Lucknow Univesity

UP Lucknow University to Launch 4-Year Integrated B.Ed

लखनऊ विश्वविद्यालय  (Lucknow University ) से जुड़े लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड (B.Ed) कोर्स शुरू करने का फैसला किया है। यह कोर्स खासतौर पर उन छात्रों के लिए लाभकारी होगा जो इंटरमीडिएट (12वीं) के बाद सीधे शिक्षक बनने की तैयारी करना चाहते हैं। इस फैसले से न केवल छात्रों का समय बचेगा, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिलेगा। Up B.ed Course

What is the four-year integrated B.Ed course?

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स एक ऐसा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें स्नातक (Graduation) और बीएड (B.Ed) की पढ़ाई एक साथ कराई जाती है। अभी तक छात्रों को पहले 3 साल की ग्रेजुएशन और उसके बाद 2 साल का बीएड करना पड़ता था, यानी कुल 5 साल लगते थे। लेकिन इस नए कोर्स के तहत छात्र सिर्फ 4 साल में ही शिक्षक बनने की योग्यता प्राप्त कर सकेंगे। यह कोर्स राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के दिशा-निर्देशों के अनुसार शुरू किया जाएगा।

Lucknow University VC’s Key Instructions: 

इस संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.पी. पांडेय ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द ही इस कोर्स के लिए आवश्यक सभी औपचारिकताएं पूरी करेगा। साथ ही NCTE से मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, ताकि शैक्षणिक सत्र 2027-28 से इस कोर्स को लागू किया जा सके।

80-Hours Internship Mandatory:

इस नए इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में हर सेमेस्टर में 80 घंटे की इंटर्नशिप अनिवार्य की जाएगी। इसका उद्देश्य छात्रों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित न रखते हुए, उन्हें व्यवहारिक अनुभव भी देना है।

इंटर्नशिप के दौरान छात्र:

    • स्कूलों में जाकर पढ़ाने का अनुभव प्राप्त करेंगे |
    • कक्षा प्रबंधन सीखेंगे |
    • बच्चों की मनोवृत्ति को समझेंगे |
    • शिक्षण के आधुनिक तरीकों से परिचित होंगे |

इससे छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे भविष्य में एक बेहतर शिक्षक बन सकेंगे।

Hostel Entry for Outsiders Prohibited :

छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। अब लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावासों में शाम 6 बजे के बाद बाहरी लोगों का आना-जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

इस फैसले का उद्देश्य:

  • छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना |
  • अनुशासन बनाए रखना |
  • अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाना |

कुलपति ने सभी प्रॉक्टर्स और वार्डन को इस नियम का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

New Hostel Rules on Electricity & Attendance :

छात्रावासों में बिजली की खपत को नियंत्रित करने के लिए भी नए नियम लागू किए जाएंगे। छात्रों से अपील की गई है कि वे:

  • अनावश्यक लाइट और पंखे बंद रखें |
  • इलेक्ट्रिक उपकरणों का सीमित उपयोग करें |

साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि छात्रावास में सभी छात्रों की नियमित उपस्थिति दर्ज की जाए, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके।

Students to Get Insurance Coverage :

लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों को एक और बड़ी सुविधा देने का निर्णय लिया है। अब विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ने वाले छात्रों को:

  • सामान्य बीमा
  • चिकित्सा बीमा

की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसी भी आकस्मिक स्थिति या बीमारी के दौरान छात्रों को आर्थिक सहायता मिल सकेगी। इस योजना के लिए बीमा कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी गई है।

New Education System: Focus on Foreign Students

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में:

  • विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जाएं |
  • नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार किए जाएं |

इसके लिए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) पर सभी पाठ्यक्रम अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्र ऑनलाइन भी पढ़ाई कर सकें।

Trending Links:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Causes of Bleeding in Pregnancy Explained UPSSSC Stenographer Exam: Questions Asked Directly from Class RRB NTPC Graduate Level Typing Test Rescheduled Date Out UGC Regularisation: Latest Update Explained Albert Einstein: The Making of a Great Scientist