UPSSSC Forest Guard 2025: Hiring Process, Exam Format, Salary

नमस्कार साथियों, Rojgar with Ankit के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। जहाँ हम सभी प्रकार की Sarkari Naukari के बारे में जानकारी देकर लाखों युवाओं को उनके सपने तक पहुंचने में मदद करते हैं। आज के इस Blog में हम UPSSSC Forest Guard 2025 से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। जो भी उम्मीदवार UPSSSC Forest Guard में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह Blog बहुत ही महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस Blog में हम आपको UPSSSC Forest Guard से जुड़ी Latest Update, Selection Process, Exam Pattern, Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को विभिन्न नौकरियों के बारे में जागरूक करना और उनकी परीक्षा की तैयारी को और भी अधिक सशक्त बनाना है। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

Upsssc Forest Guard 2025 Hiring Process, Exam Format, Salary, And Other Information

UPSSSC Forest Guard 2025 : Department Profile and Work

जो भी Aspirants UPSSSC Forest Guard परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए Forest Guard के Work and Responsibilities के बारे में जानकारी होनी चाहिए। Forest Guard द्वारा किए जाने वाले कुछ कार्य निम्नलिखित प्रकार से हैं- 

  • Patrolling Forest and monitoring wildlife – Forest Guard का एक महत्वपूर्ण कार्य Forest Patrolling करना और वहां रह रहे जानवरों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करना हैं। उन्हें जानवरों की संख्या तथा उनमें हो रही किसी प्रकार की बीमारी आदि की जानकारी उच्च अधिकारियों को देना होता हैं।
  • Controlling Forest Fire – Forest Guard का कार्य जंगल की आग को कंट्रोल करना और उससे जानवरों की क्षति तथा पेड़ पौधों के नुकसान को कम करना है। क्योंकि आग लगने से एक बड़े पैमाने पर Biodiversity नष्ट हो जाती है।
  • Protection of animals and plants – Forest Guard को ऐसे जानवर जो की लुप्त होने के कगार पर हैं, उनके Protection का भी ध्यान रखना होता है| तथा उन्हें पेड़ पौधों आदि की भी सुरक्षा का ध्यान रखना होता है।
  • Educate visitors about biodiversity – लोकल निवासियों या फिर जंगलों में विजिट करने वाले टूरिस्ट को वहां के Biodiversity के बारे में भी जानकारी देना Forest Guard का कार्य है, ताकि वे लोग जंगलों के पशुओं या फिर पेड़ पौधों को किसी प्रकार की हानि न पहुंचाएं।

UPSSSC Forest Guard 2025 : Job Location

जिन उम्मीदवारों  का चयन UPSSSC Forest Guard में किया जाएगा उनकी पोस्टिंग उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत ही होगी। जहां उन्हें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित जंगलों की सुरक्षा और जंगलों में मौजूद पशु पक्षियों की सुरक्षा में ड्यूटी करनी होगी। 

UPSSSC Forest Guard 2025 : Job Timing

आमतौर पर Forest Guard को एक दिन में 8 से 9 घंटे कार्य करना होता है, और कभी कभी किसी प्रकार की इमरजेंसी की परिस्थिति में उनके काम की अवधि को बढ़ा भी दिया जाता है। इमरजेंसी जैसी परिस्थितियों में Forest Guard को 12 से 15 घंटे तक काम करना पड़ता है।

UPSSSC Forest Guard 2025 : Upper Grade And Lower Grade

UPSSSC Forest Guard में Upper Grade And Lower Grade निम्नलिखित प्रकार से हैं- 

  • Upper Grade – Range Forest Officer (RFO)
  • Lower Grade – Premises Guard

Preparation Tips

सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective preparation tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपनी Competitive Exam Crack करने की Journey को पूरा कर पाएंगे ।  

  • Thorough Understanding of Syllabus – किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपनी Preparation को आगे बढ़ाएं। 
  • Analyze Yourself – Syllabus को अच्छे प्रकार से समझने के बाद दूसरे Stage में आपको खुद को Analyze करना है| Previous Year Question के जरिए खुद को Analyze करें कि आप इस पूरे Exams की journey में कहाँ stand करते हैं। आपकी weakness क्या है, किस विषय में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। 
  • Start Subject Wise and Topic Wise Preparation – आपको अपनी Preparation को Subject Wise and Topic Wise ही शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो 1 दिन में एक से अधिक विषय को Topic wise पढ़ सकते हैं और उसके Short Notes बनाएं ताकि Revision करने में मदद मिले। 
  • RWA Classes – आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए Rwa के Online Platform से भी जुड़ सकते हैं। आप चाहे तो Rwa के YouTube Platform या फिर Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं। YouTube में तमाम तरह के Competitive Exam के लिए Classes, दी गयी हैं जो कि बिल्कुल Free होती हैं Classes Daily Basis पर डाली जाती हैं। और यदि आप अपने Syllabus को Topic wise Comprehensive Manner में पूरा करना चाहते हैं तो हमारी (Rwa) की Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको इंडिया के Top Most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी करवाई जाएगी । 
  • Focus – Preparation में यह जरूरी होता है कि आप अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से Focused रहे। अगर आप अपने इस Preparation की Journey में Focused रहते हैं तो समय का सदुपयोग सही तरीके से कर पाएंगे। और अनावश्यक गतिविधियों से भी बचेंगे |

