a 16 January Current Affairs Rojgar With Ankit 2025 - Rojgar With Ankit
16 January Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

16 January Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

  1. हाल ही में, किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने पहला सिल्वर नोटिस प्रकाशित किया है? इंटरपोल
  2. हाल ही में, दिसंबर 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है? जसप्रीत बुमराह
  3. हाल ही में, फ्यूचर मिनरल्स फोरमः 2025 कहाँ आयोजित किया जा रहा है? रियाद
  4. हाल ही में, किस राज्य ने 1975-77 में आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को मासिक पेंशन और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने की घोषणा की? ओडिशा
  5. हाल ही में, किस राज्य ने सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में ‘रिंगर लैक्टेट घोल’ पर प्रतिबंध लगाया है? पश्चिम बंगाल
  6. हाल ही में, इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट कहाँ आयोजित किया जा रहा है? नई दिल्ली
  7. हाल ही में लॉन्च किया गया “INS उत्कर्ष” का निर्माण किसने किया है? लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड
  1. हाल ही में चर्चा में रहा “रणथंभौर टाइगर रिजर्व” कहाँ स्थित है? राजस्थान
  2. हाल ही में, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किसके खिलाफ भारत के लिए महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है? आयरलैंड
  3. हाल ही में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2025 कब मनाया जाएगा? 16 जनवरी

January Current Playlist Affairs Rojgar With Ankit Youtube Channel

  • 1

    इंटरपोल अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने पहला सिल्वर नोटिस प्रकाशित किया है|

    इटली के अनुरोध पर इंटरपोल (Interpol) ने आपराधिक संपत्तियों (criminal assets) का पता लगाने और उन्हें बरामद करने, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध (Transnational organized crime) से निपटने और अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग को बढ़ाने में मदद के लिए अपना पहला सिल्वर नोटिस (Silver Notice) प्रकाशित किया है| यह पहल एक पायलट परियोजना का हिस्सा है, जिसमें भारत सहित  52 सदस्य देश शामिल है|

  • 2

    दिसंबर 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ जसप्रीत बुमराह को चुना गया है|

    भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Men's Player of the Month) चुना गया है| ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को दिसंबर 2024 के लिए ICC वीमेन प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Women's Player of the Month) चुना गया है|

  • 3

    फ्यूचर मिनरल्स फोरमः 2025 रियाद में आयोजित किया जा रहा है|

    फ्यूचर मिनरल्‍स फोरम (Future Minerals Forum (FMF)) 2025 का आयोजन 14 जनवरी से 16 जनवरी तक रियाद, सऊदी अरब (Riyadh, Saudi Arabia) में किया जा रहा  है|

    उद्देश्‍य: अफ्रीका, पश्चिम और मध्‍य एशिया में खजिन आपूर्ति बढ़ाने में निवेश को बढ़ावा देना और क्षमता को बढ़ाना

    Objective: To promote investment and enhance capacity to augment mineral supplies in Africa, West and Central Asia

    इस कार्यक्रम का आयोजन सऊदी अरब के उद्योग और खनिज संसाधन मंत्रालय (Saudi Arabia’s Ministry of Industry and Mineral Resources) द्वारा किंग सलमान के संरक्षण में किया जा रहा है| इस कार्यक्रम में भारत की ओर से  केन्‍द्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी शामिल हुए|

  • 4

    ओडिशा ने 1975-77 में आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को मासिक पेंशन और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने की घोषणा की|

    ओडिशा सरकार ने 26 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 तक आंतरिक सुरक्षा अधिनियम, 1971 (Internal Security Act, 1971 (MISA)) या भारत रक्षा नियम (Defence of India Rules (DIR)) या भारत रक्षा और आंतरिक सुरक्षा नियम (Defence of India and Internal Security Rules) के तहत जेल में बंद व्यक्तियों को 20,000 रुपये मासिक पेंशन और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने की घोषणा की है| यह पेंशन 1 जनवरी, 2025 तक जीवित व्यक्तियों को दी जायेगी| देश के तीन राज्यों ने आपातकाल के दौरान MISA या DIR बंदियों के लिए पेंशन योजना शुरू की है- मध्य प्रदेश जहां आपातकाल पीड़ितों को 15,000 से 25,000 रुपये प्रति वर्ष दे रहा है, छत्तीसगढ़ 5,000 से 25,000 रुपये प्रति माह और राजस्थान 20,000 रुपये प्रति माह दे रहा है|

