Idbi Jam Grade ‘O’ Recruitment 2025

IDBI JAM Grade ‘O’ Recruitment 2025 : Notification, Eligibility, Salary

IDBI (Industrial Development Bank of India) द्वारा Junior Assistant Manager (JAM) Grade ‘O’ पद के लिए Vacancy जारी की गई है| जो भी उम्मीदवार बैंकिंग सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं यह Job Opportunity उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर ले जा सकता है| जी हां साथियों IDBI Bank के द्वारा Junior Assistant Manager (JAM) Grade ‘O’ के लिए वैकेंसी जारी की गई है जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए यह Blog बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस Blog में हम आपको इस नोटिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी जैसे – Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus and Salary से जुड़ी सभी जानकारी एक साथ देने वाले हैं। Junior Assistant Manager (JAM) के लिए महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी जानकारी को पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें| इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को विभिन्न नौकरियों के बारे में जागरूक कर उन्हें अपने Desired Career Goal तक पहुंचाने का एक सरल रास्ता बताना है

IDBI JAM Grade ‘O’ Recruitment 2025 : Category wise Vacancy 

IDBI Bank द्वारा Junior Assistant Manager (JAM) के लिए कुल 676 पदों पर Vacancy जारी की गई है। इन 676 पदों को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं –

CategoryPost
UR271
SC 140
ST 74
OBC 124
EWS 67
Pwd 31

IDBI JAM Grade ‘O’ Recruitment 2025 : Important Dates 

जो भी उम्मीदवार IDBI JAM पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं एवं इस पद से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण Eligibility Criteria को पूरा करते हैं उनके लिए Board द्वारा निर्धारित की गई सभी महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखना अति आवश्यक है ताकि वह अपने आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले Complete कर सके। बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई Starting Date and Last Date निम्नलिखित प्रकार से हैं – 

Starting Date7 May 2025 
Last Date20 May 2025
Expected Exam Date8 June 2025

IDBI JAM Grade ‘O’ Recruitment 2025 : Eligibility 

जो भी उम्मीदवार IDBI Junior Assistant Manager (JAM) Grade ‘O’ Exam 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे – Citizenship, Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में Cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं –

Nationality – UDBI JAM Grade ‘O’  Exam 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना आवश्यक है या नीचे बताई गई  किसी एक Conditions को fulfill करना चाहिए – 

  • A Nepali Subject 
  • A Bhutani Subject 
  • वैसे उम्मीदवार जो की 1 जनवरी 1962 से पहले तिब्बत से भारत का स्थाई नागरिक बनने की इरादे से आए हो। 
  • वैसे उम्मीदवार (Indian Origin) जो कि पाकिस्तान , श्रीलंका,  केन्या, युगांडा, तंजानिया ,वर्मा ,वियतनाम, जांबिया , इथोपिया से भारत के स्थाई नागरिक बनने की इरादे से आए हो।

Educational Qualification – जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है –

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Graduate होने चाहिए। General /OBC /EWS Candidates कम से कम 60% अंकों के साथ पास होने चाहिए एवं SC/ST/Pwd Candidates 55% अंकों के साथ पास होने चाहिए। 
  • Computer Literacy – साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए।

Age Limit – जो भी उम्मीदवार IDBI JAM Grade ‘O’ 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

Minimum Age20 years
Maximum Age25 years
Note – As on 01 May 2025 

Age Relaxation – इसके अलावा सभी श्रेणियों में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है।

SC/STRelaxation of 5 Years in upper age limit 
OBC (NCL)Relaxation of 3 Years in upper age limit 
Pwd CandidatesRelaxation of 10 Years in upper age limit 
Ex ServicemanRelaxation of 5 Years in upper age limit 
Person affected by 1984 riotsRelaxation of 5 Years in upper age limit 

IDBI JAM Grade ‘O’ Recruitment 2025 : Online Application Fee 

जो भी उम्मीदवार IDBI Junior Assistant Manager (JAM) Grade ‘O’ Exam 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं  जिसके बारे में निचे बताया गया है – 

SC/ST/PwdRs. 2500/-
Other Than AboveRs.1050/-

IDBI JAM Grade ‘O’ Recruitment 2025 : Salary 

जिन भी उम्मीदवारों का चयन IDBI Bank में Junior Assistant Manager (JAM) Grade ‘O’ Level पर किया जाएगा उन्हें संस्था की तरफ से प्रतिमाह एक आकर्षक सैलरी भी दी जाएगी एवं IDBI Bank के Guidelines के अनुसार अन्य सुविधाएं भी दी जा सकती है| अगर हम बात करें Per Annum Salary की तो यह 6 लाख से 6 लाख 50 हजार के बीच होगी। इसके अनुसार प्रतिमाह सैलेरी उम्मीदवार की 50 हजार से 55 हजार रुपए के बीच होगी। 

  • Per month In hand Salary – Between Rs.50,000 – 55000/-

IDBI JAM Grade ‘O’ Recruitment 2025 : Selection Process 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको IDBI Junior Assistant Manager (JAM) Grade ‘O’ Level 2025 की Selection Process के बारे में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। बात करें Selection Process की तो यह चार चरणों में पूरी की जाएगी सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Online Test (OT) लिया जाएगा जिसमें MCQ Based Questions पूछे जाएंगे जो भी उम्मीदवार पहले चरण की परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं उन्हें दूसरे चरण के लिए Shortlist किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों का Documents Verification (DV) किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का Personal Interview (PI) लिया जाएगा जो कि कुल 100 अंकों का होगा। सबसे अंतिम चरण में जो भी उम्मीदवार ऊपर बताए गए सभी चरणों को पूरा करते हैं उन्हें Medical Test के लिए Shortlist किया जाएगा। 

