Up Si Vacancy 2025 : Notification For 4543 Post

UP SI Vacancy 2025 : Notification For 4543 Post

वर्ष 2025 में UP Police SI की वर्दी पहनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर निकलकर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2025 में UP Police SI की 4543 वैकेंसी जारी किए जाने का ऐलान किया गया है। जिसके बाद UP Police Recruitment And Promotion Board (UPPRPB) द्वारा 2025 अप्रैल माह के अंत में UP SI पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने को लेकर सूचना जारी की गई है जिसे लेकर बोर्ड के द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Police SI के साथ-साथ UP Police Constable एवं Jail Warder पद के लिए भी अप्रैल माह के अंत में नोटिफिकेशन जारी किए जाने की बात कही गई है। आज के इस Blog में हम आपको UP Police SI Notification से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां एवं Selection Process से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां साझा करेंगे तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें

UP SI Vacancy 2025 : Expected Date

Uttar Pradesh Police Recruitment And Promotion Board (UPPRPB) द्वारा UP Police SI पद के लिए नोटिफिकेशन अप्रैल माह के अंत में जारी किए जाने की बात कही गई है जिसे लेकर UPPRPB बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट भी जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार UP Police SI 2025 वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं वह समय-समय पर बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी नए अपडेट के लिए Visit करते रहें। साथ ही उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को भी तेज करने की जरूरत है क्योंकि बोर्ड के द्वारा जल्द ही इससे संबंधित नोटिफिकेशन और Exam Date जारी किया जा सकता है 

UP SI Vacancy 2025 : Eligibility

Educational Qualification – Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है –

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।

Age Limit – जो भी उम्मीदवार UP Police SI 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं –

Minimum Age 21 years
Maximum Age28 years
Age Relaxation – इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है-
SC/ ST 5 years
OBC5 years

UP Police SI 2025 – Selection Process

UP Police SI 2025 Exam चार चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Computer Based Test (CBT) लिया जाएगा। इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार सफल होते हैं वह दूसरे चरण की परीक्षा के लिए योग्य होंगे। दूसरे चरण में Physical Standard Test (PST) और Documents Verification लिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का Physical Eligibility Test (PET) और Medical Test लिया जाएगा। 

  • Computer Based Test (CBT) 
  • Documents Verification and PST 
  • Physical Eligibility Test (PET)
  • Medical Test 

UP Police SI 2025 – Exam Pattern

Exam Pattern For Computer Based Test (CBT)

सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Computer Based Test लिया जाएगा यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी । जिसमें 160 प्रश्न पूछे जाएंगे, परीक्षा की कुल अवधि 120 मिनट की होगी। इसमें किसी प्रकार का Negative Marking का प्रावधान नहीं है। Computer Based Test परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे –

Subject No. of QuestionMarks
General Hindi and Computer40100
Law/ Constitution / General Knowledge40100
Numerical and Mental Ability40100
Reasoning 40100

Physical Standard Test (PST) – 

Physical Standard Test में उम्मीदवारों का Height and Chest का आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार मापन किया जाएगा। यह मापदंड महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जोकि निम्नलिखित प्रकार से हैं –

Height (Male)
General/ OBC/ SC 168 cm
ST 160 cm
Height (Female)
General/ OBC/ SC152 cm
ST 147 cm
Chest Measurement (Only for Male)
General/ OBC/ SC79 cm
ST77 cm
OtherMinimum 5 cm expansion in all category

Physical Efficiency Test (PET)

Physical Efficiency Test में उम्मीदवारों को दौड़ करवाई जाती है जो की महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार से हैं –

MaleRunning 4.8 km in 28 minutes 
FemaleRunning 2.4 km in 16 minute

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit