UP Police Previous

निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम है?

  • उज्जवल
  • कँवल
  • इकट्ठा
  • उपरोक्त
उजला – उज्जवल

स्वामीनारायण अक्षरधाम एक हिन्दू मंदिर परिसर है, जो भारत के निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ स्थित है?

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • बंगलुरु
  • पुणे
स्वामीनारायण अक्षरधाम एक हिंदू मंदिर परिसर है, जो भारत की राजधानी नई दिल्ली में बना है। यह मंदिर ज्योतिर्धर भगवान स्वामीनारायण जी को समर्पित है। विश्व का सबसे विशाल हिन्दू मन्दिर परिसर होने के कारण 26 दिसंबर 2007 में इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी शामिल किया गया है।

निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रधानमंत्री की नियक्ति करता है?

  • भारत के राष्ट्रपति
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश
  • भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
  • भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
लोकसभा में बहुमत दल के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाता है और उनको शपथ देश के राष्ट्रपति दिलाते हैं।
CAPF Constable Bharti : Physical Test 23 se . Class 10th Aur 12th Me Ab 20 Tak Bhar Skenge Exam Form . “Shiksha Seva Chayan Aayog ne Prathamik Shikshak Bharti ke Liye Vibhag se Maanga”