Bihar Intermediate Exam

Bihar Intermediate Exam 2026 : Admit Card Released

अगर आप भी इस साल इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है | बिहार विध्यालय परीक्षा समिती  (BSEB) सहित कई प्रमुख बोर्ड्स ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 (Intermediate Exam 2026) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं | एडमिट कार्ड परीक्षा में बैठने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है | इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नही दी जाती |

बोर्ड ने विध्यालय प्रधान को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ विध्यार्थियों को समय पर उपलब्ध कराने को कहा है | इसके साथ इसकी विवरण पूंजी भी तैयार रखनी है | विध्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड अपने संस्थान से प्राप्त करना होगा और उसमे अंकित परीक्षा केंद्र व समय पर ही उपस्थित होना होगा |

 Intermediate Exam 2026 : Overview Table

Particular Details
Name of Exam Intermediate Exam
Organization Name Bihar Scholl Examination Board
Total No. Of Students 13.17 lakh
Total Exam Center 1762
Admit card Release Date 16/January/2026
Website Link https://intermediate.biharboardonline.com

 Intermediate Exam 2026 : Exam Pattern

Subjects Total Marks Theory Practical Time
Hindi/English 100

 

80 20 3 hr 15m
Mathematics 100 80 20 3 hr 15m
Arts/Commerce 100 80 20 3 hr 15m
Physics/Chemistry/Bio 100 70 30 3 hr

 

छात्रों के लिए मुख्य निर्देश :

  1. समय का पालन करे : परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचें |
  2. जरुरी समान : अपना ओरिजिनल एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी साथ रखें |
  3. वर्जित वस्तुएं : मोबाइल फ़ोन, कैलकुलेटर या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा हौल में न लें जाएं |

Intermediate Exam 2026 : Step To Download Admit Card

यह ध्यान रखना जरुरी है की ज्यादातर बोर्ड्स में एडमिट कार्ड सीधे छात्रों द्वारा डाउनलोड नही किये जा सकते |

  1. स्कूल के माध्यम से : बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड उनके स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किये जाते हैं | स्कूल प्रशासन उन पर अपनी मुहर और हस्ताक्षर करने के बाद छात्रों को वितरित करता है |
  2. आधिकारिक वेबसाइट : बिहार बोर्ड के लिए https://intermediate.biharboardonline.com
  3. प्राइवेट छात्र : प्राइवेट छात्र अपना विवरण डालकर वेबसाइट से सीधे डाउनलोड कर सकते है |

Intermediate Exam 2026 : Exam Center With Timing:

परीक्षा केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही आएगी | आपको अपना केंद्र और समय देखने के लिए अपना एडमिट कार्ड देखना होगा |

  1. Exam Centre
  • आधिकारिक वेबसाइट : https://intermediate.biharboardonline.com पर जाये |
  • एडमिट कार्ड : एडमिट कार्ड आपकी परीक्षा का नाम, परीक्षा का केंद्र और परीक्षा का समय लिखा होगा |
  • परीक्षा केंद्र सूची : परीक्षा केंद्र की सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट देखे |
  1. परीक्षा का समय :
  • पहली पाली : सुबह 9:30 बजे से (आपको 8:30 बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा)
  • दूसरी पाली : दोपहर 2:00 बजे से (आपको 1:00 बजे तक पहुंचना होगा)

 महत्वपूर्ण निर्देश :

  1. परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है |
  2. देर से आने वाले छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश नही दिया जायेगा |
  3. साथ ही अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों का पालन करे |

Intermediate Exam 2026 : Important Instruction:

जैसे ही आपको आपका एडमिट कार्ड मिले, इन जानकारियों का मिलान अवश्य कर ले |

  • आपका नाम और फोटो : स्पेलिंग सही से देख ले और फोटो का मिलान करले |
  • माता-पिता का नाम
  • रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर देख ले |
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता |
  • विषय और परीक्षा की तिथि सुनिश्चित कर ले |
  • यदि एडमिट कार्ड में कोई गलती है तो तुरंत अपने स्कूल के प्रधानाचार्य या बोर्ड के हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करे ताकि वो गलती समय रहते सही कर दी जाये |

Intermediate Exam 2026 : Important Documents

  1. एडमिट कार्ड की ओरिजिनल प्रति अपने पास अवश्य रखे |
  2. फोटो पहचान पत्र : जैसे की आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड |
  3. पासपोर्ट साइज़ फोटो : यदि आपका फोटो एडमिट कार्ड में स्पस्ट नही है तो फोटो अवश्य ले जाये |
  4. दिव्यंगत प्रमाणपत्र : यदि कोई दिव्यांग छात्र है तो वेह अपना दिव्यंगत प्रमाणपत्र अवश्य ले जाये |

Intermediate Exam 2026 : Last Minute Preparation Tips :

परीक्षा की घड़ी नजदीक है और एडमिट कार्ड का आना इस बात का संकेत है की अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का समय आ गया है | ऐसे में आप घबराएँ नहीं, आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें |

  1. परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझे |
  2. अपनी समय सारणी बनाये
  3. पिछले वर्ष में पूछे गए प्रशनों के आधार पर अपनी तयारी को मजबूत करे |
  4. अपने सिलेबस की किताबो को जल्द से जल्द एल बार जरुर दोहरा ले |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version