  • 5

    पश्चिम बंगाल ने सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में ‘रिंगर लैक्टेट घोल’ पर प्रतिबंध लगाया है|

    पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में रिंगर लैक्टेट (Ringer Lactate), रिंगर सॉल्यूशन (Ringer Solution), डेक्सट्रोज इंजेक्शन (dextrose injection), ओफ़्लॉक्सासिन (ofloxacin) और सोडियम क्लोराइड इरीगेशन  सॉल्यूशन  (sodium chloride irrigation solution) सहित 10 अंतःशिरा तरल पदार्थों (intravenous fluids) के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है|

  • 6

    इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है|

    इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open Super 750 badminton tournament) 14 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली के के.डी. जाधव इंडोर स्टेडियम में खेला जा रहा  है| इस  प्रतियोगिता में भारत के ओर से  तीन पुरुष एकल, चार महिला एकल, दो पुरुष युगल, आठ महिला युगल और चार मिश्रित युगल जोड़ियों सहित कुल 21 खिलाड़ी भाग ले रहे है|

  • 7

    7 हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन - ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ की शुरुआत की जाएगी|

    16 जनवरी 2025 को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah) अहमदाबाद से पहले चरण में 7 हवाई अड्डों-  मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और अहमदाबाद पर  "फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन - ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (Fast Track Immigration – Trusted Traveller Program, FTI- TTP)" की शुरुआत करेंगे| गृह मंत्री ने 22 जून 2024 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 से ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन - ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ लॉन्च किया था| ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन - ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (FTI- TTP) को विकसित भारत @2047 विजन के तहत देश के 21 प्रमुख हवाईअड्डों पर लॉन्च किया जाएगा|

  • 8

    लॉन्च किया गया "INS उत्कर्ष" का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने किया है|

    लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro (L&T)) ने चेन्नई के पास अपने कट्टुपल्ली शिपयार्ड से भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए दूसरा बहुउद्देश्यीय पोत (Multi-Purpose Vessel (MPV))- INS उत्कर्ष (INS Utkarsh) लॉन्च किया है| यह पोत परीक्षण मंच के रूप में काम करेगा तथा समुद्री निगरानी, ​​मानवीय सहायता आदि कार्य करेगा| MPV की डिजाइन इंजीनियरिंग चेन्नई में L&T के इन-हाउस वॉरशिप डिजाइन सेंटर में की गई है और निर्माण एलएंडटी के कटुपल्ली शिपयार्ड में पूरा किया गया है| पहला MPV INS समर्थक 2024 में लांच किया गया था|

  • 9

    चर्चा में रहा "रणथंभौर टाइगर रिजर्व" राजस्थान में स्थित है|

    पार्वती-कालीसिंध-चंबल-पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (Parbati-Kalisindh-Chambal-Eastern Rajasthan Canal Project (PKC-ERCP)) में राजस्थान के रणथंभौर बाघ अभयारण्य (Ranthambhore tiger reserve, Rajasthan) का 37 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जलमग्न होने की परिकल्पना की गई है, जिससे यह  दो भागों में विभाजित होगा|

  • 10

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है|

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's cricket team) ने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 5 विकेट पर 435 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में भारत (पुरुष और महिला दोनों में) के लिए सबसे बड़ा स्कोर (highest score for India (both men and women) in ODI cricket) बनाया है|

    भारतीय पुरुष टीम के नाम 418 रन का रिकॉर्ड है|

    भारत की तरफ से कप्तान स्मृति मंधाना (135 रन) और प्रतीका रावल (150 रन) ने शतक लगाये|

    इसी के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) बाद महिला वनडे की एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है|

    महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड (4 विकेट पर 491 रन) के नाम है|

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *