CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)

Question 1:

Statements: / कथन:

1. सभी कामगार ईमानदार हैं। / All workers are honest.

2. मेरे कुछ मित्र कामगार हैं। / Some of my friends are workers.

3. मेरे सभी मित्र ईमानदार हैं। / All my friends are honest.

Conclusions: / निष्कर्ष:

I. मेरे सभी मित्र कामगार हैं। / All my friends are workers.

II. सभी कामगार मेरे मित्र हैं। / All workers are my friends.

III. मेरे सभी गैर-कामगार मित्र ईमानदार हैं। / All my non-worker friends are honest.

  • Only conclusions I and III follow.

    केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं ।

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

  • Only conclusions I and II follow.

    केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं ।

  • Only conclusion III follows.

    केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।

Question 2:

Two different positions of the same dice are shown below, with numbers 1 to 6 marked on its six faces. Find the number opposite the face with number '1'.

एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है, जिसके छह फलकों पर 1 से 6 संख्याएँ। अंकित हैं। '1' संख्या वाले फलक के सामने वाली संख्या ज्ञात कीजिए ।

Cpo Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 2

  • 5

  • 2

  • 4

  • 3

Question 3:

How many triangles are there in the figure given below?

नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

Cpo Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 4

  • 16

  • 13

  • 14

  • 15

Question 4:

'Z + Q' means 'Z is the brother of Q',

'Z + Q' का अर्थ है कि 'Z, Q का भाई है',

'Z × Q' means 'Z is the father of Q',

'Z × Q' का अर्थ है कि 'Z, Q का पिता है',

'Z ÷ Q' means 'Z is the mother of Q',

'Z ÷ Q' का अर्थ है कि 'Z, Q की माता है',

Which of the following options means 'A is the son of B'?

निम्न में से किस विकल्प का अर्थ है कि 'A, B का पुत्र है'?

  • B + A × I

  • B × I × A

  • B ÷ A ÷ I

  • B × A + I

Question 5:

One evening, while Rosie was going to the market, she saw the sun on her right. She walked 100 m and turned left and walked 50 m to reach a crossroad. From there she walked 40 m towards south and finally she turned left and walked 60 m to reach the market. In which direction is the market from her house?

एक शाम, जब रोजी बाजार जा रही थी, तो उसने सूर्य को अपने दाएं देखा। वह 100 मीटर चली और बाएं मुड़कर 50 मीटर चलकर चौराहे पर पहुंची। वहां से वह 40 मीटर दक्षिण की ओर चली और अंततः वह बाएं मुड़कर 60 मीटर चलकर बाजार पहुंची। उसके घर से बाजार किस दिशा में है?

  • उत्तर-पूर्व / North-east

  • दक्षिण-पश्चिम / South-west

  • दक्षिण-पूर्व / South-east

  • उत्तर-पश्चिम / North-west

Question 6:

Study the given pattern carefully and select the number that will replace the question mark (?) in it.

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस संख्या का चयन कीजिए जो इसमें प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

4      3      18

5      6      27

7      3      ?

  • 18

  • 25

  • 27

  • 19

Question 7:

Five persons are sitting in a row facing north. Out of the two persons sitting at either end, one is an introvert and the other is an extrovert. A thin person is sitting to the immediate right of an intelligent person. A weak person is sitting to the immediate left of an extrovert. The intelligent person is sitting exactly in the middle of the introvert and the thin person. Who among the following person is sitting in the middle?

पांच व्यक्ति एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं। दोनों छोर पर बैठे दो व्यक्तियों में से एक अंतर्मुखी है और दूसरा बहिर्मुखी है। एक दुबला व्यक्ति एक बुद्धिमान व्यक्ति के ठीक दाएं बगल में बैठा है। एक कमजोर व्यक्ति एक बहिर्मुखी व्यक्ति के ठीक बाएं बगल में बैठा है। बुद्धिमान व्यक्ति, अंतर्मुखी और दुबले व्यक्तियों के ठीक बीच में बैठा है। निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति बीच में बैठा है?

  • बुद्धिमान / Intelligent

  • बहिर्मुखी / Extrovert

  • कमज़ोर / Weak

  • दुबला / Thin

Question 8:

Arrange the following words in the same logical order in which they would appear in an English dictionary-

निम्नलिखित शब्दों को उसी तार्किक क्रम में लगाएँ जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आएँगे-

1. Jacklight

2. Jacket

3. Jade

4. Joker

5. Jampacked

  • 1, 2, 3, 4, 5

  • 2, 3, 1, 4, 5

  • 3, 1, 2, 5, 4

  • 2, 1, 3, 5, 4

Question 9:

Which of the following numbers will replace the question mark (?) in the given series?

निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला प्रश्न चिह्न (?) का स्थान लेगी?

18, 23, ?, 41, 54, 71

  • 29

  • 30

  • 32

  • 34

Question 10:

Four pairs of numbers have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Select that different number pair.

संख्याओं के चार युग्म दिये गये हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी तरह से समान हैं और एक असमान है। उस असमान संख्या -युग्म का चयन करें।

  • 12-72

  • 17-102

  • 28–164

  • 19-114

Scroll to Top
India’s 58th Tiger Reserve Announced. JEE Main : Second Session Ki Pariksha 2 Se 9 April Tak. Bihar Mein 13700 Teachers Aur Honge Niyukt. Staff Nurse Allopathy Pad Par 1437 Selected, 290 Pad Khaali. BE.d Sanyukt Pravesh Pariksha Online Aavedan Ki Tarikh 25 March Tak Badhi.