ALP CBT 1 (23 June 2024)
Question 1:
What are colourless plastids called?
रंगहीन लवक क्या कहलाते हैं?
Question 2:
If 12 men and 6 boys can do a piece of work in 4 days and 4 men and 14 boys can do the same work in 8 days, then find the ratio of the efficiencies of a man and a boy.
यदि 12 पुरुष और 6 लड़के किसी काम को 4 दिनों में कर सकते है और 4 पुरुष और 14 लड़के उसी काम को 8 दिन में कर सकते है, तो एक आदमी और एक लड़के की क्षमता का अनुपात ज्ञात कीजिए।
Question 3:
In the context of the Constitution of India, who among the following was the elected President of the Constituent Assembly?
भारत के संविधान के संदर्भ में इनमें से संविधान सभा के निर्वाचित अध्यक्ष कौन थे ?
Question 4:
If '+' means '×', '-' means '+', '×' means '÷', and '÷' means '-', then what will come in place of question mark (?) in the following equation?
यदि '+' का अर्थ '×' हैं, '-' का अर्थ '+' हैं, '×' का अर्थ '÷' है, और '÷' का अर्थ '-' है, तो निम्न समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ?
4 + 22 × 2 ÷ 4 - 9 = ?
Question 5:
Which of the following letter-cluster will come in place of the question mark (?) in the given series and logically complete the series?
निम्न में से कौन-सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आकर श्रृंखला को तार्किक रूप से पूर्ण करेगा?
MAN 7, PDQ 16, SGT 25, VJW 34, ?
Question 6:
The escape velocity on the earth's surface is approximately...
पृथ्वी की सतह पर पलायन वेग लगभग......... है।
Question 7:
A statement is given followed by two assumptions I and II. You have to assume the information given in the statement to be true and find out which of the given assumptions is implicit in the statement.
एक कथन और उसके बाद दो धारणाएं I और II दी गई हैं। आपको कथन में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए यह बताना है कि दी गई धारणाओं में से कौन सी धारणाएं कथन में निहित हैं?
कथन: Statement:
Do not throw glass bottles in the green dustbins meant for other recyclable waste items.
कांच की बोतलों को उन हरे कूड़ेदानों में न फेंके, जो अन्य पुनर्चक्रण योग्य अपशिष्ट पदार्थों के लिए हैं।
धारणाएं: / Assumptions:
I. कांच की बोतलों को एकत्र करने हेतु निर्दिष्ट कूड़ेदान, अन्य पुनर्चक्रण योग्य वस्तुओं को एकत्र कूड़ेदानों से अलग रंग के होते हैं। / The dustbins designated for collecting glass bottles are of a different colour from the dustbins used for collecting other recyclable items.
II. कांच की बोतलें, गैर - पुनर्चक्रण योग्य अपशिष्ट के साथ फेंकी जानी चाहिए। / Glass bottles should be thrown along with the non-recyclable waste.
Question 8:
A vendor sells 15 lemons for Rs. 3 at a profit of 60%. How many lemons did he buy for Rs. 1?
एक विक्रेता 60% लाभ पर 3 रूपए में 15 नीवू बेचता है। उसने एक रूपए में कितने नींबू खरीदे थे?
Question 9:
Two chords AB and CD of a circle intersect at a point F outside the circle. If AF=12 cm, BF=4 cm and CF=16 cm, find the length of CD
किसी वृत्त की दो जीवाएं AB और CD वृत्त के बाहर स्थित बिंदु F पर प्रतिच्छेदित करती हैं। यदि AF=12 cm,BF=4 cm और CF=16 cm है, CD तो की लंबाई ज्ञात कीजिए
Question 10: