UPSSSC Forest Guard 2025: Hiring Process, Exam Format, Salary

नमस्कार साथियों, Rojgar with Ankit के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। जहाँ हम सभी प्रकार की Sarkari Naukari के बारे में जानकारी देकर लाखों युवाओं को उनके सपने तक पहुंचने में मदद करते हैं। आज के इस Blog में हम UPSSSC Forest Guard 2025 से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। जो भी उम्मीदवार UPSSSC Forest Guard में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह Blog बहुत ही महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस Blog में हम आपको UPSSSC Forest Guard से जुड़ी Latest Update, Selection Process, Exam Pattern, Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को विभिन्न नौकरियों के बारे में जागरूक करना और उनकी परीक्षा की तैयारी को और भी अधिक सशक्त बनाना है। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

Upsssc Forest Guard 2025 Hiring Process, Exam Format, Salary, And Other Information

UPSSSC Forest Guard 2025 : Department Profile and Work

जो भी Aspirants UPSSSC Forest Guard परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए Forest Guard के Work and Responsibilities के बारे में जानकारी होनी चाहिए। Forest Guard द्वारा किए जाने वाले कुछ कार्य निम्नलिखित प्रकार से हैं- 

  • Patrolling Forest and monitoring wildlife – Forest Guard का एक महत्वपूर्ण कार्य Forest Patrolling करना और वहां रह रहे जानवरों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करना हैं। उन्हें जानवरों की संख्या तथा उनमें हो रही किसी प्रकार की बीमारी आदि की जानकारी उच्च अधिकारियों को देना होता हैं।
  • Controlling Forest Fire – Forest Guard का कार्य जंगल की आग को कंट्रोल करना और उससे जानवरों की क्षति तथा पेड़ पौधों के नुकसान को कम करना है। क्योंकि आग लगने से एक बड़े पैमाने पर Biodiversity नष्ट हो जाती है।
  • Protection of animals and plants – Forest Guard को ऐसे जानवर जो की लुप्त होने के कगार पर हैं, उनके Protection का भी ध्यान रखना होता है| तथा उन्हें पेड़ पौधों आदि की भी सुरक्षा का ध्यान रखना होता है।
  • Educate visitors about biodiversity – लोकल निवासियों या फिर जंगलों में विजिट करने वाले टूरिस्ट को वहां के Biodiversity के बारे में भी जानकारी देना Forest Guard का कार्य है, ताकि वे लोग जंगलों के पशुओं या फिर पेड़ पौधों को किसी प्रकार की हानि न पहुंचाएं।

UPSSSC Forest Guard 2025 : Job Location

जिन उम्मीदवारों  का चयन UPSSSC Forest Guard में किया जाएगा उनकी पोस्टिंग उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत ही होगी। जहां उन्हें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित जंगलों की सुरक्षा और जंगलों में मौजूद पशु पक्षियों की सुरक्षा में ड्यूटी करनी होगी। 

UPSSSC Forest Guard 2025 : Job Timing

आमतौर पर Forest Guard को एक दिन में 8 से 9 घंटे कार्य करना होता है, और कभी कभी किसी प्रकार की इमरजेंसी की परिस्थिति में उनके काम की अवधि को बढ़ा भी दिया जाता है। इमरजेंसी जैसी परिस्थितियों में Forest Guard को 12 से 15 घंटे तक काम करना पड़ता है।

UPSSSC Forest Guard 2025 : Upper Grade And Lower Grade

UPSSSC Forest Guard में Upper Grade And Lower Grade निम्नलिखित प्रकार से हैं- 

  • Upper Grade – Range Forest Officer (RFO)
  • Lower Grade – Premises Guard

Preparation Tips

सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective preparation tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपनी Competitive Exam Crack करने की Journey को पूरा कर पाएंगे ।  

