Upsssc

UPSSSC Stenographer Mains Exam Admit cards Out

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आशुलिपिक (Stenographer) भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़ा एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उन सभी Candidates के लिए बेहद जरूरी है जिन्होंने आशुलिपिक भर्ती 2024 के तहत आवेदन किया था,और अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथि, समय, परीक्षा केंद्र, प्रवेश पत्र, Download प्रक्रिया और जरूरी दिशा निर्देश स्पष्ट रूप से जारी कर दिए  हैं।

Key Information related to the Exam:

UPSSSC द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, आशुलिपिक भर्ती 2024 के अंतर्गत कुल 1224 रिक्त पदों पर चयन किया जाना है। यह भर्ती विज्ञापन संख्या 13 – परीक्षा/ 2024 के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी 2026 में किया जाएगा। मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी  दिन मंगलवार को किया जाएगा। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी।

Exam Centre :

इस मुख्य परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के चार मुख्य चार प्रमुख जिलों में किया जाएगा। आयोग द्वारा आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा को लिए चार जिले निम्नलिखित है।

  • आगरा 
  • कानपुर नगर
  • लखनऊ
  • मेरठ 

Candidates को इनमें से किसी एक जिले में परीक्षा केंद्र (Exam Centre ) आवंटित किया जाएगा, जिसकी पूरी जानकारी प्रवेश पत्र  (Admit Card) में दी जाएगी।  

Steps to Download Admit card:

Candidates नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को Follow  करके अपना Admit card डाउनलोड कर सकते हैं। 

  1. सबसे पहले UPSSSC की official website  upsssc.gov.in पर जाएं| 
  2.  फिर Homepage  पर “Admit Card” या प्रवेश पत्र से संबंधित link पर क्लिक करें| 
  3. आशुलिपिक ( Stenographer) मुख्य परीक्षा 2024 प्रवेश पत्र link को चुनें| 
  4. उसके बाद  अपना पंजीकरण संख्या Registration Number / Roll. Number और date of birth दर्ज करें | 
  5. सबमिट करते ही आपका Admit Card स्क्रीन पर Show हो जाएगा | 
  6. Admit card डाउनलोड करे और उसका प्रिंट आउट निकलवा लें| 

Check the details on the admit card :

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद।अभ्यार्थी निम्न जानकारीयों को ध्यानपूर्वक जांच लें-

  • Candidates Name
  • Roll.Number
  • Exam Date and Time
  • Exam center Name and Address
  • Exam से जुड़े दिशा – निर्देश

Important  Notice:

आयोग ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि: मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद ही अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। अर्थात जिन उम्मीदवारों ने अभी तक शुल्क जमा नहीं किया है, वे पहले शुल्क जमा करें, उसके बाद ही वह प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।

UPSSSC Stenographer main Exam : Exam Pattern

UPSSSC Stenographer मुख्य परीक्षा 2024 एक Objective Types (MCQs) परीक्षा होगी। परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय ( Multiple Choice Questions) होंगे। परीक्षा ऑफलाइन मोड (OMR Sheet) में आयोजित की जाएगी।

Exam Overview :

Particulars Details
Exam Name UPSSSC  Stenographer main exam 2024
Exam Mode Offline (OMR Based)
Question Type Objective Type (MCQs)
Medium of Exam Hindi and English 
Total Question 100
Total Marks  100
Exam Duration 2 Hours (120 Minutes)
Negative Marking 1/4

Subject wise exam pattern:

Part Subject Number of questions Marks
Part-1 Hindi Language 30 30
Part-2 General Intelligence  15 15
Part-3 General Knowledge 20 20
Part-4 Computer  15 15
Part-5 UP G.K and Current Affairs   20 20
Total 100 100

Related Links :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version