The famous Indus Valley site Mohenjodaro was excavated for the first time by which eminent Indian archaeologist?
प्रसिद्ध सिंधु घाटी स्थल मोहनजोदड़ो की पहली बार खुदाई किस प्रख्यात भारतीय पुरातत्वविद् द्वारा की गई थी ?
आर.डी. बैनर्जी / R.D. Banerjee
दया राम साहनी / Daya Ram Sahni
एस. आर. राव / S. R. Rao
बी.बी. लाल / B.B. Laal
मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ 'मृतकों का टीला' है। यह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना जिले में सिंधु नदी के तट पर स्थित है। इसकी खोज राखालदास बनर्जी ने 1922 में की थी। मोहनजोदड़ो का सबसे महत्वपूर्ण स्थल विशाल स्नानागार है, यह 11.88 मी. लम्बा, 7.01 मी. चौड़ा तथा 2.43 मी. गहरा है, मोहनजोदड़ो की सबसे बड़ी इमारत विशाल अन्नागार है, जो 45.71 मी. लम्बा और 15.23 मी. चौड़ा है। यहाँ से प्राप्त अन्य अवशेषों में कांसे की नृत्य करती नारी की मूर्ति, योगी की मूर्ति, मुद्रा पर अंकित पशुपति नाथ (शिव) की मूर्ति, घोड़े के दांत इत्यादि हैं।
Question 2:
Who was the author of the Sanskrit epic named 'Mahabharata'?
'महाभारत' नामक संस्कृत महाकाव्य के लेखक कौन थे?
महर्षि वाल्मीकि / Maharishi Valmiki
श्री कृष्ण / Shri Krishna
श्री सुखदेवजी / Shri Sukhdevji
महर्षि वेद व्यास / Maharishi Ved Vyas
'महाभारत' महर्षि वेद व्यास द्वारा रचित संस्कृत वाङ्मय का सबसे बड़ा ग्रन्थ हैं, जिसमें एक लाख श्लोक है। इसलिए इसे शतसाहस्त्री संहिता भी कहते हैं। महाभारत में मूलतः कौरवों और पाण्डवों का संघर्ष वर्णित है। रामायण, महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित एक दूसरा प्रमुख संस्कृत महाकाव्य है।
Question 3:
Who was the first woman president of the Indian National Congress in independent India?
स्वतंत्र भारत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
सोनिया गांधी / Sonia Gandhi
सरोजिनी नायडू / Sarojini Naidu
इंदिरा गांधी / Indira Gandhi
अंबिका सोनी / Ambika Soni
स्वतन्त्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष इंदिरा गाँधी थी। इंदिरा गाँधी अल्प समय के लिए 1959 ई. में पार्टी की अध्यक्ष बनी। इसके लगभग 20 साल बाद 1978 ई. में वह दूसरी बार अध्यक्ष बनी और 31 अक्टूबर, 1984 ई. तक अध्यक्ष पद पर बनी रही। वह भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री भी थी ।
Question 4:
In the context of the Constitution of India, who among the following was the elected President of the Constituent Assembly?
भारत के संविधान के संदर्भ में इनमें से संविधान सभा के निर्वाचित अध्यक्ष कौन थे ?
जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru
डॉ. राजेंद्र प्रसाद / Dr. Rajendra Prasad
डॉ. बी. आर. आंबेडकर / Dr. B. R. Ambedkar
लाल बहादुर शास्त्री / Lal Bahadur Shastri
भारत के संविधान के संदर्भ में डॉ० राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के निर्वाचित अध्यक्ष थे। डॉ० राजेन्द्र प्रसाद को 11 दिसम्बर 1946 को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था। सच्चिदानंद सिन्हा को संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष 9 दिसम्बर, 1946 को चुना गया था ।
Question 5:
By which amendment a Chapter IV-A was added to the Indian Constitution, which contained only one Article 51-A related to Fundamental Duties?
