Canara Bank Graduate Apprentice 2024 :Salary, Post 3000

Canara Bank Graduate Apprentice 2024 :Salary, Post 3000

CANARA BANK GRADUATE APPRENTICE 2024 : केनरा बैंक में अप्रेंटिस के लिए 3000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी 

 

बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हजारों युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। केनरा बैंक द्वारा ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिस करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी बैंक में अप्रेंटिस  करना चाहते हैं और अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं तो यह सुनहरा मौका आपके लिए है। केनरा बैंक द्वारा अप्रेंटिस 2024 प्रोग्राम के लिए आवेदन 21 सितंबर 2024 से शुरू किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2024 है। इस अप्रेंटिस प्रोग्राम से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

 

CANARA BANK GRADUATE APPRENTICE 2024 : 3000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी 

 

केनरा बैंक (Canara Bank) द्वारा जारी की गई इस अधिसूचना के तहत वैसे उम्मीदवार जो बैंक में अप्रेंटिस करना चाहते हैं उनके लिए 3000 पदों पर आवेदन जारी किया गया है। केनरा बैंक पब्लिक सेक्टर बैंक में एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैंक है जिसका हेड ऑफिस बेंगलुरु में है और इसकी 9600 से भी अधिक ब्रांचेस भारत के अलग-अलग राज्यों में फैली हुई है। केनरा बैंक द्वारा यह अप्रेंटिस प्रोग्राम ‘Engagement Of Graduate Apprentice Under Apprenticeship Act 1961’ के तहत जारी किया गया है।

 

CANARA BANK GRADUATE APPRENTICE 2024 : जाने कितनी होनी चाहिए आयु सीमा 

 

बात करें उम्मीदवार की आयु सीमा की तो जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष

और न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए।

इसके अलावा एससी(SC)/एसटी(ST) कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी|

ओबीसी(OBC) कैटेगरी को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी|

पीडब्ल्यूडी(pwd) कैटेगरी को अधिकतम उम्र में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

एक बात का ध्यान रखें की आयु की यह गणना 1 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। अगर आपकी भी उम्र इस आयु सीमा के अंदर है तो आप इस अप्रेंटिस प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

 

CANARA BANK GRADUATE APPRENTICE 2024 : जाने क्या है शैक्षणिक योग्यताएं 

 

जो भी उम्मीदवार Canara Bank Graduate  के लिए वैकेंसी निकाली गई है उसमें आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। स्नातक की यह डिग्री उम्मीदवार द्वारा किसी भी स्ट्रीम में हो सकती है। इसके अलावा उम्मीदवार जिस भी राज्य के लिए आवेदन करेंगे उसे राज्य की लोकल भाषा (Local language) का भी ज्ञान होना चाहिए।

 

CANARA BANK GRADUATE APPRENTICE 2024 : जाने कितने मिलेगी सैलरी 

 

Canara Bank Graduate  Program के तहत चयनित उम्मीदवारों को महीने की सैलेरी (Monthly salary) ₹15000 दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार को किसी भी तरह की भत्ता या कोई अन्य सुविधाएं नहीं दी जाएगी।

 

CANARA BANK GRADUATE APPRENTICE 2024 : जाने आवेदन शुल्क 

 

जारी अधिसूचना के अनुसारCanara Bank  Apprentice Program के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जो उम्मीदवार एससी(SC)/एसटी(ST) और Pwd Category से आते हैं उनके लिए कोई भी आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं की गई है जबकि जो उम्मीदवार ओबीसी(OBC) या जनरल Category से आते हैं उनके लिए ₹500 आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन शुरू का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से करेंगे।

 

CANARA BANK GRADUATE APPRENTICE 2024 : जाने चयन प्रक्रिया 

 

Canara Bank  Apprentice  के लिए आवेदन किए गए उम्मीदवारों का चयन Merit List  के आधार पर किया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों ने Canara Bank  के आधिकारिक वेबसाइट पर Apprentice Program के लिए Registration किए होंगे उनका राज्य के अनुसार एक Merit List  बनाया जाएगा यह Merit List घटते क्रम में उम्मीदवार द्वारा कक्षा 12वीं या डिप्लोमा में हासिल किए गए अंकों की आधार पर होगा। अगर दो या दो से अधिक उम्मीदवार के समान प्रतिशत अंक होते हैं तो ऐसे में जिन उम्मीदवार का आयु अधिक होगा उन्हें Merit List में शामिल किया जाएगा। Merit List जारी किए जाने के बाद उम्मीदवारों का Document Verification किया जाएगा जिनमें Registration के समय दिए गए विवरण से संबंधित Certificate आदि की जांच की जाएगी। Documents Verification  और लोकल भाषा (local language )की टेस्ट के बाद ही फाइनल चयन किया जाएगा।

 

CANARA BANK GRADUATE APPRENTICE 2024 : जाने कितने समय के लिए दी जाएगी यह ट्रेनिंग 

 

Canara Bank द्वारा जारी की गई Graduate Apprentice Program 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को एक साल के लिए ट्रेनिंग दिया जाएगा। ट्रेनिंग का स्थान उम्मीदवार द्वारा चुने गए राज्य के अनुसार होगा।

अगर आप भी Canara Bank के इस Apprentice Program से जुड़ी कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं तो Canara Bank के Official Website  पर जाकर और अधिक जानकारी पा सकते हैं।

Related Articles

NCR Indian Railway RRC Prayagraj Apprentices 2024

इंडियन रेलवे (Indian Railway) द्वारा उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में अप्रेंटिस के लिए आवेदन जारी किया है। आरआरसी(RRC) द्वारा प्रयागराज में अलग-अलग ट्रेड में अप्रेंटिस…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.