Step l Online Test (OT)
Step ll Documents Verification (DV)
Step lllPersonal Interview (PI)
Step lVPre Recruitment Medical Test (PRMT)

IDBI JAM Grade ‘O’ Recruitment 2025 : Exam Pattern 

Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। IDBI JAM Grade ‘O’ Level Exam Pattern detailed and comprehensive manner में cover की गई जो कि इस प्रकार से है-

Step l – Online Test (OT)

सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Online Written Test लिया जाएगा जिसमें MCQ Based प्रश्न पूछे जाएंगे यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी जिसके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है  – 

Medium of QuestionsEnglish/Hindi
Total Marks200
Total Questions 200
For Each Correct Answer1 marks
For Each Wrong Answer 1/4 marks deducted
Subject Included i) Logical Reasoning , Data Analysis & Interpretation

ii) English Language 

iii) Quantitative Aptitude 

iv) General/Economy/Banking/Awareness/Computer/IT

Step ll – Documents Verification 

जो भी उम्मीदवार Online Test में सफलता हासिल करते हैं उन्हें Documents Verification के लिए चयनित किया जाएगा जिसमें उम्मीदवार को बोर्ड के समक्ष अपने सभी Original Documents को प्रस्तुत करने होंगे। 

Step lll – Personal Interview (PI)

इसके बाद उम्मीदवारों का Personal Interview लिया जाएगा जिसमें उम्मीदवार से General Interest एवं Banking से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे| यह Test कुल 100 अंकों का होगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए Minimum Qualifying Marks निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार से हैं – 

General/EWS50%
SC/ ST/ OBC/PWD45%

Step lV – Medical Test 

जो भी उम्मीदवार ऊपर बताए गए सभी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरी करते हैं उन सभी उम्मीदवारों का अंतिम चरण में Medical Test लिया जाएगा जो की IDBI Bank के मापडंडों के अनुसार होगा।

IDBI JAM Grade ‘O’ Recruitment 2025 : Syllabus 

IDBI Junior Assistant Manager JAM Grade ‘O’ Level Online Exam में सम्मिलित विषयों की विस्तृत Syllabus नीचे दी गई है –

Reasoning
  • Analogies
  • Similarities
  • Differences
  • Space visualization
  • Problem-solving
  • Analysis
  • Judgment
  • Decision making
  • Visual memory
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship
  • Concepts
  • Arithmetical reasoning
  • Verbal and figure classification
  • Arithmetical number series
Data Analysis and Interpretation
  • Tabular Graph
  • Missing Case DI
  • Line Graph
  • Caselet DI
  • Pie Chart
  • Data Sufficiency
  • Bar Graph
  • Probability
  • Radar Graph Caselet
  • Permutation and Combination
English Language
  • Paragraph Completion
  • Antonym and synonym
  • Grammatical Error Based Question
  • Reading Comprehension
  • Fillers
  • Cloze test
  • Tenses
  • Adjectives
  • Adverbs
  • Prepositions
  • Comprehension
  • Grammar
  • Subject-Verb Agreement
  • Articles
  • Verb
  • Fill in the Blanks
  • Vocabulary
  • Tenses
  • Adverb
  • Error Correction
  • Idioms & Phrases
  • Synonyms
  • Sentence Rearrangement
  • Unseen Passages
  • Antonyms
  • Sentence Completion
Quantitative Aptitude
  • Time and Work 
  • Partnership
  • Ratio and Proportion
  • Simple Interest
  • Problems on Numbers Series
  • Compound Interest
  • Areas
  • Percentages
  • Indices and Surds
  • Mensuration
  • Pipes and Cisterns
  • Time and Distance
  • Problems on Trains
  • Odd one Out
  • Volumes
  • Profit and Loss
  • Races and Games
  • Problems on L.C.M. and H.C.F
  • Mixtures and Allegations
  • Boats and Streams
  • Permutations and Combinations
  • Simplification and Approximation
  • Ages
  • Probability
  • Averages
  • Simple Equations
  • Quadratic Equations
  • Symbolic/Number Classification
General/Economy/Banking Awareness 
  • National and International News
  • Government Schemes and Policies
  • Sports Events and Achievements
  • Political Developments
  • Economic and Financial News
  • Environmental Issues
  • Awards and Honors
  • Science and Technology Updates
  • Important Days and Events
  • Summits and Conferences
Computer Knowledge 
  • Generations of Computer
  • Input & Output Device
  • Shortcuts & Basic Knowledge of MS Word
  • MS Excel
  • Basics of Computers
  • WAN (Wide Area Network)
  • Computer Abbreviations
  • Modern-Day Technology
  • Modem
  • Computer Organization
  • MS PowerPoint
  • Memory Orientation
  • Internet
  • LAN (Local Area Network)
  • Remember Shortcut Tricks of MS Word, MS Excel & Computer Abbreviations

IDBI JAM Grade ‘O’ Recruitment 2025 : Admit Card 

IDBI द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की एडमिट कार्ड आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है –

  • सबसे पहले IDBI के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसकी बाद Admit Card section पर क्लिक करें |
  • जहां Junior Assistant Manager (JAM) Grade ‘O’ Level एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
  • Admit Card उम्मीदवार अपने Login Credential डालकर डाउनलोड कर सकते है। 

Admit Card से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

IDBI JAM Grade ‘O’ Recruitment 2025 : Result 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए IDBI के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें – 

  • सबसे पहले IDBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसकी बाद Result Section पर क्लिक करें |
  • जहां पर Junior Assistant Manager (JAM) Grade ‘O’ Level का रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Banking Vacancies Update UP Police Ranker Why did SEBI ban Jane Street? Bihar Police Admit Card RWA Chirag Model Paper for Class 10th & 12th