Name the stage of mitosis during which the chromosomes of the dividing cell are located on the midline?
सूत्री विभाजन के चरण का नाम बताएँ, जिसके दौरान विभाजित सेल के गुणसूत्र मध्य रेखा पर स्थित होते हैं?
एनाफ़ेज Anaphase
टेलोफेज Telophase
मेटाफेज Metaphase
प्रोफेज Prophase
सूत्री विभाजन मुख्यतः जनन कोशिकाओं (Germ Cells) के अतिरिक्त सभी जीवित कायिक कोशिकाओं (Somatic Cells) में होता है। सूत्री विभाजन प्रक्रिया के अंतर्गत मुख्यतः एककोशिकीय जीवधारियों का जनन होता है एवं बहुकोशिकीय जीवधारियों में वृद्धि होती है। जीवधारियों में सूत्री विभाजन की प्रक्रिया निरन्तर चलती रहती है। पौधों में सूत्री विभाजन मुख्यतः विभज्योतक कोशिकाओं (meristematic cells) में होता है। ये कोशिका जड़ या तने के शीर्ष पर स्थित रहती है । सूत्री विभाजन प्रक्रिया के मेटाफेज चरण ( Metaphase) के दौरान विभाजित कोशिका (Dividing cell) के गुणसूत्र मध्य रेखा (Equatorial plate) पर स्थित होते हैं।
Question 2:
What is the value of the temperature which is considered normal in the human body?
उस तापमान का मान कितना होता है जो मानव शरीर में सामान्य माना जाता है?
97 डिग्री F 97 degree F
98.6 डिग्री F 98.6 degree F
95 डिग्री F 95 degree F
96.8 डिग्री F 96.8 degree F
मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान 37°C (सेल्सियस) या 98.6°F (फारेनहाइट) होता है। जब शरीर का तापमान इस सामान्य स्तर से ऊपर हो जाता है तो यह स्थिति ज्वर या बुखार कहलाती हैं।
Question 3:
Elements which have the same mass number but different atomic number are called:
तत्व जिनकी द्रव्यमान संख्या एक समान है परन्तु भिन्न परमाणु संख्या है, कहलाते हैं:
आइसोटोन Isotones
आइसोबार Isobars
हैलोजेन्स Halogens
आइसोटोप Isotopes
समभारी (Isobar) - ऐसे परमाणु जिनके परमाणु संख्या भिन्न-भिन्न तथा द्रव्यमान संख्या समान हो उसे समभारी कहते हैं, जैसे- आर्गन (18Ar40), पोटैशियम (19K40) तथा कैल्शियम (20Ca40) समभारिक है।
सबके द्रव्यमान संख्या समान हैं तथा परमाणु क्रमांक भिन्न हैं ।
Question 4:
What are colourless plastids called?
रंगहीन लवक क्या कहलाते हैं?
ल्यूकोप्लास्टिड Leucoplastids
क्रोमोप्लास्टिड Chromoplastids
एपिकोप्लास्टिड Apicoplastids
क्लोरोप्लास्टिड Chloroplastids
रंगहीन लवक ल्यूकोप्लास्टिड कहलाते हैं । ल्यूकोप्लास्ट स्टार्च लिपिड और प्रोटीन के संश्लेषण और भंडारण के लिए महत्वपूर्ण अंग है ।
एपिकोप्लास्ट आवश्यक चयापचय कार्यों वाला एक प्लास्टिड हैं जो द्वितीयक एंडोसिम्बायोसिस के माध्यम से विकसित हुआ है। क्रोमोप्लास्ट फूलों और फलों और कुछ पत्तियों और जड़ों में कैरोटीनॉयड वर्णक के संश्लेषण और भंडारण में कार्य करते हैं ।
क्लोरोप्लास्ट पौधे का एक कोशिकांग है जो प्रकाश संलेषक प्रक्रिया के माध्यम से प्रकाश ऊर्जा को अपेक्षाकृत स्थिर रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं।
Question 5:
What is the maximum number of electrons that can be contained in M shell :
M कक्ष में शामिल हो सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी होती है :
8
2
18
32
कक्ष निम्न होती है।
K, L, M, N में इलेक्ट्रॉनों की संख्या निम्न है।
किसी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या 2n2के बराबर होती है ।
जहाँ n = K, L, M, N or 1 2 3 4
दिया गया कोश M अर्थात n = 3
= 2n2
= 2 × 32 = 18
Question 6:
Which type of cell makes up the skin?
