (LG), Major General (MG), Brigadier, Colonel, Lieutenant Colonel (LC) and Major but not in the same order. Also, ranks are given in descending order such that General being the senior-most post and Major being the junior-most post among the given posts of Indian Army.
Note: If it is given that X is senior to Y then it means X ranks in a higher post than Y.
R is senior to the one, who is the Brigadier. More than two designations are there between R and P, who is not LC. There is only one person in the hierarchy between P and S. Number of people designated between R and Q is same as the number of people designated between Q and S. U is junior to V. Q is not the LG. Only one person is designated between Q and T, who is senior to V.
सात लोग P, Q, R, S, T, U, और V भारतीय सेना में सात अलग-अलग रैंकों में तैनात हैं अर्थात जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल (LG), मेजर जनरल (MG), ब्रिगेडियर, कर्नल, लेफ्टिनेंट कर्नल (LC) और मेजर लेकिन ये आवश्यक नहीं कि समान क्रम में इसके अलावा, रैंक अवरोही क्रम में दी गई हैं जहाँ भारतीय सेना में दिए गए पदों में से जनरल सबसे वरिष्ठ पद है और मेजर सबसे कनिष्ठ पद है।
ध्यान दें:
यदि यह ज्ञात है कि X, Y से वरिष्ठ है तो इसका अर्थ है कि X, Y से उच्च पद पर है।
R उस व्यक्ति से वरिष्ठ है, जो ब्रिगेडियर है। R और P के बीच दो से अधिक पद हैं और P, LC नहीं है। P और S के बीच पदानुक्रम में केवल एक व्यक्ति है। R और Q के बीच पदानुक्रम में व्यक्तियों की संख्या और Q और S के बीच पदानुक्रम में व्यक्तियों की संख्या समान है। U, V से कनिष्ठ है। Q, LG नहीं है। Q और T जो V से वरिष्ठ है, के बीच केवल एक व्यक्ति को नामित किया गया है।
How many people are in the hierarchy between R and S?.
R और S के बीच पदानुक्रम में कितने व्यक्ति हैं?
Question 10:
Directions : Answer the questions based on the information given below:
निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें|
Eight exams S, T, U, V, W, X, Y and Z are held on different dates (3rd, 6th, 7th, 8th, 9th, 11th, 12th and 13th) January in the same year.
Only one exam is held after Y. W is held three days after Z, which is not held on 6th. Two exams are held between W and V. X is held immediately after S. T is held after U, which is not held on 9th.
आठ परीक्षाएं S, T, U, V, W, X, Y और Z समान वर्ष के जनवरी में भिन्न भिन्न तारीख (3rd, 6th, 7th, 8th, 9th, 11th, 12th और 13th) को आयोजित होती हैं|
केवल एक परीक्षा को Y के बाद आयोजित किया जाता है|W Z के तीन दिन बाद आयोजित है और Z 6th को आयोजित नहीं है| दो परीक्षा को W और V के बीच आयोजित किया गया है| X को S के तत्काल बाद आयोजित किया गया है|T को U के बाद आयोजित किया गया है और U को 9th को आयोजित नहीं किया गया है|
___ is held immediately after ___ but not on consecutive days.
______ के तत्काल बाद आयोजित है पर लगातार दिनों पर नहीं|