a TRE 2 Appointment Letter On 13th January

TRE 2 Appointment letter on 13th January

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अध्यापकों को तदर्थ नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अध्यापकों को तदर्थ नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा द्वितीय चरण (TRE-2) एवं प्रथम चरण (पूरक, TRE-1) द्वारा विद्यालय अध्यापकों के परिणाम की घोषणा कर दी है। अब चरणबद्ध तरीके से सभी विद्यालय अध्यापक जिले में काउंसिलिंग करा रहे हैं। कुल एक लाख से अधिक विद्यालय अध्यापकों की काउंसिलिंग चल रही है. जो कि दिनांक-08.01. 2024 को समाप्त हो जाएगी। काउंसिलिंग के ठीक पश्चात् इन्हें हर जिलों के DIET/PTEC/CTE/SCERT/BIPARD इत्यादि प्रशिक्षण संस्थानों में Orientation हेतु भेजा जा रहा है।

Tre 2 Appointment Letter On 13Th January 1

इन एक लाख से अधिक विद्यालय अध्यापकों को तदर्थ नियुक्ति पत्र दिनांक 13 जनवरी, 2024 को 3.00 बजे अपराहन बांटा जाएगा, जिसके कार्यक्रम की रूपरेखा और उससे जुड़ी आपकी भूमिका निम्न प्रकार दी जा रही है :-

  1. लगभग एक लाख से अधिक विद्यालय अध्यापकों में से 25 हजार विद्यालय अध्यापकों को पटना स्थित गांधी मैदान में दिनांक 13 जनवरी 2024 को अपराहन 03 बजे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्बोधित किया जाएगा। इनमें से लगभग 500 विद्यालय अध्यापकों को माननीय मुख्यमंत्री. माननीय उप मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रीगण द्वारा व्यक्तिगत रूप से तदर्थ नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया जाएगा।
  2. गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में भिन्न-भिन्न जिलों से विद्यालय अध्यापकों को लाने का विचार है। अतः आप से अनुरोध है कि अनुलग्नक-क में दी हुई संख्या के अनुसार अपने जिले से निर्धारित संख्या में विद्यालय अध्यापकों को गांधी मैदान पहुंचाना सुनिश्चित करें।
  3. 25 हजार विद्यालय अध्यापक गांधी मैदान में आएंगे, किन्तु बचे हुए शेष विद्यालय अध्यापक अपने-अपने जिलों में ही रहेंगे और 13 जनवरी 2024 को अपराहन 3.00 बजे अपना तदर्थ नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। इस समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री को भी आमंत्रित किया जाय। अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए। प्रमंडलीय मुख्यालय में प्रमुडलीय आयुक्त को अनुरोध किया जा सकता है कि वे तदर्थ नियुक्ति पत्र समारोह में उपस्थित रहें।

Related Articles

UPPSC Examination 2024 Apply Online for 220 Post

UPPSC परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन दिनांक 01.01.2024 से आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा जिसमें आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की…

बिहार शिक्षक भर्ती में सिर्फ 3 ही मौके सोच समझ कर भरें फॉर्म

भर्ती में शामिल होने के लिए सभी अभ्यथियों को तीन मौके ही मिलेगे। आगे सरकार इसे बढ़ा सकती है। ऐसे में सोच-समझकर आवेदन करें। यहाँ…

BPSC TRE 3.0 मार्च में हो सकती है भर्ती परीक्षा 65 हजार पदों पर बहाली

नमस्ते दोस्तों! शिक्षक बहाली को लेकर बहुत बड़ी ख़बर । यदि आप एक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और बिहार सरकार में नौकरी करने…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sipahi Bharti Mein Home Guard Ko Milega Age Relaxation. PSC: Pariksha Ke 10 Din Pahle Jaari Honge Admit Card. D.El.Ed Mein Pravesh Ke Liye Dusra Chakra Pura, 41924 Seat Baati.