नमस्कार साथियों, Rojgar with Ankit के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। जहां हम सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी देकर लाखों युवाओं को उनके सपने तक पहुंचने में मदद करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे UPSSSC Gram Panchayat Adhikari से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में। Gram Panchayat Adhikari को VDO (Village Development Officer) नाम से भी जाना जाता है।
जो भी उम्मीदवार UPSSSC VDO की नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको UPSSSC VDO से जुड़ी Latest Update, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को विभिन्न नौकरियों के बारे में जागरूक करना और उनकी परीक्षा की तैयारी को और भी अधिक सशक्त बनाना है। तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।
Upsssc
Gram Panchayat Adhikari (VDO) : Department Profile and Work
ग्राम पंचायत अधिकारी का मुख्य काम गांव के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना है। जो भी उम्मीदवार ग्राम पंचायत अधिकारी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इसके कार्य एवं जिम्मेदारियां की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जो कि इस प्रकार से बताई गई है –
गांव की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करना जैसे की sewage cleaning
गांव में जल आपूर्ति को सुनिश्चित करना
गांव के लोगों के बीच हुए किसी भी प्रकार के झगड़ों का समाधान निकालना
महिला एवं बाल विकास कार्यों पर अधिक ध्यान देना
खाद भंडारण के लिए सही जगह का चुनाव करना
जन्म , विवाह एवं मृत्यु जैसे मामलों का रिकॉर्ड बनाए रखना
स्वास्थ्य , कृषि एवं शिक्षा के विकास कार्यों पर ध्यान देना
Gram Panchayat Adhikari (VDO) : Job Location
UPSSSC Gram Panchayat Adhikari उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली विभाग हैं। Selected Candidates की पोस्टिंग उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न गांव में की जाएगी। जहां उनका कार्य गांव के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना है।
Gram Panchayat Adhikari (VDO) : Job Timing
अगर बात करें UPSSSC VDO के कार्य करने के समय की तो उन्हें सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक कार्य करने होते हैं। कभी-कभी उन्हें कुछ अतिरिक्त घंटे भी काम करने पड़ सकते हैं। इसके अलावा उन्हें सरकार के नियम अनुसार Public Holidays भी मिलते हैं।
Gram Panchayat Adhikari (VDO) : Upper Grade And Lower Grade
Upper Grade And Lower Grade in Gram Panchayat Adhikari (VDO)
Upper Grade – ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर लगभग 8 से 12 वर्ष तक अपनी सेवा देने के बाद VDO का प्रमोशन Assistant Development Officer (ADO) के पद पर किया जाता है। इसके बाद 15 से 18 वर्ष की कार्यकाल के बाद प्रमोशन Block Development Officer (BDO) के पद पर किया जाता है।
Lower Grade – Gram Panchayat Adhikari
UPSSSC Gram Panchayat Adhikari: Important Dates
UPSSSC द्वारा Gram Panchayat Adhikari के लिए अभी कोई Notification जारी नहीं किया गया है। पर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि UPSSSC द्वारा Gram Panchayat Adhikari पदों के लिए notification जल्द ही जारी किया जाएगा।
Starting Date
soon
Ending Date
soon
UPSSSC Gram Panchayat Adhikari (VDO): Eligibility
UP Gram Panchayat Adhikari की परीक्षा UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission) के द्वारा करवाई जाती है। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बोर्ड के द्वारा निर्धारित योग्यता संबंधित मापदंड जैसे की Citizenship, Educational Qualification, Age limit जैसे conditions को पूरे करने होंगे। जिसे नीचे विस्तृत तरीके से बताया गया है -
Nationality - UPSSSC VDO के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है।
Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -
उम्मीदवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद , उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
‘CCC’ certificate in Computer होना भी अनिवार्य है।
साथ ही उम्मीदवार UP PET EXAM पास होना चाहिए।
Age Limit - जो भी उम्मीदवार UPSSSC VDO के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है, तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-
Minimum Age
18 Years
Maximum Age
40 Years
Age Relaxation - इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है जो कि इस प्रकार से हैं-
जो भी उम्मीदवार UPSSSC VDO के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है -
General/OBC
Rs.25/-
SC/ST
Rs.25/-
PwD
Rs.25/-
Female
Rs.25/-
UPSSSC Gram Panchayat Adhikari (VDO): Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस आर्टिकल में हम आपको UPSSSC VDO की Selection Process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। इस परीक्षा में मात्र 2 ही स्टेज होते है, written examination और Documentation।
Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। UPSSSC VDO Exam Pattern detailed and comprehensive manner में cover की गई जो कि इस प्रकार से है-
Step l - Written Exam
बात करें Written Test की तो यह कुल 300 अंकों की होगी जो कि MCQ Based होंगे । जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे हर सही उत्तर दिए जाने पर 2 अंक दिए जाएंगे इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है गलत उत्तर दिए जाने पर 1 अंक deduct किए जाएंगे । इन 150 प्रश्नों को करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे-
General Hindi - 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि अधिकतम 100 अंकों के होंगे
Reasoning - 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि अधिकतम 100 अंकों के होंगे
General knowledge and Current affairs - 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि अधिकतम 100 अंकों के होंगे
Step ll - Documents Verification and Medical Test
अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों की CCC सर्टिफिकेट, UP PET Certificate की गहन जांच की जाएगी।
UPSSSC Gram Panchayat Adhikari (VDO): Salary
बात करें UPSSSC Gram Panchayat Adhikari की प्रतिमाह सैलेरी की तो यह 21700/- रुपए से लेकर 69100/- रुपए प्रति माह होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।
How to Apply for UPSSSC Gram Panchayat Adhikari (VDO) Examination?
