हाल ही में, राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women NCW) ने 'यशोदा एआई: आपकी एआई सखी (Yashoda AI: Your AI Sakhi campaign)' अभियान का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में किया|
उद्देश्य : महिलाओं को - विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी समुदायों से - कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence), साइबर सुरक्षा (cybersecurity) और डिजिटल सुरक्षा (digital security) में आवश्यक कौशल के साथ सशक्त बनाना |
अभियान के पहले चरण में 2 लाख से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें स्कूल-कॉलेज की छात्राएं, स्वयं सहायता समूहों की सदस्याएं, आशा कार्यकर्ता, शिक्षिकाएं, सरकारी कर्मचारी और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं|