CHSL Mini Mock Reasoning (14 June 2024)
Question 1:
Pointing to Amit's photograph, Gagan said, "His sister's mother's husband is my daughter's mother's husband's father." How is Amit related to Gagan?
अमित की तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए गगन ने कहा, "इसकी बहन की माँ के पति मेरी बेटी की माँ के पति के पिता है। "अमित गगन से किस प्रकार सम्बंधित है?
Question 2:
Which number will replace the question mark (?) in the following series?
निम्नलिखित शृंखला में कौन सी संख्या प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी?
36, 512, 100, 1728, ?, 4096
Question 3:
Directions:- Select the figure that will replace the question mark (?) or come next in the following figure series.
दिशा निर्देश :- उस आकृति का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) की जगह लेगी या निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आगे आएगी।
Question 4:
Mohan's house is towards south (Dakshinmukhi). He comes out of his house and walks 30m straight. From there, he takes two consecutive right turns and covers a distance of 6m and 24m respectively. Finally, he turns left and walks a distance of 2m to reach the grocery shop. What is the minimum distance between his house and the grocery store?
मोहन का घर दक्षिण की ओर (दक्षिणमुखी) है। वह अपने घर से बाहर निकलता है और सीधे 30m चलता है। वहां से, वह दो बार लगातार दायें मुड़ता है और क्रमश: 6m और 24m की दूरी तय करता है। अंत में, वह बायें मुड़ता है और किराने की दुकान तक पहुंचने के लिए 2m की दूरी तय करता है। उसके घर और किराने की दुकान के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
Question 5:
Directions:- Which of the following letter-cluster/numbers will replace the question mark (?) in the given series to logically complete it?
दिशा निर्देश :- निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर-समूह / संख्या दिए गए श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को तार्किक रूप से पूर्ण करने के लिए प्रतिस्थापित करेगा?
JP_LD_P_MDJ_C_D_PC_D
Question 6:
If 96 C 3 = 32 and 288 C 8 = 36, then 408 C 6 = ?
यदि 96 C 3 = 32 और 288 C 8 = 36, तो 408 C 6 = ?
Question 7:
Directions:- Select the figure that will replace the question mark (?) or come next in the following figure series.
दिशा निर्देश :- उस आकृति का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) की जगह लेगी या निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आगे आएगी।
Question 8:
Select the set in which the numbers are related to each other in the same way as the numbers in the following sets are related to each other.
उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं आपस में उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएं आपस में संबंधित हैं।
(Note: Mathematical operations should be performed on whole numbers, without dividing the number into its constituent digits. For example 13 mathematical operations like adding /subtracting /multiplying etc. can be done on 13. 13 can be divided into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर गणितीय संक्रियाएं की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13 गणितीय संक्रियाएं जैसे कि जोड़ना/घटाना/गुणा करना इत्यादि 13 किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में विभाजित करना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ।)
(42, 18, 3)
(36, 14, 4)
Question 9:
In a certain code language, SCIENCE is written as 7-5-16-7-11-5-21. How will MUSEUM be written in that code language?
एक निश्चित कोड भाषा में, SCIENCE को 7-5-16-7-11-5-21 के रूप में लिखा जाता है। उस कोड भाषा में MUSEUM कैसे लिखा जाएगा?
Question 10:
Select the number that comes in place of the question mark (?) in the following series-
निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) की जगह आने वाली संख्या का चयन करें-
213, 217, 233, 269, ?