20 July Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

20 July Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

20 July Current Affairs Rojgar With Ankit 2024 1
  1. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या कितनी हुई है? 34
  2. हाल ही में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने किस देश में भारत के पहले विदेशी जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया है? मॉरीशस
  3. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस’ की शुरुआत किस नंबर पर की है? 1933
  4. हाल ही में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू ने इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑडिट ऑफ लोकल गवर्नेंस (iCAL) का उद्घाटन कहाँ किया है? राजकोट
  5. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में लोक संवर्धन पर्व का उद्घाटन किया? किरण रिजिजू
  6. हाल ही में भारत की किस पैरालिंपिक खिलाड़ी को साउथ एशिया के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है? दीपा मलिक
  7. हाल ही में जारी आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के किस खिलाड़ी को दूसरा स्थान मिला है? सूर्यकुमार यादव
  8. हाल ही में आईसीसी डेवलपमेंट अवार्ड में किस देश को क्रिकेट में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया गया है? मेक्सिको
  9. हाल ही में तलवारबाज श्रेया गुप्ता ने राष्ट्रमंडल जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में कौनसा पदक जीता है? कांस्य पदक
  10. 9वां महिला क्रिकेट एशिया कप 2024 कहाँ शुरू हुआ है? श्रीलंका
  • 1

    सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 34 हुई है|

    18 जुलाई को भारत के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह और जस्टिस आर. महादेवन (Justice N. Kotishwar Singh and Justice R. Mahadevan) को जज की शपथ दिलाई। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों की संख्या पूरी हो गई। जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट में पदस्थ होने वाले पहले न्यायाधीश हैं। वे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे।

  • 2

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मॉरीशस में भारत के पहले विदेशी जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया है|

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मॉरीशस में भारत के पहले ऐसे जन औषधि केन्द्र (Foreign Minister Dr. S. Jaishankar inaugurated India's first Jan Aushadhi Center) का उद्घाटन किया जो विदेश में स्थित है।मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगनॉथ (Mauritius Prime Minister Pravind Kumar Jugnauth) भी इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित थे।

  • 3

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस’ की शुरुआत 1933 नंबर पर की है|

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस‘ 1 9 3 3  (Union Home Minister Amit Shah launches National Narcotics Helpline ‘Manas’ 1933) की शुरूआत की। ‘मानस’ (मादक पदार्थ निषेध आसूचना केंद्र Narcotics Intelligence Centre) हेल्पलाइन के माध्यम से, नागरिक मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारी साझा कर सकते हैं तथा नशामुक्ति और पुनर्वास पर सलाह लेने के लिए 24 घंटे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से जुड़ सकते हैं।

  • 4

    नियंत्रक और महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू ने इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑडिट ऑफ लोकल गवर्नेंस (iCAL) का उद्घाटन राजकोट में किया है|

    नियंत्रक और महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू ने गुजरात के राजकोट में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑडिट ऑफ लोकल गवर्नेंस (iCAL)  Comptroller and Auditor General Girish Chandra Murmu inaugurated the International Center for Audit of Local Governance (iCAL) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सूचना साझा करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा और स्थानीय स्व-संस्थाओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

  • 5

    किरण रिजिजू केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में लोक संवर्धन पर्व का उद्घाटन किया|

    केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू (Union Minority Affairs Minister Kiren Rijiju) ने नई दिल्ली में लोक संवर्धन पर्व (Lok Samvardhan Parv) का उद्घाटन किया। यह पर्व इस महीने की 16 से 31 तारीख तक मंत्रालय की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत लोक संवर्धन पर्व का आयोजन किया गया। यह आयोजन पूरे देश से समृद्ध भारतीय परंपरा के शिल्प, उत्पादों, कला और संस्कृति को बढ़ावा देता है।

  • 6

    भारत की दीपा मलिक पैरालिंपिक खिलाड़ी को साउथ एशिया के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है|

    हाल ही में एशियन पैरालिंपिक कमेटी (APC Asian Paralympic Committee) की कार्यकारी बैठक हुई। भारत की पैरालिंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक (India's Paralympic player Deepa Malik) को साउथ एशिया के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। दीपा भारतीय पैरालिंपिक कमेटी की पूर्व अध्यक्ष भी हैं। दीपा की नियुक्ति के बाद कार्यकारी बोर्ड में महिला प्रतिनिधियों की संख्या पांच हो गई। वे पैरा गेम्स में साउथ एशियन देशों का प्रतिनिधित्व करेंगीं। इस एरिया में दीपा पैरा गेम्स के विकास और उन्हें प्रमोट करने की जम्मेदारी संभालेंगीं। दीपा शॉटपुट और जेवलिन थ्रो के साथ तैराकी और मोटर रेसलिंग की पैरा खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 33 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीते हैं। भारत की पहली महिला हैं, जिन्हें हिमालय कार रैली में आमंत्रित किया गया था। भारत सरकार ने दीपा को अर्जुन पुरस्कार और राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया था।

