CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)

Question 1:

उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्दों के तार्किक एवं अर्थपूर्ण क्रम विन्यास को दर्शाता है।

Select the option which shows the logical and meaningful arrangement of the given words.

1. किलोग्राम Kilogram                       2. ग्राम Gram

3. क्विंटल quintal                              4. डेसीग्राम decigram

5. मिलीग्राम milligram

  • 5, 4, 2, 1, 3

  • 4, 5, 2, 3, 1

  • 4, 5, 2, 1, 3

  • 5, 2, 4, 1, 3

Question 2:

दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए  जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

Select the number from the given alternatives that can come in place of the question mark (?) in the following series

16, 33, 100, 401, ?

  • 804

  • 1588

  • 1235

  • 2006

Question 3:

एक कागज़ को उस ढंग से मोड़ा जाता है जैसा की दी गयी आकृतियों में दिखाया गया है और उसमे  छेद किये जाते है. खोलने पर वह दिए गए उत्तरों के आधार पर कैसा दिखाई देगा ? प्रश्न आकृतियाँ :

A paper is folded as shown in the given figures and two holes are made in it. How will it appear when opened on the basis of the given answers? Question Shapes :

Cpo Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 1

  • c

  • a

  • b

  • d

Question 4:

A + B का मतलब है, A माता है B की। A + B means A is the mother of B.

A - B का मतलब है, A पत्नी है B की। A - B means A is the wife of B.

A × B का मतलब है, A भाई है B का। A × B means A is the brother of B.

A ÷ B का मतलब है, A पति है B का। A ÷ B means A is the husband of B.

अगर T ÷ V + Q – J × M + U है, तो T का J से क्या सम्बन्ध है? If T ÷ V + Q – J × M + U, then how is T related to J?

  • ससुर / Father in law

  • भाई/ Brother

  • दामाद/ Son in law

  • पिता / Father

Question 5:

 निम्नलिखित दिए गए विकल्पों में से कोन-सी आकृति दी गयी आकृति की दर्पण प्रतिबिम्ब होगी ? 

Which of the following figure will be the mirror image of the given figure?

Cpo Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 4

  • a

  • c

  • d

  • b

Question 6:

नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथन से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।

  1. कथन : कुछ कारपेंटर तकनीशियन हैं।

            सभी तकनीशियन मैकेनिक हैं।

निष्कर्ष : I. कुछ कारपेंटर मैकेनिक हैं।

II. कुछ मैकेनिक तकनीशियन हैं।

III. सभी कारपेंटर मैकेनिक हैं।  

  • इनमें से कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है।

  • केवल निष्कर्ष II और III निकलते हैं।

  • केवल निष्कर्ष I और II निकलते हैं।

  • केवल निष्कर्ष I निकलता है।

Question 7:

आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुँह किए हुए बैठे हैं। D और G के बीच में के F बैठा है। H और A के बीच में B बैठा है। G, जो कि किसी छोर पर है, उसके बायीं ओर तीसरे स्थान पर E बैठा है| C के बाईं ओर तीसरे स्थान पर H बैठा है। A और E के बीच में कौन बैठा है?

Eight friends A, B, C, D, E, F, G and H are sitting in a straight line facing north. F sits between D and G. B sits between H and A. E sits third to the left of G, who is at one of the ends. H sits third to the left of C. Who is sitting between A and E?

  • G

  • H

  • C

  • B

Question 8:

Select the option in which the numbers in the set share the same relationship as that shared by the numbers in the given set. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. E.g. operations on 13-13 like addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस विकल्प को चुनिए जिसमें समुच्चय की संख्याएँ वही संबंध साझा करती हैं जो दिए गए समुच्चय में संख्याओं द्वारा साझा किया जाता है। (ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13-13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 एवं 3 में अलग करने की और फिर 1 एवं 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)

(38, 172, 314)

(42, 176, 318)

  • (32, 166, 318)

  • (18, 152, 294)

  • (56, 190, 330)

  • (12, 136, 278)

Question 9:

On interchanging which two signs and two numbers the value of the given equation will be '44'?

किन दो चिन्हों और दो संख्याओं को आपस में बदलने पर दिए गए समीकरण का मान '44' होगा?

6 × 7 ÷ 9 + 3 – 8

  • × और +, 8 और 6

  • × और ÷, 9 और 6

  • + और –, 6 और 8

  • + और ÷, 7 और 8

Question 10:

Select the option in which the numbers in the set share the same relationship as that shared by the numbers in the given set. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. E.g. operations on 13-13 like addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस विकल्प को चुनिए जिसमें समुच्चय की संख्याएँ वही संबंध साझा करती हैं जो दिए गए समुच्चय में संख्याओं द्वारा साझा किया जाता है। (ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13-13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 एवं 3 में अलग करने की और फिर 1 एवं 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)

(38, 172, 314)

(42, 176, 318)

  • (18, 152, 294)

  • (32, 166, 318)

  • (12, 136, 278)

  • (56, 190, 330)

Scroll to Top
India’s 58th Tiger Reserve Announced. JEE Main : Second Session Ki Pariksha 2 Se 9 April Tak. Bihar Mein 13700 Teachers Aur Honge Niyukt. Staff Nurse Allopathy Pad Par 1437 Selected, 290 Pad Khaali. BE.d Sanyukt Pravesh Pariksha Online Aavedan Ki Tarikh 25 March Tak Badhi.