IBPS RRB OA Paid Test 2
Question 1:
Direction : In the question, assuming the given statements to be true, find which of the conclusion (s) among given three conclusions is /are definitely true and then give your answer accordingly.
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानकर, यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और फिर उसी अनुसार अपना उत्तर दें।
Statements: 5 ≥ Z<T; P<T ≤ I; 5<X ≤ V
Conclusions: I. V>Z II. I >X
III. P<5
Question 2:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
170, 129, ?, 61, 32, 9
Question 3:
Article ‘A’ whose cost price is ₹(x + 400) is sold at 25% profit such the profit received is ₹(0.75x – 500). Find the selling price of article ‘B’ whose cost price is ₹(2x + 800) and which is sold at 25% loss.
वस्तु 'A' जिसका क्रय मूल्य ₹(x + 400) को 25% लाभ पर बेचा जाता है और प्राप्त लाभ ₹(0.75x – 500) है। वस्तु 'B' का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए जिसका क्रय मूल्य ₹(2x + 800) है और जिसे 25% हानि पर बेचा जाता है।
Question 4:
Direction : In the question, assuming the given statements to be true, find which of the conclusion (s) among given three conclusions is /are definitely true and then give your answer accordingly.
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानकर, यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और फिर उसी अनुसार अपना उत्तर दें।
Statements: K < 2 ≤ 8; 1 > K = 3 < L; 8 > B ≥ 5
Conclusions: I. 1 > 8 II. L > B
III. 3 < 8
Question 5:
Direction : In the question below there are three statements followed by two conclusions I and II. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the three statements disregarding commonly known facts.
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं।आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न भी हो और फिर यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इन कथनों का तर्कसंगत अनुसरण करता है।
Statements: Only a few right is left
कथन: केवल कुछ राईट लेफ्ट है
Every left is big
प्रत्येक लेफ्ट बिग है
Only a few small is big
केवल कुछ स्माल बिग है
Conclusions: I. All small being big is a possibility
निष्कर्ष: I. सभी स्माल के बिग होने की एक संभावना है।
II. No right is small
II. कोई भी राईट स्माल नहीं है
Question 6:
Perimeter of a rectangle is 50% more than that of a square of side 36 cm. If difference between length and breadth of the rectangle is 6 cm, then find the length of the rectangle.
एक आयत की परिधि 36 सेमी भुजा वाले वर्ग के परिधि से 50% अधिक है। यदि आयत की लंबाई और चौड़ाई के बीच का अंतर 6 सेमी है, तो आयत की लंबाई ज्ञात कीजिए।
Question 7:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
The given data is about number of chicks and ducks in three different farms. The ratio of the number of chicks and ducks in farm ‘A’ is 8:5, respectively. The number of chicks and ducks in farm ‘B’ is 25% more and 40% less, respectively than that in farm ‘A’. The ratio of the number of chicks in farms ‘B’ and ‘C’ is 5:3, respectively. The number of ducks in farm ‘C’ is 150 more than that in farm ‘B’. Number of (chicks + ducks) in farm ‘C’ is 2400.
दी गई जानकारी तीन अलग-अलग फार्म में चूजों और बत्तखों की संख्या के बारे में है।फार्म ‘A’ में चूजों और बत्तखों की संख्या का अनुपात क्रमशः 8:5 है। फार्म ‘B’ में चूजों और बत्तखों की संख्या फार्म ‘A’ की तुलना में क्रमशः 25% अधिक और 40% कम है। फार्म ‘B’ और ‘C’ में चूजों की संख्या का अनुपात क्रमशः 5:3 है। फार्म 'C' में बत्तखों की संख्या फार्म ‘B’ की तुलना में 150 अधिक है। फार्म 'C' में (चूजे + बत्तख) की संख्या 2400 है।
Find the average number of chicks in given three farms.
दिए गए तीनों फार्म में चूजों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 8:
Directions : Answer the questions based on the information given below.
12 persons are sitting in two parallel rows such that six persons sit in each row. P, Q, R, S, T and U sit in row 1 while A, B, C, D, E and F sit in row 2. Persons in both the rows face each other. Persons in row 1 face south while persons in row 2 face north.
