CRPF SI Exam: Work Schedule, Salary Details, and Exam Syllabus

नमस्कार प्रिय साथियों Rojgar With Ankit (RWA) में आप सबका स्वागत है| यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो Sarkari Naukari के बारे में जानकारी देता है और इनके लिए कोर्स भी कराता है| RWA द्वारा आपको कैरियर विकल्पों की भी जानकारी मिलती है| आज के इस Blog में आपको CRPF SI Examination के बारे मे पूरी जानकारी दी गई हैं|

Crpf Si Exam: Work Schedule, Salary Details, And Exam Syllabus

आइये जानते हैं CRPF SI (Sub Inspector) Exam क्या होता हैं:

Central Reserve Police Force (CRPF) यह भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, जो देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और आतंकवाद से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसमें Sub Inspector (SI) का पद बहुत ही प्रसिद्ध और जिम्मेदारीपूर्ण पद होता है।

CRPF Sub Inspector (SI) Department profile :

CRPF Sub Inspector (SI) में सुरक्षा बनाए रखना, कानून व्यवस्था को संभालना और नागरिकों की मदद करना है। यह कार्य गश्त, प्रशासनिक कार्य, और सुरक्षा अभियानों में शामिल होता है।

CRPF Sub Inspector (SI) Job Location :

CRPF Sub Inspector (SI) को विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में तैनात किया जाता है, जैसे Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Bihar, Madhya Pradesh, आदि शामिल होते है।

CRPF Sub Inspector (SI) Responsibilities :

इनके कार्य में शामिल होता है कानून व्यवस्था बनाए रखना, गश्त करना, आपातकालीन स्थितियों में कार्रवाई करना और सुरक्षा अभियानों में भाग लेना इनके प्रमुख कार्य होते है।

CRPF Sub Inspector (SI) Job Timing :

इसमे आमतौर पर 8 घंटे का कार्य समय होता है, लेकिन स्थिति और इलाके के अनुसार यह बदल सकता है। कभी-कभी शिफ्टों में भी काम करना पड़ सकता है।

CRPF Sub Inspector (SI) Upper Grade & Lower Grade :

Upper Grade में Inspector, Subedar Major पद शामिल होते है और Lower Grade में Constable, Head Constable, Assistant Sub Inspector पद शामिल होते है|

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Lavani, A Popular Folk Dance of Maharashtra Ahmedabad Plane Crash State Bank of India (SBI) New Vacancy CUET Result Date Inequality Reasoning Tricks