When was the first Constituent Assembly election held in India?
भारत में पहला संविधान सभा चुनाव कब हुआ था ?
1948
1946
1949
1947
1946 । संविधान निर्माण के विभिन्न कार्यों से निपटने के लिए संविधान सभा ने कुल 13 समितियों की नियुक्ति की थी। इनमें से 8 प्रमुख समितियां थीं और अन्य छोटी समितियां थीं। प्रांतीय संविधान समिति की अध्यक्षता सरदार वल्लभभाई पटेल ने की थी।
Question 2:
Due to the attraction of the sun and the moon, how many times does the water of the sea rise and fall in a day?
सूर्य और चंद्रमा के आकर्षण के कारण, समुद्र का पानी एक दिन में कितनी बार ऊपर चढ़ता और नीचे उतरता है?
एक One
चार Four
दो Two
तीन Three
दो । जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा एक रेखा में होते हैं, तो उनकी गुरुत्वाकर्षण शक्ति असाधारण रूप से उच्च ज्वार उत्पन्न करने के लिए संयुक्त होती है, जहां उछाल होते हैं, जिन्हें वृहत ज्वार कहा जाता है, साथ ही बहुत कम ज्वार जहां पानी विस्थापित हो गया है। जब सूर्य चन्द्रमा के समक्ष सही कोण पर होता है, तो निम्न ज्वार-भाटा होता है, जिसे लघु ज्वार-भाटा कहा जाता है। आम तौर पर ज्वार तीन प्रकार के होते हैं: दैनिक ( diurnal) - प्रत्येक दिन एक उच्च और निम्न ज्वार, अर्ध-दैनिक (semi- diurnal) प्रत्येक दिन दो उच्च और निम्न ज्वार, और मिश्रित (mixed) - प्रत्येक दिन अलग-अलग ऊंचाई के दो उच्च और निम्न ज्वार ।
Question 3:
हाल ही में भारत के 85वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं ?
Who has recently become the 85th Chess Grandmaster of India?
विदित गुजराती Vidit Gujrathi
निहाल सरीन Nihal Sarin
पी श्यामनिखिल P. Shyamnikhil
आर वैशाली R. Vaishali
पी श्यामनिखिल
तमिलनाडु के पी श्यामनिखिल भारत के 85वें शतरंज ग्रैंडमास्टर (जीएम) बन गए हैं।
आर वैशाली 84वीं भारतीय जीएम थीं
Question 4:
Which two major rivers join together to form the Ganges River?
कौन-सी दो प्रमुख नदियाँ मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं?
भागीरथी और मंदाकिनी Bhagirathi and Mandakini
अलकनंदा और मंदाकिनी Alaknanda and Mandakini
अलकनंदा और भागीरथी Alaknanda and Bhagirathi
मंदाकिनी और धौलीगंगा Mandakini and Dhauliganga
अलकनंदा और भागीरथी । उत्तराखंड के पंच प्रयागः विष्णुप्रयाग - अलकनंदा और धौलीगंगा का संगम । नंदप्रयाग अलकनंदा नदी और नंदाकिनी नदी का संगम । कर्णप्रयाग - अलकनंदा और पिंडार नदी का संगम । रुद्रप्रयाग- अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का संगम । देवप्रयाग- अलकनंदा नदी और भागीरथी नदी का संगम ।
Question 5:
Currency notes and coins are called ______.
करेंसी नोट और सिक्कों को ______ कहते हैं।
विश्वास्य मुद्रा (fiduciary money)
कागजी मुद्रा (fiat money)
कमोडिटी मनी (commodity money)
निकट मुद्रा (near money)
कागजी मुद्रा (fiat money) - यह सरकार द्वारा जारी मुद्रा है जो सोने जैसी किसी वस्तु द्वारा समर्थित नहीं है। उदाहरण - अमेरिकी डॉलर, ब्रिटिश पाउंड, भारतीय रुपया और यूरो ।
Question 6:
In a resistor, what happens to the current when the resistance is doubled?
एक प्रतिरोधक में, जब प्रतिरोध को दोगुना कर दिया जाता है तो धारा का क्या होता है?
