निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि-
क्रिया भूतकाल से शुरू होकर अभी-अभी समाप्त हुई हो।
आसन्न भूतकाल
पूर्ण भूतकाल
अपूर्ण भूतकाल
सामान्य भूतकाल
जिससे क्रिया की समाप्ति निकट भूत से या तत्काल ही सूचित होती है उसे आसन्न भूतकाल कहते हैं।
जैसे—उसने पूजा की है।
मैंने खाना खाया है।
निम्नलिखित प्रश्न में, वाक्य के संरचना के आधार पर उसका भेद बताइए।
अनु ने देखकर निबंध लिखा।
पूर्वकालिक क्रिया
संयुक्त क्रिया
नामधातु
कृदंत क्रिया
अनु ने देखकर निबंध लिखा यह वाक्य पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है, जिस क्रिया का सिद्ध होना किसी दूसरी क्रिया के सिद्ध होने
के पहले पाया जाए और जो लिंग, वचन, पुरुष न हो, उसे पूर्णकालिक क्रिया कहते हैं। उदाहरण-सुकन्या पढ़कर सोती है। यहाँ पढ़ने का कार्य सोने के पूर्व हो चुका है।
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही स्त्रीलिंग शब्द है।
प्रबंधकर्ता
प्रबंधकर्त्री
प्रबंधकारती
प्रबंधकीन
प्रबंधकरनी
प्रबंधकर्त्ता का स्त्रीलिंग रूप प्रबंधकर्त्री है।
नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए।
नेता
नेता
नेताओं
नेतों
नेते
नेता शब्द बहुवचन है।
नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए |
ऋतु
ऋतुएँ
ऋतुओं
ऋतुये
ॠतुयों
ऋतुएँ बहुवचन है। स्त्रीलिंग संज्ञाओं के अन्त में ऊ हो तो उसे उ करके तथा एँ या ओं जोड़कर बहुवचन बनाते हैं।
स्वर रहित व्यंजन जब स्वर सहित व्यंजन से मिलता है, तब क्या कहलाता है?
संयुक्ताक्षर
स्वरतंत्रीय
तालव्य
द्वित्व
स्वर रहित व्यंजन स्वर सहित व्यंजन से मिलता है, तब उसे संयुक्ताक्षर कहा जाता है।
जैसे— क + ष
क्ष
त् + र
त्र
ज + ज
ज्ञ
श् + र
श्र
कौन-सा व्यंजन नासिका द्वारा उच्चरित होता है?
ण
द
ड
ज
‘ण’ व्यंजन नासिका द्वारा उच्चारित होता है। अनुनासिक वर्ण—ङ, अ, ण, न, म
निम्न वाक्य विशेषण की किस अवस्था से है-
यह करेला कड़वा है।
मूलावस्था
अधिकावस्था
उत्तमावस्था
उत्तरावस्था
यह करेला कड़वा है वाक्य विशेषण की मूलावस्था में हैं इस अवस्था में किसी विशेषण के गुण या दोष की तुलना दूसरी वस्तु से नहीं की जाती। जैसे—सुंदर, वीर इत्यादि।
तुलसीदास जी द्वारा रचित प्रसिद्ध महाकाव्य का नाम क्या है?
रामचरितमानस
चंद्रसार
अखरावट
रामचंद्रिका
तुलसीदास जी द्वारा रचित प्रसिद्ध महाकाव्य का नाम रामचरितमानस है। इनकी अन्य रचनाएँ विनय पत्रिका, दोहावाली, कवितावाली इत्यादि हैं।
‘रंगभूमि’ किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा रचित उपन्यास है?
प्रेमचंद
विष्णु शर्मा
धर्मवीर भारती
हरिशंकर परसाई
‘रंगभूमि’ प्रेमचन्द्र द्वारा लिखित उपन्यास हैं प्रेमचन्द्र द्वारा रचित अन्य उपन्यास हैं-कर्मभूमि, गोदान, गबन, प्रेमाक्षम इत्यादि है।
Report
There was a problem reporting this post.
Block Member?
Please confirm you want to block this member.
You will no longer be able to:
Mention this member in posts
Please allow a few minutes for this process to complete.