ALP CBT 1 (30 June 2024)

Question 1:

Recently in news, 'Raj Parv' is related to which state?

हाल ही में चर्चा में रहा 'रज पर्व' किस राज्य से सम्बंधित है ?

  • पश्चिम बंगाल / West Bengal

  • बिहार / Bihar

  • असम / Assam

  • ओडिशा / Odisha

Question 2:

Which of the following properties increases with increase in atomic number in both the first and seventh groups of the modern periodic table?

आधुनिक आवर्त सारणी के पहले और सातवें, दोनों समूहों में निम्नलिखित में से कौन सा गुण परमाणु क्रमांक में वृद्धि के साथ बढ़ता है? 

  • ऑक्सीकरण गुण Oxidizing properties

  • उच्चतम संयोजी अवस्था Highest valence state

  • परमाणु आकार Atomic size

  • पानी के साथ क्रियाशीलता Reactivity with water

Question 3:

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table facing the centre (not necessarily in the same order). A is sitting second to the right of C and C is sitting third to the left of D. B is not sitting next to C. B is sitting second to the right of E. Only one person is sitting between D and G. G is sitting second to the left of H.

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H केंद्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं ( जरूरी नहीं की इसी क्रम में हों)। A, C के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है तथा C, D के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। B, C के बगल में नहीं बैठा है। B, E के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। D तथा G के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है । G, H के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। 

What is the position of G with respect to C?

C के सापेक्ष G की स्थिति क्या है? 

  • बाईं ओर निकटतम Nearest to the left

  • दाईं ओर निकटतम Nearest to the right

  • दाईं ओर तीसरा Third to the right

  • बाईं ओर तीसरा Third to the left

Question 4:

In India, National Voter's Day is celebrated on ________.

भारत में, राष्ट्रीय मतदाता दिवस ________ को मनाया जाता है।

  • 25 जनवरी / 25 January

  • 26 मार्च / 26 March

  • 27 दिसंबर / 27 December

  • 24 फरवरी / 24 February

Question 5:

Select the option in which the letters given below will be filled in the blank spaces of the letter series given below from left to right in the same order and the series will be completed.

उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दिए गए अक्षरों को समान क्रम में बाएं से दाएं की ओर नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में भरने पर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी। 

E_ F G_E_F G H E_G G H_F G H_ 

  • EGFHFF 

  • EHFFEH 

  • EHFGEH 

  • EFHHFH 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.