  • 7

    आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव को दूसरा स्थान मिला है|

    शीर्ष स्थान -   ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (Australia's Travis Head)

    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग (International Cricket Council (ICC) T-20 batsmen rankings)  जारी की गई। इसमें भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर ही बने हुए हैं, जबकि यशस्‍वी जायसवाल छठे स्थान पर रहे। ऋतुराज गायकवाड बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान लुढ़ककर आठवें स्थान पर आ गए हैं। हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी-20 श्रृंखला को चार एक से जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने हाल की रैंकिंग में खासी बढ़त हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 844 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। पुरुष टी-20 की ऑल राउंडर रैंकिंग में भारत के हार्दिक पांड्या ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें शीर्ष दस में जगह मिली है। हार्दिक पांड्या को छठा स्‍थान हासिल हुआ है। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा अब भी पहले स्थान पर बने हुए हैं।

  • 8

    आईसीसी डेवलपमेंट अवार्ड में मेक्सिको को क्रिकेट में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया गया है|

    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने छह देशों को एसोसिएट क्रिकेट में आईसीसी डेवलपमेंट अवार्ड (International Cricket Council (ICC) has awarded the ICC Development Awards in associate cricket to six nations) से सम्मानित किया है। दक्षिण अमरीकी देश मेक्सिको को क्रिकेट में उत्‍कृष्‍टता के लिए पुरस्कृत (excellence in cricket) किया गया है। जबकि वह फुटबॉल में पहले से प्रतिष्ठित है। अन्य देशों में ओमान, नीदरलैण्‍ड्स, संयुक्‍त अरब अमीरात, नेपाल और स्कॉटलैंड शामिल हैं।

    राजधानी- मेक्सिको शहर

    राष्ट्रपति-  फेलिप काल्ड्रान

    मुद्रा- पेसो

  • 9

    तलवारबाज श्रेया गुप्ता ने राष्ट्रमंडल जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है|

    जम्‍मू कश्‍मीर की प्रसिद्ध तलवारबाज श्रेया गुप्ता (Jammu and Kashmir's famous swordsman Shreya Gupta) ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में चल रही राष्ट्रमंडल जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप 2024 (Commonwealth Junior and Cadet Championship 2024) प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपना पहला व्यक्तिगत अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल किया है। श्रेया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की सोंडर निकोल को 16 अंकों की तालिका में 15-3 से मात दी। वहीं पदक के लिए हुए मुकाबले में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई तलवारबाज हार्ज गाला को 15-13 से पछाड़ दिया। सेमीफाइनल में श्रेया को सिंगापुर की जुलियट मिंड से 15-11 से हार का सामना करना पड़ा था। श्रेया इससे पहले 2018 और 2022 में न्यू कैसल और लंदन में हुई राष्‍ट्रमंडल कैडेट और जूनियर तलवारबाजी चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्‍होंने उज्बेकिस्तान में एशियाई चैंपियनशिप की टीम प्रतियोगिता में जूनियर स्‍तर पर कांस्य पदक जीता था। वे 15 प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं। उन्हें युवा मामलों और खेल मंत्रालय की ओर से टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में उत्‍कृष्‍ट खिलाड़ी और खेलो इंडिया एथलीट भी चुना गया था।

  • 10

    खबरों में रही, 'कीर्ति' पहल खेल मंत्रालय से सम्बंधित है|

    पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के मद्देनजर, सरकार के महत्वाकांक्षी खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति - Khelo India Rising Talent Identification (KIRTI) ) कार्यक्रम को केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Union Minister for Youth Affairs and Sports and Labor and Employment, Dr. Mansukh Mandaviya) के नेतृत्व में नए सिरे से बढ़ावा मिलने वाला है. 19 जुलाई को इसके दूसरे चरण की शुरुआत हुई,  इससे पहले कीर्ति का पहला चरण इसी साल 12 मार्च को चंडीगढ़ में लॉन्च किया गया था|

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *