UPSSSC Stenographer Notification: Exam Details, Syllabus, and Salary Overview
जो भी उम्मीदवार UPSSSC Stenographer परीक्षा 2024 में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और 25 जनवरी 2025 तक चलेगी। इसलिए, जो लोग इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें समय रहते अपना आवेदन जमा कर देना चाहिए। इस Blog में आपको इस परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जो आपकी तैयारी में मदद करेंगी। इस Blog मे आपको इस परीक्षा के लिए न्यूनतम और अधिकतम Age Limit क्या है, Educational Qualification क्या होनी चाहिए, और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया क्या है। तो इस Blog को अंत तक जरूर पढे यह आपको परीक्षा मे सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा|
UPSSSC Stenographer Age Limit :
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इसका मतलब है कि जो व्यक्ति इस परीक्षा में भाग लेना चाहता है, उसकी आयु 18 वर्ष से कम या 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह आयु सीमा यह सुनिश्चित करने के लिए रखी गई है कि केवल योग्य और सही उम्र के उम्मीदवार ही परीक्षा में भाग लें। अगर किसी उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से कम या 40 वर्ष से अधिक है, तो वह इस परीक्षा में आवेदन नहीं कर सकता।
UPSSSC Stenographer Application Fee :
इस परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए है| उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान State Bank of India I और E- challan के माध्यम से कर सकते है| आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 25/01/2025 है|
UPSSSC Stenographer Total Vacancies :
इस पद के लिए विभाग द्वारा अबकी बार 661 Vacancies निकाली गई है|
Vacancy का Category Wise Details :
Post Name |
General |
EWS |
OBC |
SC |
ST |
Total |
Stenographer | 321 | 46 | 125 | 155 | 14 | 661 |
UPSSSC Stenographer Eligibility Criteria:
Educational Qualification :
उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो और उसके पास कंप्यूटर संचालन में CCC Certificate (NIELIT या समकक्ष) होना अनिवार्य है।
UPSSSC Stenographer Exam Pattern :
1. Written Examination :
Objective Questions (MCQ) होते है।
Question Marks: 100
Time : 2 hr
Subject :
हिंदी भाषा और लेखन: 40 प्रश्न होते है और सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न रीजनिंग और गणितसे भी 20 प्रश्न होते है|
2. Skill Test :
Hindi Stenographer: न्यूनतम गति 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
Hindi Typing : न्यूनतम गति 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
UPSSSC Stenographer Syllabus :
1. Hindi Language :
-व्याकरण, विलोम, पर्यायवाची, मुहावरे और लोकोक्तियां।
-वर्तनी, शब्द रचना, वाक्य शुद्धि।
2. General Knowledge :
-भारतीय इतिहास, भूगोल, संविधान, वर्तमान घटनाएं।
-U.P से संबंधित सामान्य जानकारी।
3. Mathematics :
-अंकगणित, क्षेत्रमिति, श्रेणी, तर्कशक्ति।
-डेटा व्याख्या और मानसिक योग्यता।
UPSSSC Stenographer Pay Scale :
प्रारंभिक वेतनमान: ₹25,500 – ₹81,100/- (पे लेवल 4 के अनुसार) होता है।
और अन्य भत्ते: HRA, DA, और अन्य सरकारी सुविधाएं भी दी जाती है।
UPSSSC Stenographer Application Process :
a) सबसे पहले Official Website: upsssc.gov.in पर जाए।
b) उसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया: वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें और आवेदन पत्र भरें| यह करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करे|
c) यह करने के बाद अपने दस्तावेज़ अपलोड करे जैसे की पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर, और योग्यता प्रमाणपत्र अपलोड करें।
d) अंत मे आवेदन पत्र जमा करें और उसका प्रिंट ले लें।
UPSSSC Stenographer How To Download Admit Card ?
1. सबसे पहले UPSSSC की Official Website पर जाएं।
2. उसके बाद “Download Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
3. उसमे अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
4. अंत मे Admit Card Download करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।
UPSSSC Stenographer Result कैसे देखें?
1. सबसे पहले UPSSSC की Website Official upsssc.gov.in पर जाएं।
2. उसके बाद “Results” Section पर क्लिक करें।
3. उसमे परीक्षा का नाम चुनें और लॉगिन करें।
4. यह सब करने के बाद अंत मे परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिन्ट आउट ले ले।
Responses