Upsc Nda I Final Result Out

UPSC NDA Final Result OUT

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने National Defence Academy (NDA) Examination (I) 2025 का Final Result जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने NDA की लिखित परीक्षा और SSB Interview दोनों में भाग लिया था, अब वे अपने final result को UPSC की official website पर जाकर check कर सकते हैं। इस result के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को Indian Army, Navy और Air Force में training के लिए भेजा जाएगा। जिन्होंने इस बार सफलता हासिल की है, उन्हें हार्दिक बधाई! वहीं जिनका चयन इस बार नहीं हुआ है, वे निराश न हों क्योंकि UPSC NDA जैसी परीक्षाओं में सफलता निरंतर preparation और dedication से ही मिलती है। अपनी तैयारी जारी रखें, अगला मौका आपका हो सकता है।

Upsc Nda 2025Final Result Out

How to Check UPSC NDA Result 2025?

  1. सबसे पहले UPSC की official website https://www.upsc.gov.in पर जाएं।

  2. Homepage पर “What’s New” सेक्शन में जाएं और “NDA (I) 2025 Final Exam Result” वाले लिंक पर क्लिक करें।

  3. एक PDF file खुलेगी जिसमें qualified candidates के Roll Numbers दिए होंगे।

  4. Ctrl + F दबाकर अपना Roll Number search करें।

  5. अगर आपका Roll Number PDF में है, तो बधाई हो! आप UPSC NDA 2025 में सफल हुए हैं।

  6. Result को download करें और print निकालकर future reference के लिए सुरक्षित रखें।

Next Step After Result:

  1. SSB Interview Qualified Candidates का Medical Examination आयोजित किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार शारीरिक रूप से defence services के लिए योग्य हैं।

  2. Medical Examination के बाद, Final Merit List तैयार की जाएगी, जो लिखित परीक्षा और SSB Interview दोनों के अंकों के आधार पर बनेगी।

  3. Merit List में चयनित उम्मीदवारों को training के लिए भेजा जाएगा।

  4. Joining के लिए चयनित उम्मीदवारों को आगे call letter / joining instructions जारी किए जाएंगे।

Application Fees for UPSC NDA (I) 2025:

Category Fees
सामान्य / OBC उम्मीदवार ₹100/-
SC / ST उम्मीदवार No Fee
महिला उम्मीदवार No Fee
  • शुल्क का भुगतान Debit Card / Credit Card / Net Banking या SBI e-challan के माध्यम से किया जा सकता है।

Age Criteria for NDA & NA Examination (I), 2025

केवल अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जिनका जन्म 2 जुलाई 2006 से पहले और 1 जुलाई 2009 के बाद नहीं हुआ हो

Educational Qualification:

  • Army Wing: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए।

  • Air Force & Naval Wing: 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा में Physics और Mathematics विषय अनिवार्य हैं।

Selection Process:

  1. Written Examination:

    • दो पेपर होते हैं – Mathematics और GAT (General Ability Test)

  2. SSB Interview:

    • दो चरणों में आयोजित किया जाता है- Screening और Stage II Tests (Psychology, GTO, Personal Interview)।

  3. Medical Test:

    • सफल उम्मीदवारों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस जांच की जाती है।

Exam Pattern:

Subject Marks Duration
Mathematics 300 2.5 घंटे
General Ability Test – GAT 600 2.5 घंटे
Total (Written Exam) 900
SSB Interview 900

Final Advice:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Banking : SBI Clerk Mains Exam Date Released ! SSC CPO 2025 Exam Date Out : Check Complete Schedule Here ! The Graceful Machhli Dance : A Cultural Gem of the Banjara Tribe DFCCIL CBT – 2 Exam Date 2025 Out : Check Schedule & Details Here ! Guru Govind Singh ji : The Divine Warrior Born on November 11 , 1675