P sits second to the right of T but not on any extreme end. S is not adjacent to P.Q sits third to the right of U, who sits opposite to E, who sits immediate left of D. One person sits between D and C.F sits immediate left of B but not opposite to Q.
12 व्यक्ति दो सामानांतर पंक्ति में इस तरह बैठे है कि प्रत्येक पंक्ति में छह व्यक्ति बैठे हैं।P, Q, R, S, T और U पंक्ति 1 में बैठे हैं जबकि A, B, C, D, E और F पंक्ति 2 में बैठे हैं।दोनों पंक्ति में बैठे व्यक्ति एक दूसरे का सामना करते हैं।पंक्ति 1 में बैठे व्यक्ति दक्षिण का सामना करते हैं जबकि पंक्ति 2 में बैठे व्यक्ति उत्तर का सामना करते हैं।
P, T के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है पर किसी अंतिम छोर पर नहीं। S, P के बगल में नहीं है। Q, U के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है और U, E के विपरीत बैठा है और E D के तत्काल बाएं ओर बैठा है। एक व्यक्ति D और C के बीच बैठे है। F, B के तत्काल बाएं ओर बैठा है पर Q के विपरीत नहीं।
Find the odd one out.
विषम का चुनाव करें।
Question 9:
After 4 years, ratio of age of ‘A’ to ‘B’ will be 2:3 respectively. Age of ‘B’, 2 years ago was 80% more than age of ‘A’, 6 years ago. If present average age of ‘B’ and ‘C’ is 48 years, then find ratio of present age of ‘A’ to ‘C’.
4 वर्ष बाद, 'A' की आयु और 'B' की आयु का अनुपात क्रमशः 2:3 होगा। 2 वर्ष पहले 'B' की आयु, 6 वर्ष पहले 'A' की आयु से 80% अधिक थी। यदि 'B' और 'C' की वर्तमान औसत आयु 48 वर्ष है, तो 'A' और 'C' की वर्तमान आयु का अनुपात ज्ञात कीजिए।
Question 10:
Direction : Answer the questions based on the information given below.
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Seven people P, Q, R, S, T, U, and V posted in seven different ranks in the Indian Army i.e., General, Lieutenant General (LG), Major General (MG), Brigadier, Colonel, Lieutenant Colonel (LC) and Major but not in the same order. Also, ranks are given in descending order such that General being the senior-most post and Major being the junior-most post among the given posts of Indian Army.
Note: If it is given that X is senior to Y then it means X ranks in a higher post than Y.
R is senior to the one, who is the Brigadier. More than two designations are there between R and P, who is not LC. There is only one person in the hierarchy between P and S. Number of people designated between R and Q is same as the number of people designated between Q and S. U is junior to V. Q is not the LG. Only one person is designated between Q and T, who is senior to V.
सात लोग P, Q, R, S, T, U, और V भारतीय सेना में सात अलग-अलग रैंकों में तैनात हैं अर्थात जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल (LG), मेजर जनरल (MG), ब्रिगेडियर, कर्नल, लेफ्टिनेंट कर्नल (LC) और मेजर लेकिन ये आवश्यक नहीं कि समान क्रम में इसके अलावा, रैंक अवरोही क्रम में दी गई हैं जहाँ भारतीय सेना में दिए गए पदों में से जनरल सबसे वरिष्ठ पद है और मेजर सबसे कनिष्ठ पद है।
ध्यान दें:
यदि यह ज्ञात है कि X, Y से वरिष्ठ है तो इसका अर्थ है कि X, Y से उच्च पद पर है।
R उस व्यक्ति से वरिष्ठ है, जो ब्रिगेडियर है। R और P के बीच दो से अधिक पद हैं और P, LC नहीं है। P और S के बीच पदानुक्रम में केवल एक व्यक्ति है। R और Q के बीच पदानुक्रम में व्यक्तियों की संख्या और Q और S के बीच पदानुक्रम में व्यक्तियों की संख्या समान है। U, V से कनिष्ठ है। Q, LG नहीं है। Q और T जो V से वरिष्ठ है, के बीच केवल एक व्यक्ति को नामित किया गया है।
Who among the following is just junior to Q?
निम्नलिखित में से कौन Q से तत्काल कनिष्ठ है?