Up Police Constable : 50 लाख आवेदन पत्र के बाद क्या परीक्षा 2-3 पाली में होगी?

UP Police Constable : 50 लाख आवेदन पत्र के बाद क्या परीक्षा 2-3 पाली में होगी?

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की संख्या 50 लाख को पार कर गई है। इससे स्पष्ट होता है कि यह भर्ती बहुत ही प्रतिष्ठित है और यहां अच्छी संभावना है कि परीक्षा की तैयारी और आयोजन को ध्यान में रखते हुए इसे 2-3 पाली में आयोजित किया जाएगा।

यह भर्ती प्रक्रिया उम्मीदवारों के लिए बड़ी एक्सामिनेशन है और इसमें लाखों उम्मीदवारों की भागीदारी होगी। इसलिए, परीक्षा को अच्छी तरह से आयोजित करने के लिए इसे अलग-अलग पालियों में विभाजित किया जाएगा। इससे उम्मीदवारों को अधिक समय और ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलेगा।

सिपाही भर्ती के लिए 50 लाख आवेदन आने के बाद आगामी 18 फरवरी को लिखित परीक्षा कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। दरअसल, तमाम अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजन भी परीक्षा देने के लिए दूसरे जिलों में जाएंगे। इस दौरान परिवहन से लेकर यातायात तक के पुख्ता इंतजाम करने होंगे। वहीं परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था में भी बड़े बदलाव करने होंगे। बता दें कि सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का सारा ध्यान अब परीक्षा कराने पर केंद्रित हो गया है।

भर्ती बोर्ड ने करीब 31 लाख आवेदन आने की संभावना के दृष्टिगत परीक्षा की तैयारियां की थी। इसके लिए प्रदेश में करीब 6500 परीक्षा केंद्र बनाने की कवायद की जा रही थी। बोर्ड द्वारा जोन में 4844 तो कमिश्नरेट में 1640 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। सबसे ज्यादा 832 परीक्षा केंद्र लखनऊ में बनाए गए हैं।

अब इन केंद्रों में दो से तीन पाली में परीक्षा आयोजित करने पर गहन मंथन हो रहा है क्योंकि सभी 50 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा एक-साथ कराना मुमकिन नहीं है। भर्ती बोर्ड इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने के दृष्टिगत रेलवे और रोडवेज से भी अतिरिक्त इंतजाम करने का अनुरोध करने की तैयारी में है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RRB Group D 2025 : Exam Date Finally Out – Don’t Miss This Update ! Lohgarh Fort : The First Spark of Freedom The Reason Behind Bangladesh PM’s Death Sentence Supreme Court’s Landmark Verdict on OBC Reservation From Vision to Reality : Jaipur Founded on 18 November 1727