Recommend books, Study Materials and Online Resources & Mock Test

Exam में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही Books and Study Materials की पहुँच होना। ताकि आप अपनी Preparation को पूरी तरह से Exam Oriented रख सकें। इसी डिमांड को पूरा करते हुए Books और Study Material के लिए Rwa को Follow कर सकते हैं। Rojgar with Ankit (RWA) के द्वारा सभी प्रकार की कॉम्पिटेटिव एक्जाम में शामिल विषय जैसे की Maths, Reasoning, General Hindi, General English , English Vocabulary, Defence, Technical Subject आदि से जुड़ी सभी प्रकार की Books उपलब्ध है। यह किताबें बहुत ही सरल और प्रभावी ढंग से लिखी गई है। इन किताबों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही किफायती मूल्य में उपलब्ध है। इसे आर्डर करने के लिए आप RWA की Application को Download कर सकते हैं। 

 

अपनी तैयारी को Analyze करने के लिए Mock Test देना बहुत ही जरूरी है। Mock test देने से आपको यह पता चलेगा कि आप को अभी भी किस टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। Mock test के लिए आप हमारी Application Rojgar with Ankit (RWA) को डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको Free of Cost कई एग्जाम्स के लिए Mock Test Daily Basis पर चलाए जाते हैं। इसके अलावा इस पर New Pattern के आधार पर और Exam Oriented, Mock Test purchase कर सकते हैं। जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी। 

Time Management Strategy

किसी भी परीक्षा को सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि सही Time Management के साथ बहुत ही कम समय में Crack किया जा सकता है। आज के इस Blog में हम आपको कुछ Time Management Strategy के बारे में बताएंगे जिसको Follow करके आप अपनी Preparation को Smart तरीके से पूरी कर पाएंगे । 

  • Subject Related Knowledge – 2 hrs
  • Reasoning and Biology – 2 hrs
  • Computer knowledge – 1 hrs
  • Mathematics – 2 hrs

इसके अलावा भी अगर कोई अन्य विषय है तो सबसे पहले इन चार विषयों पर पकड़ बनाना जरूरी है  इसकी Syllabus को पूरा करने के बाद आप अन्य विषय को पढ़ें। 

Previous Year Question Paper

Previous Year Question की practice करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं। 

Effective Revision  Tips

समय-समय पर आपको अपने Concept और Notes को Comprehensive manner में Revision करना बहुत जरूरी है ताकि आप परीक्षा के दौरान अपनी पूरी ज्ञान को Apply कर पायें। Revision करने का एक तरीका यह हो सकता है कि जब भी आप किसी नए टॉपिक पर जाए तो उससे पहले के पढ़े हुए सभी Concept को रिवाइज करें| ऐसा करने से आपके Previous Concept Daily Basis पर Revise होते जाएंगे। इसके अलावा Week के एक दिन Dedicatedly Revision को ही दे। 

UPSSSC Forest Guard 2025 : Important Dates 

UPSSSC द्वारा Forest Guard 2025 के लिए अभी कोई Notification जारी नहीं किया गया है। पर‌ ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि UPSSSC द्वारा  Forest Guard पदों के लिए notification  जल्द ही जारी किया जाएगा।

Starting Date soon
Ending Date soon

UPSSSC Forest Guard 2025 : Eligibility 

UPSSSC Forest Guard की परीक्षा Uttar Pradesh Selection Commission के द्वारा करवाई जाती है। जिसके जरिए उम्मीदवारों का चयन वन रक्षक के पद पर किया जाता है। जो भी उम्मीदवार पुलिस बल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए UPSSSC Forest Guard एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बोर्ड के द्वारा निर्धारित योग्यता संबंधित मापदंड जैसे की Citizenship, Educational Qualification, Age limit जैसे Conditions को पूरे करने होंगे। जिसे बहुत ही विस्तृत तरीके से बताया गया है -