किस संशोधन के द्वारा भारतीय संविधान में एक अध्याय IV-A जोड़ा गया, जिसमें मौलिक कर्तव्यों से सम्बन्धित केवल एक अनुच्छेद 51-A शामिल था ?
58वें / 58th
44वें / 44th
53वें / 53th
42वें / 42th
मौलिक कर्तव्यों का अध्याय मूल संविधान में शामिल नहीं था । इसको सरदार स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर 42वें संविधान संशोधन द्वारा वर्ष 1976 में शामिल किया गया। प्रारम्भ में मौलिक कर्तव्यों की संख्या 10 थी। ग्यारहवाँ मौलिक कर्तव्य 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के द्वारा जोड़ा गया था ।
Question 6:
Who discovered the planet Pluto?
प्लूटो ग्रह की खोज किसने की थी ?
जोहान गाले / Johann Galle
क्लाइड टॉमबाग / Clyde Tombaugh
जॉन एडम्स / John Adams
विलियम हर्शेल / William Herschel
प्लूटो ग्रह की खोज क्लाइड टॉमबाग ने 1930 ई. में की थी। यह सौरमण्डल का दूसरा सबसे बड़ा बौना ग्रह है। प्लूटो को 24 अगस्त, 2006 को ग्रहों की श्रेणी से बाहर किया गया था। वर्तमान में सौरमण्डल में कुल ग्रहों की संख्या 8 है।
Question 7:
Which of the following sectors in the Indian economy is also known as services?
भारतीय अर्थव्यवस्था में इनमें से किस क्षेत्र को सेवा के रूप में भी जाना जाता है?
प्राथमिक क्षेत्र / Primary sector
द्वितीयक क्षेत्र / Secondary sector
तृतीयक क्षेत्र / Tertiary sector
असंगठित क्षेत्र / Unorganized sector
अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र (Tertiary sector of economy) को सेवा क्षेत्र (Service Sector) भी कहते है। इसके अन्तर्गत व्यापार, यातायात, संप्रेषण, वित्त, पर्यटन, संस्कृति, मनोरंजन लोक प्रशासन एवं लोक सेवा, सूचना, न्याय, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विषय आते हैं।
Question 8:
The objective of UNDP is:
यूएनडीपी (UNDP) का उद्देश्य है :
बाल स्वास्थ और कल्याण सेवाओं की स्थापना में सहायता प्रदान करना / To provide assistance in establishing child health and welfare service
पर्यावरण संबंधी समस्याओं पर सहयोग को प्रोत्साहन देना / To encourage cooperation on environmental problems
आर्थिक और सामाजिक विकास को गति प्रदान करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करना / To provide technical assistance to accelerate economic and social development
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को प्रोत्साहन देना / To encourage international trade
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) एक संयुक्त राष्ट्र संघ का वैश्विक विकास कार्यक्रम है। जिसकी स्थापना 22 नवम्बर 1965 को की गयी थी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीबी कम करने, आधारभूत ढाँचे के विकास और प्रजातांत्रिक प्रशासन को प्रोत्साहित करने का काम करता है। (UNDP) सामाजिक विकास को गति प्रदान करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करता है।
Question 9:
Who is the author of the Hindi play Aadhe-Adhure?
हिंदी नाटक आधे-अधूरे के लेखक कौन है?
मोहन राकेश / Mohan Rakesh
निराला / Niraala
प्रेमचंद / Premchand
पंत / Pant
'आधे-अधूरे मोहन राकेश द्वारा लिखित हिन्दी का प्रसिद्ध नाटक है। यह मध्यवर्गीय जीवन पर आधारित नाटक है। इनके द्वारा लिखित अन्य नाटक, आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस आदि है।
Question 10:
Where will the BWF World Junior Badminton Championships 2025 be held in India?
BWF विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 भारत में कहाँ पर आयोजित की जाएगी?