Upsssc Junior Assistant Typing Exam Date 2025

UPSSSC Junior Assistant 2025 Typing Exam Date Out

UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission ) द्वारा Junior Assistant, Junior Clerk and Assistant Grade lll Post के लिए Typing Test की Exam Date जारी कर दी गई है | जो भी उम्मीदवार Mains की परीक्षा में सफलता हासिल किए हो उन सभी उम्मीदवार को बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली Typing Exam को Qualify करना अति आवश्यक है।

आपको बता दें की UPSSSC  द्वारा Junior Assistant Junior, Clerk and Assistant Grade lll पद के लिए 12 सितंबर 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था| जिसके बाद बोर्ड के द्वारा Mains परीक्षा करायी जाने के बाद Typing Exam से जुड़ी जानकारियां साझा कर दी गई है| जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए यह Blog बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस Blog में हम आपको Typing Exam से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने वाले हैं। Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ Share करें। 

 

UPSSSC Junior Assistant‌ 2025: Typing Exam Date 

 

बोर्ड के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार Junior Assistant, Junior Clerk and Assistant Grade lll  की Typing Exam तिथि 23 नवंबर 2025 से 17 दिसंबर 2025 के बीच लखनऊ में करवाई जाएगी। बोर्ड के द्वारा कुल 5512 पदों पर vacancy जारी की गई थी जिसके लिए Mains परीक्षा 29 जून 2025 को करवाई गई थी एवं बोर्ड के द्वारा Mains परीक्षा का Result 8 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया गया था। बोर्ड के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार Mains की परीक्षा को कुल 90336 उम्मीदवारों ने Qualify किया है जो कि अब Typing परीक्षा में शामिल होंगे । 

 

UPSSSC Junior Assistant‌ 2025 : Typing Exam Center and Timing

 

बोर्ड के द्वारा जारी की गई सूचना में Typing परीक्षा से जुड़ी केंद्र एवं परीक्षा की Timing की सूचना share की गई है जिसमें यह बताया गया है कि परीक्षा का केंद्र लखनऊ जनपद होगा। यह परीक्षा लखनऊ के Excellence Infotec, In Campus of Rajat Woman’s College of Education and Management, In front of Rajat P.G. College, New Panchvati, Kamta, Ayodhya Road, Lucknow-226028 स्थान पर करवाई जाएगी। परीक्षा दो Shifts में निर्धारित की गई है जिसके लिए Reporting Timing and Gate Closing Time  निम्नलिखित प्रकार से हैं – 

First Sitting 
  • 7:00 AM (Reporting Time)
  • 10:00 AM (Gate Closing)
Second Sitting 
  • 11:00 AM (Reporting Time)
  • 2:00 PM (Gate Closing)

सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह Admit Card में दी गई Timing के अनुसार परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही पहुंच जाए।

 

UPSSSC Junior Assistant‌ 2025 : Typing Speed

जो भी उम्मीदवार UPSSSC Junior Assistant Junior Clerk and Assistant Grade lll Typing परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें Board द्वारा निर्धारित की गई minimum speed के अनुरूप ही Hindi and English Typing करनी होगी। अगर हम बात करें Hindi Typing की तो उम्मीदवार की minimum speed 25 शब्द पर मिनट होनी चाहिए एवं English speed 30 शब्द पर मिनट होनी चाहिए। Typing Test पूरे selection process का अहम पड़ाव है इस परीक्षा को qualify करने के बाद ही उम्मीदवार का Final selection  माना जाएगा। 

 

UPSSSC Junior Assistant‌ 2025 : Admit Card for Typing Test

 

जो भी उम्मीदवार UPSSSC Junior Assistant, Junior Clerk and Assistant Grade lll 2025 में शामिल होने वाले हैं उन सभी उम्मीदवारों के लिए बोर्ड के द्वारा Admit Card 17 नवंबर 2025 को जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करके अपने Admit Card को download कर पाएंगे। Admit card download करने के लिए नीचे बताएं गए steps को follow करें – 

 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर visit करना होगा। 
  • इसके बाद Admit card section पर click  करें। 
  • जहां उम्मीदवार को Admit Card for Junior Assistant का Option नजर आएगा, उसे पर click करें। 
  • इसके बाद अपने रोल नंबर के माध्यम से admit card को download करें।

 

UPSSSC Junior Assistant‌ 2025 : Selection Process 

अगर हम बात करें UPSSSC Junior Assistant, Junior Clerk and Assistant Grade lll के Selection Process की तो यह मुख्य रूप से तीन चरणों में पूरी की जाएगी | सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों की Mains परीक्षा ली  जाएगी|  जिसमें 100 अंकों का Written Exam लिया जाएगा जो की MCQ Based होगा | जो भी उम्मीदवार Mains Exam में सफलता हासिल करते हैं वो उम्मीदवार Typing परीक्षा में शामिल होंगे। Typing Test Qualify करने के बाद उम्मीदवारों को Documents verification  के लिए चयनित किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल वही उम्मीदवार योग्य  होंगे जो की UP PET 2022 की परीक्षा को qualify किए हैं अन्यथा उम्मीदवार का Application form reject कर दिया जाएगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version