किस प्रकार की कोशिका से त्वचा बनी है?
संयोजी ऊतक Connective tissue
स्थायी ऊतक permanent tissue
अधिचर्म कोशिका Epidermal cell
मृदूतक Parenchyma
बाह्य त्वचा या अधिचर्म एकल कोशिका स्थूल होती है और उपत्वचा द्वारा आकृत होती है । उपत्वचा क्यूटिन नामक मोमी पदार्थ की जलरोधी पर्त है, जो उपत्वचा या अधिचर्म कोशिकाओं द्वारा स्रावित की जाती है । उपत्वचा की कोशिकाएँ दीर्घित तथा चपटी होती है। इसमें कोई अन्तरकोशिकीय अवकाश नहीं होता है। इनके अतिरिक्त भीतरी अवयव मृदुतक कोशिकाओं के समान होती है
Question 7:
"Work done in transferring a unit charge between two points of an electric circuit" is called ...........-
"किसी विद्युत सर्किट के दो बिन्दुओं के मध्य एक इकाई आवेश के स्थानान्तरण में हुआ कार्य" ........... कहलाता है-
विभवांतर Potential difference
धारा Current
शक्ति Power
प्रतिरोध Resistance
Question 8:
In the presence of ultraviolet radiation, silver chloride turns into silver and chlorine gas. This is an example of __________.
पराबैंगनी विकिरण की उपस्थिति में, सिल्वर क्लोराइड, सिल्वर और क्लोरीन गैस में बदल जाता है। यह __________का उदाहरण है।
प्रकाश - अपघटन अभिक्रिया Photolytic decomposition reaction
Question 9:
What is the name of the point at which chromatids join in the chromosome?
उस बिन्दु का क्या नाम है जिस पर क्रोमोसोम में क्रोमैटिक जुड़ते हैं?
न्यूक्लिओसोम Nucleosome
जीन Gene
सेंट्रोसोम Centrosome
सेंट्रोमीयर Centromere
प्रत्येक गुणसूत्र में एक प्राथमिक संकीर्णन मिलता है। जिसे गुणसूत्र बिंदु (सैंट्रोमीयर) कहते हैं। गुणसूत्रों में क्रोमैटिक इसी बिन्दु पर जुड़ते है। इस पर बिंब आकार की संरचना मिलती है, जिसे काइनेटोकोर कहते हैं । गुणसूत्र बिंदु के आधार पर गुणसूत्रों को चार प्रकारों में विभाजित किया गया है।
मध्यकेन्द्री (Metacentric ) - गुणसूत्र में गुणसूत्र बिंदु गुणसूत्रों के बीचों-बीच स्थित होती है। जिसमें गुणसूत्र की दोनों भुजाएँ बराबर लम्बाई की होते हैं।
उपमध्यकेन्द्री (Submetacentric ) - गुणसूत्र में गुणसूत्र बिंदु गुणसूत्र के मध्य से हटकर होता है जिसके परिणामस्वरूप एक भुजा छोटी तथा एक भुजा बड़ी होती है ।
अग्रबिंदु (Acrocentric ) - गुणसूत्र में गुणसूत्र बिंदु गुणसूत्र के बिल्कुल किनारे पर मिलता है, जिससे एक भुजा अत्यंत छोटी तथा एक भुजा बहुत बड़ी होती है।
अन्तकेन्द्री (Telocentric ) - गुणसूत्र में गुणसूत्र बिंदु गुणसूत्र के शीर्ष पर होता है।
Question 10:
Which of the following acids is present in red ants?
निम्नांकित में से कौन-सा अम्ल लाल चींटियों में उपस्थित होता है ?
ऑक्जैलिक अम्ल Oxalic acid
मैलिक अम्ल Malic acid
फॉर्मिक अम्ल Formic acid
साइट्रिक एसिड Citric acid
फार्मिक एसिड एक कार्बनिक यौगिक है इसका रासायनिक सूत्र HCOOH होता हैं जिसे मैथेनोइक अम्ल भी कहा जाता है। यह लाल चीटियों, शहद की मधुमक्खियों, बिच्छू तथा बरों के डंक में पाया जाता हैं। इन कीटों के काटने या डंक मारने पर थोड़ा फार्मिक अम्ल शरीर में प्रविष्ट हो जाता है जिससे उस स्थान पर सूजन आ जाती है और दर्द महसूस होता हैं ।