UP Police 2
इनमें से ‘जिसका जन्म अंडे से होता हो’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?
निम्नलिखित में ‘अमृत’ का अनेकार्थक शब्द नहीं है-
अमृतलाल नागर के उपन्यास ‘मानस’ का हंस’ की कथावस्तु है?
‘गंगा मैया’ उपन्यास के लेखक हैं-
निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए- आजकल के नौजवानों ने बुजुर्गों की ……… खराब कर रखी है।
‘चैन की बंसी बजाना’ मुहावरे का सही अर्थ होगा-
‘लोग भूल गए हैं’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाले कवि हैं-
इनमें से ‘उसी समय का’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?
कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?
“श्रीकृष्ण के सुन वचन अर्जुन क्रोध से जलने लगे। सब शोक अपना भूलकर करतल युगल मलने लगे। ‘संसार देखे अब हमारे शत्रु रण में मृत पड़े।’ करते हुए यह घोषणा वे हो गए उठ कर खड़े।” प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा रस है?