Latest advertisement section में Gram Panchayat Adhikari (VDO) recruitment notification को ध्यान से पढ़ें।
Eligibility criteria (age limit, qualification, etc.) आदि सब check कर लें।
3. Apply Online Option चुनें
Website पर "Candidate Registration" / "Apply Online" link मिलेगा। उस पर click करें।
4. Registration Process
New candidate को सबसे पहले registration करना होगा (basic details: name, father’s name, DOB, mobile number, email id).
पहले से registered हैं तो login कर लें।
5. Application Form Fill करें
Personal details, educational qualification, category, address आदि ध्यान से fill करें।
सही documents upload करें, जैसे photo, signature, caste certificate (if applicable) ।
6. Application Fee Payment
Category wise fee pay करना होगा|
Payment online mode (Debit/Credit Card, Net Banking, UPI) से करें।
7. Final Submit & Print Application
सभी details check करके final submit करें।
Application form का print out निकाल लें future reference के लिए।
UPSSSC Gram Panchayat Adhikari (VDO): Syllabus
परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए Syllabus की deep understanding होनी जरूरी है। इस आर्टिकल में UPSSSC VDO परीक्षा में शामिल विषयों की syllabus को बहुत ही बेहतर तरीके से बताया गया है।
Gram Panchayat Adhikari (VDO) परीक्षा में Hindi , Reasoning and General Knowledge से प्रश्न पूछे जाते हैं।
Hindi
समास
संधि
कारक
विलोम शब्द
पर्यायवाची शब्द
वर्तनी
वचन
लोकोक्तियां और मुहावरे
अनेकार्थी शब्द
वाक्य संशोधन
रस
Reasoning
Syllogism
Number Series
Blood Relations
Venn Diagrams
Data Interpretation
Seating Arrangements
Coding and decoding
Statements & Assumptions
Statement & Conclusion
Statements & Arguments
Arithmetical reasoning and figural classification
Non-verbal series
Analogies
General Knowledge
Geography of India
History
Indian Polity
National and International Current Affairs
Economic issues in India
Books and Author
Important Dates
Sports
Indian Culture
General Science
Countries and capitals
New inventions
Music & Literature
Rural Society/ Panchayats
Static GK
Current Affairs & GK of Uttar Pradesh
UPSSSC Gram Panchayat Adhikari (VDO): Result
CBT परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए UPSSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें -
सबसे पहले UPSSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
जहां पर UPSSSC Gram Panchayat Adhikari का रिजल्ट दिखाई दे रहा होगा।
उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।
UPSSSC Gram Panchayat Adhikari (VDO): Admit Card
उत्तर प्रदेश चयन आयोग द्वारा परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की एडमिट कार्ड आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है
सबसे पहले UPSSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
इसके बाद एडमिट कार्ड section पर क्लिक करें
जहां UPSSSC Gram Panchayat Adhikari एडमिट कार्ड दिखाई दे रहा होगा।
एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है।
एडमिट कार्ड से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे हैं।
UPSSSC Gram Panchayat Adhikari 2025 Exam की तैयारी करने वाले अभियार्थी Rojgar with Ankit के YouTube channel से जुड़ सकते हैं, जहां आपको भारत के Top Most Teachers के द्वारा UPSSSC Gram Panchayat Adhikari की तैयारी के लिए गाइडेंस दी जाएगी। इसके अलावा यदि अभियार्थी अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो रोजगार विद अंकित के एप्लीकेशन पर स्पेशल बैच’ से जुड़ सकते हैं, जहां आपको अनुभवी शिक्षकों के ऑनलाइन क्लास दिए जाएंगे, जहां आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से explain किया जाएगा। इसके साथ ही क्लास के Pdf भी दी जाएगी। Special batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए affordable price में तैयार किया गया है।
Preparation Tips
सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective preparation tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Competitive Exam Crack करने की Journey को पूरा कर पाएंगे ।
Thorough Understanding of Syllabus - किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपने Preparation को आगे बढ़ाएं।
Analyze Yourself - Syllabus को अच्छे प्रकार से समझने के बाद दूसरे Stage में आपको खुद को Analyse करना है| Previous Year Question के जरिए खुद को Analyse करें कि आप इस पूरे Exams की journey में कहाँ stand करते हैं। आपकी weakness क्या है. किस विषय में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।
