CHSL Mini Mock Reasoning (14 June 2024)
Question 1:
In a certain code language, 'AROUND' is coded as '52182412144' and 'FIX' is coded as '63624'. How will 'PLASTIC' be coded in the same language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'AROUND' को '52182412144' और 'FIX' को '63624' के रूप कोडित किया जाता है। उसी भाषा में 'PLASTIC' को किस प्रकार कोडित किया जाएगा ?
Question 2:
Directions:- Which of the following letter-cluster/numbers will replace the question mark (?) in the given series to logically complete it?
दिशा निर्देश :- निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर-समूह / संख्या दिए गए श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को तार्किक रूप से पूर्ण करने के लिए प्रतिस्थापित करेगा?
80, 73, 64, 53, 40, ?
Question 3:
In which option figure is the given figure embedded?
दी गयी आकृति किस विकल्प आकृति में अंतर्निहित है ?
Question 4:
When a mirror is placed in front of the question image given below, then which of the four options given will be the correct mirror image of the question image?
जब नीचे के प्रश्न छवि के सामने आइना रखा जाए तो दिए गए चार विकल्पों में से प्रश्न छवि की सही दर्पण छवि कौन सी होगी ?
Question 5:
A piece of paper is cut and folded, what will it look like when opened?
एक कागज के टुकड़े को काटा और मोड़ा जाता है खोलने पर ये कैसा दिखेगा ?
Question 6:
Directions:- Which of the following letter-cluster/numbers will replace the question mark (?) in the given series to logically complete it?
दिशा निर्देश :- निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर-समूह / संख्या दिए गए श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को तार्किक रूप से पूर्ण करने के लिए प्रतिस्थापित करेगा?
JP_LD_P_MDJ_C_D_PC_D
Question 7:
In which option figure is the given figure embedded?
दी गयी आकृति किस विकल्प आकृति में अंतर्निहित है ?
Question 8:
Pointing to Amit's photograph, Gagan said, "His sister's mother's husband is my daughter's mother's husband's father." How is Amit related to Gagan?
अमित की तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए गगन ने कहा, "इसकी बहन की माँ के पति मेरी बेटी की माँ के पति के पिता है। "अमित गगन से किस प्रकार सम्बंधित है?
Question 9:
After arranging the given words according to the English dictionary, which word will come at the third position?
दिए गए शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित करने के पश्चात्, कौन सा शब्द 'तीसरे स्थान पर आएगा?
1. Unaffected 2. Unarmed 3. Unasked
4. Unattached 5. Unauthorized
Question 10:
8 boxes A, B, C, D, E, F, G and H are placed one above the other but not necessarily in the same order.
Four boxes are kept between D and G. Two boxes are kept between B and G. The number of boxes between A and G is same as the number of boxes between H and B. A box is placed above G box. Two boxes are kept between A and H. C box is placed immediately above G. There are at least two boxes between E and B
On the basis of this information answer the following questions-.
How many boxes are there between C and D?
8 बॉक्स A, B, C, D, E, F, G और H को एक के ऊपर एक रखा गया है लेकिन जरूरी नहीं कि उसी क्रम मे हो ।
D और G के बीच चार बॉक्स रखे गए है। B और G के बीच दो बॉक्स रखे गए है। A और G के बीच बॉक्स की संख्या H और B के बीच बॉक्स की संख्या के समान है। A बॉक्स को G बॉक्स से ऊपर रखा गया है। A और H के बीच दो बॉक्स रखे गए है। C बॉक्स को G के ठीक ऊपर रखा गया है। E और B के बीच कम से कम दो बॉक्स है।
इन सूचनाओं के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
C और D के बीच कितने बॉक्स है?