  • Thorough Understanding of Syllabus – किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपनी Preparation को आगे बढ़ाएं। 
  • Analyze Yourself – Syllabus को अच्छे प्रकार से समझने के बाद दूसरे Stage में आपको खुद को Analyze करना है| Previous Year Question के जरिए खुद को Analyze करें कि आप इस पूरे Exams की journey में कहाँ stand करते हैं। आपकी weakness क्या है, किस विषय में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। 
  • Start Subject Wise and Topic Wise Preparation – आपको अपनी Preparation को Subject Wise and Topic Wise ही शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो 1 दिन में एक से अधिक विषय को Topic wise पढ़ सकते हैं और उसके Short Notes बनाएं ताकि Revision करने में मदद मिले। 
  • RWA Classes – आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए Rwa के Online Platform से भी जुड़ सकते हैं। आप चाहे तो Rwa के YouTube Platform या फिर Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं। YouTube में तमाम तरह के Competitive Exam के लिए Classes, दी गयी हैं जो कि बिल्कुल Free होती हैं Classes Daily Basis पर डाली जाती हैं। और यदि आप अपने Syllabus को Topic wise Comprehensive Manner में पूरा करना चाहते हैं तो हमारी (Rwa) की Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको इंडिया के Top Most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी करवाई जाएगी । 
  • Focus – Preparation में यह जरूरी होता है कि आप अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से Focused रहे। अगर आप अपने इस Preparation की Journey में Focused रहते हैं तो समय का सदुपयोग सही तरीके से कर पाएंगे। और अनावश्यक गतिविधियों से भी बचेंगे |

Recommend books, Study Materials and Online Resources & Mock Test

Exam में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही Books and Study Materials की पहुँच होना। ताकि आप अपनी Preparation को पूरी तरह से Exam Oriented रख सकें। इसी डिमांड को पूरा करते हुए Books और Study Material के लिए Rwa को Follow कर सकते हैं। Rojgar with Ankit (RWA) के द्वारा सभी प्रकार की कॉम्पिटेटिव एक्जाम में शामिल विषय जैसे की Maths, Reasoning, General Hindi, General English , English Vocabulary, Defence, Technical Subject आदि से जुड़ी सभी प्रकार की Books उपलब्ध है। यह किताबें बहुत ही सरल और प्रभावी ढंग से लिखी गई है। इन किताबों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही किफायती मूल्य में उपलब्ध है। इसे आर्डर करने के लिए आप RWA की Application को Download कर सकते हैं। 

 

अपनी तैयारी को Analyze करने के लिए Mock Test देना बहुत ही जरूरी है। Mock test देने से आपको यह पता चलेगा कि आप को अभी भी किस टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। Mock test के लिए आप हमारी Application Rojgar with Ankit (RWA) को डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको Free of Cost कई एग्जाम्स के लिए Mock Test Daily Basis पर चलाए जाते हैं। इसके अलावा इस पर New Pattern के आधार पर और Exam Oriented, Mock Test purchase कर सकते हैं। जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी। 

Time Management Strategy

किसी भी परीक्षा को सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि सही Time Management के साथ बहुत ही कम समय में Crack किया जा सकता है। आज के इस Blog में हम आपको कुछ Time Management Strategy के बारे में बताएंगे जिसको Follow करके आप अपनी Preparation को Smart तरीके से पूरी कर पाएंगे । 

  • Subject Related Knowledge – 2 hrs
  • Reasoning and Biology – 2 hrs
  • Computer knowledge – 1 hrs
  • Mathematics – 2 hrs

इसके अलावा भी अगर कोई अन्य विषय है तो सबसे पहले इन चार विषयों पर पकड़ बनाना जरूरी है  इसकी Syllabus को पूरा करने के बाद आप अन्य विषय को पढ़ें। 

Previous Year Question Paper

Previous Year Question की practice करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं। 

Effective Revision  Tips

समय-समय पर आपको अपने Concept और Notes को Comprehensive manner में Revision करना बहुत जरूरी है ताकि आप परीक्षा के दौरान अपनी पूरी ज्ञान को Apply कर पायें। Revision करने का एक तरीका यह हो सकता है कि जब भी आप किसी नए टॉपिक पर जाए तो उससे पहले के पढ़े हुए सभी Concept को रिवाइज करें| ऐसा करने से आपके Previous Concept Daily Basis पर Revise होते जाएंगे। इसके अलावा Week के एक दिन Dedicatedly Revision को ही दे। 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
India’s 58th Tiger Reserve Announced. JEE Main : Second Session Ki Pariksha 2 Se 9 April Tak. Bihar Mein 13700 Teachers Aur Honge Niyukt. Staff Nurse Allopathy Pad Par 1437 Selected, 290 Pad Khaali. BE.d Sanyukt Pravesh Pariksha Online Aavedan Ki Tarikh 25 March Tak Badhi.