In Indian banking, what is the full form of RTGS and IFSC?
भारतीय बैंकिंग में, RTGS और IFSC का पूरा रूप क्या है?
रेमिटेंस टु गाइडेड सेटलमेंट, इंटरनल फाइनेंशियल सिस्टम कॉल / Remittance to Guided Settlement, Internal Financial System call
रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट, इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड / Real Time Gross Settlement, Indian Financial System Code
रेमिटेंस टु गाइडेड सेटलमेंट, इंटरनैशनल फाइनेंशियल सिस्टम कॉल / Remittance to Guided Settlement, International Financial System call
रियल टाइम गाइडेड सिस्टम , इंटरनैशनल फाइनेंशियल सिस्टम कोड / Real Time Guided System, International Financial System Code
RTGS का पूर्ण रूप रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (Real Time Gross Settlement) होता है। इसके तहत किसी बैंक से किसी अन्य खाते में ज्यादा मात्रा में पैसे का लेन-देन किया जाता है। जबकि IFSC का पूर्ण रूप इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Indian Financial System Code) होता है । IFSC Code किसी भी बैंक के क्षेत्र का एक निर्धारित कोड होता है।
Question 2:
Who has been recently chosen as the brand ambassador for tobacco control?
हाल ही में तंबाकू नियंत्रण के लिए किसे ब्रांड एंबेसडर चुना गया है?
पीवी सिंधु / PV Sindhu
रोहित शर्मा / Rohit Sharma
मिताली राज / Mithali Raj
विराट कोहली / Virat Kohli
पीवी सिंधु
छोटे बच्चों और युवाओं को सभी रूपों में तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को तंबाकू नियंत्रण के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है ।
Question 3:
Who among the following is the ex-officio chairman of NITI Aayog?
वर्णित में से नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष कौन होते हैं?
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक / Comptroller and Auditor General of India
वित्त मंत्री / Finance Minister
प्रधानमंत्री / Prime Minister
राष्ट्रपति / President
नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) भारत सरकार द्वारा गठित एक नया संस्थान है जिसे योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया है। 1 जनवरी 2015 को इस नये संस्थान के सम्बन्ध में जानकारी देने वाला मंत्रिमंडल का प्रस्ताव जारी किया गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है।
Question 4:
What is the annual financial statement of estimated receipts and expenditure of the Government of India for a financial year called?
एक वित्तीय वर्ष के लिए, भारत सरकार की अनुमानित प्राप्तियों एवं व्यय का वार्षिक वित्तीय विवरण क्या कहलाता है
धन विधेयक / Money Bill
बजट / Budget
वित्त विधेयक / Finance Bill
अनुदान / Grants
एक वित्तीय वर्ष के लिए भारत सरकार की अनुमानित प्राप्तियों एवं व्यय का वार्षिक वित्तीय विवरण बजट कहलाता है यह फरवरी के पहले सप्ताह के सोमवार से आरम्भ होता है। 2017 से बजट सत्र 1 फरवरी को पेश किया जाने लगा है। संविधान के अनुच्छेद 112 में वार्षिक वित्तीय विवरण का उल्लेख किया गया है ।
Question 5:
Whose signature is on the fifty rupee note?
पचास रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
वित्तमंत्री / Finance Minister
प्रधान मंत्री / Prime Minister
राष्ट्रपति / President
गवर्नर रिजर्व बैंक / Governor Reserve Bank
रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (RBI) को एक रुपये के सिक्के या नोटों और अन्य मूल्य वर्ग के सिक्कों को छोड़कर भारत के विभिन्न मूल्य वर्ग के नोट (पत्रमुद्रा) जारी करने का एकाधिकार प्राप्त है। अतः पचास रुपये के नोट पर RBI के गवर्नर का हस्ताक्षर होता है जबकि एक रुपये के नोटों तथा सिक्कों का निर्गमन वित्त मंत्रालय द्वारा होता है अतः एक रुपये के नोट पर वित्त सचिव का हस्ताक्षर होता है।
Question 6:
The scale to measure the intensity of earthquake is _________.
भूकंप की तीव्रता मापने वाला पैमाना _________ है ।
मरकेली पैमाना / Mercalli scale
बर्नोली पैमाना / Bernoulli scale
मनोमीटर / Manometer
रिक्टर पैमाना / Richter scale
भूकंपीय घटनाओं का मापन भूकंपीय तीव्रता के आधार पर अथवा आघात की तीव्रता के आधार पर किया जाता है। भूकंपीय तीव्रता का मापन रिक्टर पैमाने पर की जाती है । भूकंपीय तीव्रता भूकंप के दौरान ऊर्जा मुक्त होने से संबंधित है। रिक्टर पैमाने के अनुसार भूकंप की तीव्रता 0 से 10 तक होती है। आघात की तीव्रता / गहनता को इटली के भूकंप वैज्ञानिक मारकैली के नाम पर जाना जाता है। यह झटको से हुई प्रत्यक्ष हानि द्वारा निर्धारित की जाती है। इसकी गहनता 1 से 12 तक होती है।
Question 7:
Garo Hills are located in ___________.
गारो पहाड़ियाँ ___________ में स्थित है।
राजस्थान / Rajasthan
उत्तराखंड / Uttarakhand
मेघालय / Meghalaya
त्रिपुरा / Tripura
गारो पहाड़ियाँ मेघालय में स्थित है। मेघालय में रहने वाली गारो, खांसी और जयन्तिया जनजाति के नाम पर इन पहाड़ियों का नामकरण किया गया है। खांसी पहाड़ी पर मेघालय की राजधानी शिलांग तथा चेरापूंजी अवस्थित है।
Question 8:
According to the recent 2024 Cost of Living Survey, which is the most expensive city in India?
हाल ही में 2024 कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे अनुसार, भारत का सबसे महंगा शहर कौन सा है ?
बैंगलोर / Bangalore
दिल्ली / Delhi
मुंबई / Mumbai
चेन्नई / Chennai
मुंबई
दनिया का सबसे महंगा शहर – हांगकांग
भारत का सबसे महंगा शहर - मुंबई
कौन जारी करता है - मर्सर
मुंबई का एशिया में स्थान - 21वें स्थान पर (मुंबई का विश्व में स्थान - 136वें स्थान पर) ।
Question 9:
Where is the city of Flamingos located?
फ्लेमिंगों शहर कहाँ स्थित है?
नैनीताल / Nanital
सुंदरवन / Sunderban
कच्छ के रण / Rann of Kutch
लद्दाख / Ladakh
फ्लेमिंगो शहर गुजरात प्रांत के कच्छ के रण क्षेत्र में स्थित है। यह शहर गुजरात का एक पर्यटन स्थल है। यहां पर फ्लेमिंगो पक्षी बड़ी मात्रा में प्रवास के लिए आती है।
Question 10:
Recently in news, 'Raj Parv' is related to which state?
हाल ही में चर्चा में रहा 'रज पर्व' किस राज्य से सम्बंधित है ?
ओडिशा / Odisha
बिहार / Bihar
पश्चिम बंगाल / West Bengal
असम / Assam
रज पर्व ओडिशा के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसमें धरती मां के मातृत्व की पूजा की जाती है |
हाल ही में इस पर्व को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया और यह पहला मौका था जब राष्ट्रपति भवन में रज पर्व का आयोजन किया गया।