Nationality - इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है। 

Educational Qualification - जो भी उम्मीदवार UPSSSC Forest Guard पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इस पद के लिए आयोग द्वारा निर्धारित Minimum Educational Qualification की Conditions को पूरा करना जरूरी है। उम्मीदवार के पास निम्नलिखित Educational Qualification होनी चाहिए - 

  • जो भी उम्मीदवार UPSSSC Forest Guard के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए या पशु चिकित्सा विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। 
  • साथ ही उम्मीदवार UP PET Exam Qualify होना चाहिए।

Age Limit - जो भी उम्मीदवार UPSSSC Forest Guard 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

  • Minimum Age - 18 Years 
  • Maximum Age - 40 Years 

UPSSSC Forest Guard 2025 : Online Application Fee

जो भी उम्मीदवार UPSSSC Forest Guard के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा।

  • General/OBC - Rs.25/-
  • SC/ST- Rs.25/-
  • PwD - Rs.25/-
  • Female Rs.25/-

UPSSSC Forest Guard 2025 : Selection Process

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही Detailed Manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पायें। इस Blog में हम आपको UPSSSC Forest Guard 2025 की Selection Process के बारे में बहुत ही Comprehensive Manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। बात करें Selection Process की तो इसे पांच भागों में विभाजित किया जा सकता है-

  • Step l - written test 
  • Step ll - Physical Measurement Test (PMT)
  • Step lll - Physical Efficiency Test (PET)  
  • Step lV - Documents Verification 
  • Step V - Medical Test 

UPSSSC Forest Guard 2025 : Exam Pattern

इस Blog में हम आपको UPSSSC Forest Guard 2025 की Exam Pattern को बहुत ही बारिक तरीके से बताएंगे ताकि उम्मीदवार को इस बात की जानकारी हो पाए कि इस परीक्षा में किन-किन विषयों को शामिल किया गया है और किस विषय को कितना Weightage दिया गया है। जिससे परीक्षा की तैयारी और भी बेहतर ढंग से की जा सके। 

Step l - Written Test (Computer Based Test)

बात करें Written Test की तो यह कुल 100 अंकों की होगी जो कि MCQ Based होंगे । जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे  हर सही उत्तर दिए जाने पर एक अंक दिए जाएंगे इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है गलत उत्तर दिए जाने पर 1/4 अंक Deduct किए जाएंगे । इन 100 प्रश्नों को करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे- 

  • Part 1 - Subject related knowledge 
  • Part 2 - Elementary mathematics and Biology 
  • Part 3 - knowledge of concept of computer and information technology and contemporary technology development and innovation in this field 
  • Part 4 - General information related to the state of Uttar Pradesh

Step ll - Physical Measurement Test (PMT)

जो भी उम्मीदवार Written Test में पास हो जाते हैं उन्हें PMT के लिए शार्ट लिस्ट किया जाता है। जिनमें उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुरूप जांचा जाता है। आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मापदंड इस प्रकार से है-

Male (Height )

  • Unreserved/OBC/EWS/Other - 163 cm
  • SC - 160cm

Female (Height) 

  • Unreserved/OBC / EWS /Other - 150cm
  • SC - 82 cm

Chest Measurement (Only for Male)

  • Chest size - 84 cm minimum (5cm expansion)

Step lll - Physical Efficiency Test 

Physical Efficiency Test में उम्मीदवार से कई प्रकार की गतिविधियां जैसे की दौड़ आदि करवाई जाती है। इसमें महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग मापदंड निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं- 

Running 

  • Male Candidate - 25 km in 4 hrs with 10 kg load
  • Female Candidate - 14 Km in 4 hrs

Step IV - Documents Verification 

चौथे चरण में उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों की सर्टिफिकेट आदि की गहन जांच की जाएगी। 

Step V - Medical Test 

सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Medical Test लिया जाएगा जिसमें आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार उम्मीदवारों का टेस्ट लिया जाएगा। 

UPSSSC Forest Guard 2025 : Salary

बात करें UPSSSC Forest Guard की प्रतिमाह सैलेरी की तो इस पद के लिए Basic Pay 5200 रुपए से लेकर 20200 रुपए प्रति माह होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है। 

In-hand salary - 28000/- रुपए से लेकर 30000/- रुपए के बीच प्रति माह होती।

How to apply for the UPSSSC Forest Guard Examination?