धारा दोगुनी हो जाती है Current doubles
धारा रुक जाती है Current stops
धारा आधी हो जाती है Current halves
धारा तिगुनी हो जाती है Current triples
ओम के नियम (V = IR) के अनुसार किसी परिपथ में प्रवाहित विद्युत धारा (1) वोल्टेज (V) के समानुपाती और प्रतिरोध (R) के व्युत्क्रमानुपाती होती है। अतः यदि प्रतिरोध दोगुना हो जाता है तो धारा आधी हो जाएगी क्योंकि धारा, प्रतिरोध के व्युत्क्रमानुपाती होती है। इस नियम की खोज जॉर्ज साइमन ओम ने 1827 में की थी। फॉर्मूला:- V=IR
Question 7:
Which of the following festivals is celebrated in Uttarakhand?
निम्नलिखित में से कौन सा त्योहार उत्तराखंड में मनाया जाता है?
फूल देई Phool Dei
विशु Vishu
डोल जात्रा Dol Jatra
नुआखाई Nuakhai
फूल देई । यह चैत्र सीजन (मार्च-अप्रैल) के पहले दिन होता है और इसे फसल उत्सव के रूप में भी जाना जाता है। विशु - विशु केरल के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला एक हिंदू त्योहार है । 'डोल जात्रा' - जिसे 'डोल उत्सव' के नाम से भी जाना जाता है, पश्चिम बंगाल में मनाया जाने वाला रंगों का त्योहार है । नुआखाई - नुआखाई मुख्य रूप से भारत में पश्चिमी ओडिशा के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला एक कृषि त्योहार है।
Question 8:
What is the length of a badminton court for singles?
एकल (singles) के लिए बैडमिंटन कोर्ट की लंबाई कितनी होती है ?
13.40 m
13.55 m
13.44 m
14 m
13.40 मीटर (44 फीट) । एकल कोर्ट की चौड़ाई 5.18 मीटर (17 फीट) होती है, जबकि युगल कोर्ट की चौड़ाई 6.1 मीटर (20 फीट) होती है। पूर्ण कोर्ट की विकर्ण लम्बाई 14.723 मीटर होती है। बैडमिंटन में प्रयुक्त शब्दावली: सर्वर और रिसीवर, सर्विस ओवर, ऑल, लव, ड्यूस । बैडमिंटन की ट्राफियां : थॉमस कप, उबेर कप (महिला), टुंकू अब्दुल-रहमान कप, योनेक्स कप । इंडोनेशिया का राष्ट्रीय खेल बैडमिंटन है।
Question 9:
हाल ही में मैकगिल यूनिवर्सिटी की मानद उपाधि से किसे सम्मानित किया गया है?
Who has recently been awarded the honorary degree of McGill University?
डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन Dr. Soumya Swaminathan
डॉक्टर सोनिया राय Dr. Sonia Rai
डॉक्टर विजय गुप्ता Dr. Vijay Gupta
डॉक्टर अनुराग शर्मा Dr. Anurag Sharma
डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन कनाडा की मैकगिल यूनिवर्सिटी ने हाल ही में डब्ल्यूएचओ की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक (Chief Scientist) डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन को मानद उपाधि से सम्मानित किया है
डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन को यह उपाधि वैश्विक और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में (In the field of global)
Question 10:
The objective of the Simon Commission was.
साइमन कमीशन का उद्देश्य था।
भारत का राजनीतिक भविष्य निर्धारित करना To determine the political future of India
भारत का शैक्षिक भविष्य निर्धारित करना To determine the educational future of India
भारत का आर्थिक भविष्य निर्धारित करना To determine the economic future of India
भारत का धार्मिक भविष्य निर्धारित करना To determine the religious future of India
भारत का राजनीतिक भविष्य निर्धारित करना । साइमन कमीशन - इसे ब्रिटिश सरकार द्वारा 1927 में जॉन साइमन (अन्य सदस्य पैथिक लॉरेंस और क्लीमेन्ट एटली थे) की अध्यक्षता में भारत सरकार ( GOI) अधिनियम, 1919 के कामकाज की समीक्षा करने और उपाय सुझाने के लिए नियुक्त किया गया था।