Start Subject Wise and Topic Wise Preparation - आपको अपनी Preparation को Subject wise and Topic wise ही शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो 1 दिन में एक से अधिक विषय को Topic wise पढ़ सकते हैं और उसके short notes बनाएं ताकि Revision करने में मदद मिले।
RWA Classes - आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए Rwa के Online Platform से भी जुड़ सकते हैं। आप चाहे तो Rwa के YouTube Platform या फिर Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं। YouTube में भी तमाम तरह के Competitive Exam के लिए classes, Mock test जो कि बिल्कुल Free होते हैं daily basis पर डाले जाते हैं। और यदि आप अपने Syllabus को Topic wise Comprehensive manner में पूरा करना चाहते हैं तो Rwa के Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको इंडिया के Top most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी करवाई जाएगी ।
Focus - Preparation में यह जरूरी होता है कि आप अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से Focused रहे। अगर आप अपने इस preparation की journey में Focused रहते हैं तो समय का सदुपयोग सही तरीके से कर पाएंगे। और अनावश्यक गतिविधियों से भी बचेंगे
Recommend books , study materials and Online Resources & Mock Test
Exam में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही Books and Study materials की पहुँच होना । ताकि आप अपने Preparation को पूरी तरह से Exam Oriented रख सकें। इसी डिमांड को पूरा करते हुए Books और Study Material के लिए Rwa को भी Follow कर सकते हैं। Rojgar with Ankit (RWA) के द्वारा सभी प्रकार की कॉम्पिटेटिव एक्जाम में शामिल विषय जैसे की Maths , Reasoning, General Hindi, General English , English Vocabulary, Defence, Technical Subject आदि से जुड़ी सभी प्रकार की Books उपलब्ध है। यह किताबें बहुत ही सरल और प्रभावी ढंग से लिखी गई है। इन किताबों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही किफायती मूल्य में उपलब्ध है। इसे आर्डर करने के लिए आप RWA के बुक्स स्टोर को visit कर सकते हैं। जिसका लिंक नीचे प्रोवाइड किया गया है।
अपनी तैयारी को Analyse करने के लिए Mock Test देना बहुत ही जरूरी है। Mock test देने से आपको यह पता चलेगा कि आप को अभी भी किस टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। Mock test के लिए आप RWA के YouTube Channel को भी Follow कर सकते हैं जहाँ बिल्कुल Free of Cost कई एग्जाम्स के लिए Mock Test daily basis पर चलाए जाते हैं। इसके अलावा आप RWA की Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जिस पर बिल्कुल New Pattern के आधार पर और Exam Oriented, Mock Test purchase कर सकते हैं। जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी।
https://Books.rojgarwithankit.com
Time Management Strategy
किसी भी परीक्षा को सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि सही Time Management के साथ बहुत ही कम समय में crack किया जा सकता है। आज के इस Blog में हम आपको कुछ Time Management Strategy के बारे में बताएंगे जिसको Follow करके आप अपनी Preparation को Smart तरीके से पूरी कर पाएंगे ।
General Hindi - 1 hrs
Reasoning - 1 hrs
General knowledge and Current affairs - 2 hrs
Knowledge related to Uttar Pradesh - 1hrs
इसके अलावा भी अगर कोई अन्य विषय है तो सबसे पहले इन चार विषयों पर पकड़ बनाना जरूरी है इसकी Syllabus को पूरा करने के बाद आप अन्य विषय को पढ़ें।
Previous Year Question Paper
Previous Year Question की practice करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं।
Effective Revision Tips
Revision makes a perfect एक कहावत नहीं बल्कि किसी भी Competitive Exam में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र है। समय-समय पर आपको अपने Concept और Notes को Comprehensive manner में Revision करना बहुत जरूरी है ताकि आप परीक्षा के दौरान अपनी पूरी ज्ञान को apply कर पाए। Revision करने का एक तरीका यह हो सकता है कि जब भी आप किसी नए टॉपिक पर जाए तो उससे पहले के पढ़े हुए सभी Concept को रिवाइज करें| ऐसा करने से आपके previous concept daily basis पर Revise होते जाएंगे। इसके अलावा Week के एक दिन Dedicatedly Revision को ही दे।
My name is Sarita Prasad, I am hindi content writer from last 1.8 years, I am specialised in topics related to current affairs, foreign policy, educational news, jobs etc .