Question 1:
In a certain code language, 'BROWSE' is written as 'GUYQTD'. How will 'AMALGAM' be written in the same language?
किसी निश्चित कूट भाषा में, 'BROWSE' को 'GUYQTD' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'AMALGAM' को क्या लिखा जाएगा?
Question 2:
Select the option that has the same relation to the third number as the second number has to the first number.
उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरी संख्या से वहीं संबंध है जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।
29 : 838 :: 14 : ?
Question 3:
If a mirror is placed on the line AB, then which of the answer figures will be the correct image of the question figure?
यदि एक दर्पण को AB रेखा पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन सी आकृति, प्रश्न आकृति की सही प्रतिबिम्ब होगी?

Question 4:
Gaurav comes out of the back door of his house whose main door is facing north and walks 25m straight, then he turns left and walks 36m, he again turns left and walks 47m. He again turns left and walks 36m. How far and in which direction is he from his house now?
गौरव अपने उस घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकलता है जिसका मुख्य द्वार उत्तर दिशा की ओर है और 25m सीधा चलता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 36m चलता है, वह फिर बाएं मुड़ता है और 47m चलता है। वह फिर से बाएं मुड़ता है और 36m चलता है। अब वह अपने घर से कितनी दूर और किस दिशा में है ?
Question 5:
Select the option in which the words share the same relationship as the shared by the given pair of words.
उस विकल्प का चयन करें जिसमे शब्दों के बीच वही सम्बन्ध है जो दिए गए शब्दों के युग्म के बीच है।
बैरोमीटर : दाब
Question 6:
Select the option that is related to the fourth term in the same way as the first is related to the second term.
उस विकल्प का चयन करें जो चौथे पद से उसी प्रकार सम्बंधित है जिस प्रकार पहला पद दूसरे पद से सम्बंधित है।
NRGLEDGLLQ : MOTIVATION :: ? : DEMEANOURS
Question 7:
In a certain code language, NEPOLIAN is written as MCQQKGBP. How will MOHANDEV be written as in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में NEPOLIAN को में MCQQKGBP के रूप में लिखा जाता है। उसी कूटभाषा में MOHANDEV को कैसे लिखा जाएगा?
Question 8:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
1, 5, 11, 19, 29, 41, ?
उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
1, 5, 11, 19, 29, 41, ?
Question 9:
In the following question, select the figure which can be placed at the sign of question mark (?) from the given alternatives.
दिये गये विकल्पों में से उस आकृति को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में (?) के स्थान पर आएगी।
Question 10:
अमित, सोनिया का भाई है। ज्योति, निकिता की बहन है। सोनिया, सतीश के पिता की बेटी है। निकिता, कविंदर की बेटी है। ज्योति, अमित की माँ है । मुकेश, निकिता की इकलौती बहन का पति है। सतीश का कविंदर से क्या संबंध है?
Amit is the brother of Sonia. Jyoti is the sister of Nikita. Sonia is the daughter of Satish's father. Nikita is the daughter of Kavinder. Jyoti is the mother of Amit. Mukesh is the husband of Nikita's only sister. How is Satish related to Kavinder?