1. Official Website Visit करो

2. Notification पढ़ो

    • फिर Home page पर Latest Advertisements / Notifications section होगा

    • वहाँ से Forest Guard (Van Rakshak) Recruitment की notification download करके eligibility, syllabus, fees, age limit आदि detail पढ़ लो।

3. One Time Registration (OTR)

    • अगर आपने पहले UPSSSC पर One Time Registration नहीं किया है, तो पहले वो complete करो।

    • इसमें आपको नाम, DOB, Address, Education details, Photo, Signature upload करने होते हैं।

4. Application Form Fill करो

  • OTR ID से login करके exam का form open करो।

  • Personal details, qualification, category (General/OBC/SC/ST), address सब सही से भरना है।

5. Documents Upload करो

    • Recent passport size photo aur signature scan करके upload करना होगा।

    • Format और size notification में दिया होगा।

6. Application Fees Pay करो

    • Online mode (Debit/Credit Card, Net Banking, UPI) से exam fee pay करनी होगी।

    • आमतौर पर fee ₹25/- रहती है (सब category के लिए)।

7. Final Submit & Print Out

    • Form को carefully check करके final submit करो।

    • Application का print निकालकर safe रखो, future use (admit card, document verification) में काम आएगा।

UPSSSC Forest Guard 2025 : Syllabus

परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए Syllabus की deep understanding होनी जरूरी है। इस आर्टिकल में UPSSSC Forest Guard परीक्षा में शामिल विषयों की syllabus को बहुत ही बेहतर तरीके से बताया गया है। 

Subject related knowledge 

  • National park and bird sanctuaries 
  • Reserved forest and protected forest 
  • Elephant and tiger reserve 
  • Our environment and ecological balance 
  • Climate change and climate protection 
  • Soil and moisture conservation 
  • Afforestation and Agro Forestry
  • Challenges and prevention of forest disaster 
  • Forest produce 
  • Human wildlife conflict 
  • Forest environment and its benefit 
  • Forest and wildlife conservation 
  • Contribution of forest in the Indian economy 
  • Forest ecology 
  • Indian agriculture system and crop circle 

Mathematics 

  • Percentage 
  • Profit and loss 
  • Simple interest 
  • Average 
  • Real number 
  • LCM and HCF 
  • Area and perimeter of basic geometric figure 
  • Mean, Median and Mode of grouped Data

Biology 

  • Biological process (nutrition, respiration, transportation ,excretion)
  • Control and coordination (animal nervous system, human nervous system) 
  • Harmons in animals 
  • Reproduction (method of reproduction in single organism, sexual reproduction in humans, sexual reproduction in flowers)
  • Heredity 

Knowledge of Computer 

  • History, introduction and application of computer, information technology, internet and World wide Web.
  • Software hardware 
  • Input and output 
  • Internet protocol 
  • IP address 
  • Creation of email id and use of email 
  • Operation of printer, tablet and mobile 
  • Important elements of word processing MS word and MS Excel 
  • Digital financial tools and application 
  • Future skills and cyber security 
  • Technology cal development and innovation in the field of computer and information technology 

Information related to Uttar Pradesh

  • History and culture 
  • Art and architecture 
  • Festivals, folk dance, literature ,regional language 
  • Social customs and tourism 
  • Geographical landscape and environment 
  • Natural resources 
  • Climate, soil, forest, wildlife, mines and minerals 
  • Economy 
  • Agriculture 
  • Industry, business and employment 
  • Polity, administration of Uttar Pradesh and current events and achievements of Uttar Pradesh in various field etc.

UPSSSC Forest Guard 2025 : Result

CBT परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए UPSSSC की Official Website पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

  • सबसे पहले UPSSSC के Official Website पर विजिट करें। 
  • इसकी बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहाँ पर Forest Guard का रिजल्ट दिखाई दे रहा होगा।
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

UPSSSC Forest Guard 2025 : Admit Card

Uttar Pradesh Selection Commission द्वारा द्वारा परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit Card आयोग के Official Website पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है |

  • सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसकी बाद Admit Card Section पर क्लिक करें
  • जहां UPSSSC Forest Guard एडमिट कार्ड दिखाई दे रहा होगा।
  • एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

Admit Card से जुड़ी कोई भी Latest Update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे हैं।

 

UPSSSC Forest Guard 2025 : RWA Updates

UPSSSC Forest Guard 2025 Exam की तैयारी करने वाले Students Rojgar with Ankit Youtube Channel से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको भारत के Top most Teachers के द्वारा UPSSSC Forest Guard की तैयारी के लिए Guidance दी जाएगी। इसके अलावा यदि Student अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो Rojgar with Ankit Application पर स्पेशल बैच से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको अनुभवी शिक्षकों के ऑनलाइन क्लास दी जाएँगी, जहाँ आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से explain किया जाएगा। इसके साथ ही क्लास की Pdf भी दी जाएगी। Special Batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए Affordable Price में तैयार किया गया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RWA Delhi Police Online Physical Batch Gramin Bank RRB Vacancy 2025 Update Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern