ALP CBT 1 (30 June 2024)
Question 1:
What are saturated hydrocarbons called?
संतृप्त हाइड्रोकार्बनों को क्या कहा जाता है?
Question 2:
Recently in news, 'Raj Parv' is related to which state?
हाल ही में चर्चा में रहा 'रज पर्व' किस राज्य से सम्बंधित है ?
Question 3:
Question 4:
The Khajuraho temples are a great example of __________ of temples.
खजुराहो के मंदिर, मंदिरों की __________ का एक शानदार उदाहरण हैं।
Question 5:
Rohan starts walking from his home to go to his school. He walks 100 m towards south, then turns towards west, and walks 50 m. Then he turns right, and walks 50 m, and finally he turns to his right, and walks 100 m and reaches his school. In which direction is his house from the school?
(All the turns are 90° turns only)
रोहन अपने घर से अपने विद्यालय जाने के लिए चलना शुरू करता है। वह दक्षिण की ओर 100 मीटर चलता है, फिर पश्चिम की ओर मुड़ता है, और 50 मीटर चलता है। फिर वह दाई ओर मुड़ता है, और 50 मीटर चलता है, और अंत में वह अपनी दाईं ओर मुड़ता है, और 100 मीटर चलकर अपने विद्यालय पहुंच जाता है। विद्यालय से उसका घर किस दिशा में है?
(सभी मोड़ केवल 90° वालें मोड़ हैं)
Question 6:
A and B can do a piece of work in 12 days, B and C can do the same work in 15 days, while A and C can do the same work in 36 days. In how many days will all three together complete the same work?
A और B, किसी कार्य को 12 दिनों में कर सकते हैं, B और C उसी कार्य को 15 दिनों में कर सकते है, जबकि A और C उसी कार्य को 36 दिनों में कर सकते है। तीनों मिलकर उसी कार्य को कितने दिनों में पूर्ण कर लेंगे ?
Question 7:
Light enters the eye through ........
प्रकाश, आंख में ........ से प्रवेश करता है।
Question 8:
Question 9:
Fatima and Abdul are siblings. Fatima's father Aziz is the only son of his parents. Ansari is Abdul's grandfather. Sara is Ansari's daughter-in-law. How is Sara related to Aziz?
फातिमा और अब्दुल सहोदर हैं। फातिमा के पिता अजीज अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र हैं। अंसारी अब्दुल का दादा है। सारा, अंसारी की पुत्रवधू है । सारा का अजीज से क्या संबंध है ?
Question 10:
The ratio of the present ages of Sai and Satish is 5 : 4 respectively. After three years their ages will be 11 : 9 respectively. What is the present age of Satish?
साईं और सतीश की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 5 : 4 है। तीन वर्ष पश्चात उनकी आयु क्रमशः 11 : 9 होगी। सतीश की वर्तमान आयु क्या है?