DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1:

'के लिए' किस कारक का चिह्न है?

  • अपादान

  • सम्बन्ध

  • संप्रदान

  • कर्म

Question 2:

निम्नलिखित में से कौन सा वर्तमान काल का भेद नहीं है? 

  • पूर्ण वर्तमान

  • हेतुहेतुमद् वर्तमान

  • तात्कालिक वर्तमान

  • संदिग्ध वर्तमान

Question 3:

'मुझसे अब नहीं चला जाएगा। - इस वाक्य में कौन- सा वाच्य है?

  • इनमें से कोई भी नहीं

  • कर्तृवाच्य

  • कर्मवाच्य

  • भाववाच्य

Question 4:

निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य मिश्र वाक्य है?

  • यज्ञदत देवदत्त को व्याकरण पढ़ाता है।

  • उसमें न पत्ते थे, न फूल थे।

  • वह उड़ती हुई चिड़िया पहचानता है ।

  • मैंने सुना है कि आपके देश में अच्छा राजप्रबंध है ।

Question 5:

निम्नलिखित में एक वाक्य जो शुद्ध है, वह है-

  • उसने मुक्तहस्त धन लुटाया।

  • समस्त प्राणिमात्र का कल्याण करो

  • उसने मुक्तकण्ठ से बड़ाई की।

  • आपकी आयु चालीस वर्ष है।

Question 6:

निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (a), (b) (c) और त्रुटिरहित होने पर (d) पर चिह्न लगाएँ-

विद्यालय में / जलपान को / उत्तम प्रबंध है / कोई त्रुटि नहीं

  • उत्तम प्रबंध है

  • विद्यालय में

  • जलपान को

  • कोई त्रुटि नहीं

Question 7:

'लेना एक न देना दो' लोकोक्ति का अर्थ है-

  • पैसों की लेनदेन करना

  • किसी से उधार न लेना

  • किसी से कुछ मतलब न रखना

  • उधार वापस न करना

Question 8:

'गीता जल्दी-जल्दी मुँह में लड्डू ठूसने लगी । ' इस वाक्य में जल्दी-जल्दी किस प्रकार का क्रियाविशेषण है?

  •  कालवाचक क्रियाविशेषण

  • रीतिवाचक क्रियाविशेषण

  • स्थानवाचक क्रियाविशेषण

  • परिमाणवाचक क्रियाविशेषण

Question 9:

निम्नलिखित मुहावरे के उचित अर्थ का चयन कीजिए-

पट्टी पढ़ाना

  • पढ़ाई करवाना

  • बहुत कुछ बताना

  • बुरी राय देना

  • याद करवाना

Question 10:

दो विपरीतार्थक शब्दों के बीच कौन सा विराम चिह्न लगता है?

  • योजक चिह्न

  • विस्मयादिबोधक चिह्न

  • उद्धरण चिह्न

  • प्रश्नवाचक चिह्न

Scroll to Top
RWA Launches Special Classes for Jawahar Navodaya on YouTube UGC Puts Stay on Supreme Court’s New Rules UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2026 Out Causes of Bleeding in Pregnancy Explained UPSSSC Stenographer Exam: Questions Asked Directly from Class