When was International Day of Older Persons 2021 observed?
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2021 कब मनाया गया ?
1 अक्टूबर 1 October
4 अक्टूबर 4 October
2 अक्टूबर 2 October
3 अक्टूबर 3 October
1 अक्टूबर। अक्टूबर में अन्य महत्वपूर्ण दिवस : 2nd - अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस; 9th विश्व डाक दिवस, 10th- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, 16th - विश्व खाद्य दिवस, 17th - गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस, 24th - विश्व पोलियो दिवस ।
Question 2:
On the basis of tribal population (2011), identify the option that arranges the following states in ascending order.
जनजातीय जनसंख्या (2011) के आधार पर, उस विकल्प की पहचान कीजिए जो निम्नलिखित राज्यों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करता है।
A. मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
B. महाराष्ट्र Maharashtra
C. ओडिशा Odisha
(B), (C), (A)
(B), (A), (C)
(C), (B), (A)
(C), (A), (B)
2011 की जनगणना के अनुसार भारत में मध्य प्रदेश में सबसे अधिक और पंजाब में सबसे कम आदिवासी आबादी है। इन राज्यों का जनजातीय प्रतिशत: मध्य प्रदेश - 14.7, महाराष्ट्र - 10.1, ओडिशा - 9.2., ।
Question 3:
Which of the following articles of the Indian Constitution directs the State to ensure to the citizens the right to an adequate means of livelihood?
भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्य को नागरिकों को आजीविका के पर्याप्त साधनों का अधिकार सुनिश्चित करने का निर्देश देता है?
अनुच्छेद 29 Article 29
अनुच्छेद 33 Article 33
अनुच्छेद 39 Article 39
अनुच्छेद 27 Article 27
अनुच्छेद 39 । अनुच्छेद 29- अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण। अनुच्छेद 27 - किसी धर्म विशेष के प्रचार के लिए करों के भुगतान की स्वतंत्रता । अनुच्छेद 33 - यह संसद को मौलिक अधिकारों को प्रतिबंधित या निरस्त करने का अधिकार देता है।
Question 4:
What is the length of a badminton court for singles?
एकल (singles) के लिए बैडमिंटन कोर्ट की लंबाई कितनी होती है ?
13.55 m
13.44 m
13.40 m
14 m
13.40 मीटर (44 फीट) । एकल कोर्ट की चौड़ाई 5.18 मीटर (17 फीट) होती है, जबकि युगल कोर्ट की चौड़ाई 6.1 मीटर (20 फीट) होती है। पूर्ण कोर्ट की विकर्ण लम्बाई 14.723 मीटर होती है। बैडमिंटन में प्रयुक्त शब्दावली: सर्वर और रिसीवर, सर्विस ओवर, ऑल, लव, ड्यूस । बैडमिंटन की ट्राफियां : थॉमस कप, उबेर कप (महिला), टुंकू अब्दुल-रहमान कप, योनेक्स कप । इंडोनेशिया का राष्ट्रीय खेल बैडमिंटन है।
Question 5:
On the basis of tribal population (2011), identify the option that arranges the following states in ascending order.
जनजातीय जनसंख्या (2011) के आधार पर, उस विकल्प की पहचान कीजिए जो निम्नलिखित राज्यों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करता है।
A. मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
B. महाराष्ट्र Maharashtra
C. ओडिशा Odisha
(B), (C), (A)
(C), (B), (A)
(C), (A), (B)
(B), (A), (C)
2011 की जनगणना के अनुसार भारत में मध्य प्रदेश में सबसे अधिक और पंजाब में सबसे कम आदिवासी आबादी है। इन राज्यों का जनजातीय प्रतिशत: मध्य प्रदेश - 14.7, महाराष्ट्र - 10.1, ओडिशा - 9.2., ।
Question 6:
हाल ही में भारत के 85वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं ?
Who has recently become the 85th Chess Grandmaster of India?
आर वैशाली R. Vaishali
पी श्यामनिखिल P. Shyamnikhil
निहाल सरीन Nihal Sarin
विदित गुजराती Vidit Gujrathi
पी श्यामनिखिल
तमिलनाडु के पी श्यामनिखिल भारत के 85वें शतरंज ग्रैंडमास्टर (जीएम) बन गए हैं।
आर वैशाली 84वीं भारतीय जीएम थीं
Question 7:
'Courage and Commitment: An Autobiography' is written by which Indian politician?
'करेज एंड कमिटमेंट : एन ऑटोबायोग्राफी किस भारतीय राजनेता द्वारा लिखी गई है ?
लालकृष्ण आडवाणी Lal Krishna Advani
शशि थरूर Shashi Tharoor
राहुल गांधी Rahul Gandhi
मार्गरेट अल्वा Margaret alva
मार्गरेट अल्वा । प्रसिद्ध भारतीय हस्तियां और उनकी आत्मकथाएँ: 'माई कंट्री माई लाइफ' (लाल कृष्ण आडवाणी), "एन ऑटोबायोग्राफी' (जवाहरलाल नेहरू), 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ अ योगी' (परमहंस योगानंद), 'आत्मकथा' (अन्ना चांडी), 'ऑल फ्रॉम मेमोरी' (बी. वी. आचार्य), 'करेज एंड कन्विक्शन' (विजय कुमार सिंह), आदि ।
Question 8:
When was International Day of Older Persons 2021 observed?
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2021 कब मनाया गया ?
1 अक्टूबर 1 October
2 अक्टूबर 2 October
4 अक्टूबर 4 October
3 अक्टूबर 3 October
1 अक्टूबर। अक्टूबर में अन्य महत्वपूर्ण दिवस : 2nd - अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस; 9th विश्व डाक दिवस, 10th- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, 16th - विश्व खाद्य दिवस, 17th - गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस, 24th - विश्व पोलियो दिवस ।
Question 9:
हाल ही में मैकगिल यूनिवर्सिटी की मानद उपाधि से किसे सम्मानित किया गया है?
Who has recently been awarded the honorary degree of McGill University?
डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन Dr. Soumya Swaminathan
डॉक्टर विजय गुप्ता Dr. Vijay Gupta
डॉक्टर अनुराग शर्मा Dr. Anurag Sharma
डॉक्टर सोनिया राय Dr. Sonia Rai
डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन कनाडा की मैकगिल यूनिवर्सिटी ने हाल ही में डब्ल्यूएचओ की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक (Chief Scientist) डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन को मानद उपाधि से सम्मानित किया है
डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन को यह उपाधि वैश्विक और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में (In the field of global)
Question 10:
हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के जलीय केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
Where has the Indian Coast Guard Aquatic Center been inaugurated recently?