Uppsc Lt Grade Answer Key Out

UPPSC LT Grade Home Science & Commerce Answer Key Out

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म कर दिया है। UPPSC LT Grade भर्ती 2025 के अंतर्गत गृह विज्ञान (Home Science) और वाणिज्य (Commerce) विषयों की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए Answer Key जारी कर दी है।

जो भी अभ्यर्थी 21 दिसंबर 2025 को आयोजित इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं। यह चरण चयन प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे अभ्यर्थी अपने प्राप्तांकों का अनुमान लगा सकते हैं और मुख्य परीक्षा के लिए अपनी रणनीति तैयार कर सकते हैं। 

Uppsc Lt Grade Answer Key

About the Exam 

UPPSC LT Grade Teacher Recruitment 2025 राज्य के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में से एक है। इस वर्ष आयोग ने कुल 7,466 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसमें पुरुष और महिला दोनों शाखाओं के लिए पद आरक्षित हैं। यह परीक्षा सहायक अध्यापक के पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।

दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 के महीनों में अलग-अलग चरणों में विभिन्न विषयों की परीक्षाएं निर्धारित की गई थीं। इसी क्रम में, गृह विज्ञान और वाणिज्य विषय की परीक्षा 21 दिसंबर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी। पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने अब इन विषयों की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की है।

UPPSC LT Grade : Overview Table 

ParticularsDetails
OrganizationUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Exam NameUPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2025
Total Vacancies7,466 posts 
SubjectsHome Science and Commerce
Exam Date21 December 2025
Answer Key Release Date14 January 2026
Objection Last Date20 January 2026 
Official Websiteuppsc.up.nic.in

How to Check Answer Key? 

अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके अपनी UPPSC LT Grade Home Science और Commerce की Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. Visit the Official Website: सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  2. Locate the Link: होमपेज पर बाईं ओर मौजूद “Answer Key / Notifications” सेक्शन को देखें।
  3. Click on Subject: वहां आपको “Click here to view Key Sheet of Advt. No. A-5/E-1/2025 for Home Science / Commerce” जैसा लिंक दिखाई देगा। अपने विषय के लिंक पर क्लिक करें।
  4. Download PDF: लिंक पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक PDF फाइल खुल जाएगी।
  5. Match Your Series: उत्तर कुंजी में चारों सीरीज़ (A, B, C, D) के उत्तर दिए गए होंगे। अपने प्रश्न पत्र की सीरीज़ (Question Booklet Series) के अनुसार उत्तरों का मिलान करें।
  6. Save for Future: भविष्य के संदर्भ के लिए PDF को डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

How to Raise Objection ? 

यदि किसी अभ्यर्थी को लगता है कि आयोग द्वारा जारी किए गए किसी प्रश्न का उत्तर गलत है, तो उन्हें उस पर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार है। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें:

  1. Check the Notice: उत्तर कुंजी के साथ जारी की गई आधिकारिक विज्ञप्ति को ध्यान से पढ़ें। इसमें आपत्ति भेजने का माध्यम (ऑनलाइन या ऑफलाइन) स्पष्ट लिखा होता है।
  2. Format for Objection: आयोग आमतौर पर एक निर्धारित प्रारूप जारी करता है जिसमें अभ्यर्थी को अपना नाम, रोल नंबर, विषय, प्रश्न पुस्तिका सीरीज़, प्रश्न संख्या और आयोग का उत्तर तथा अपना सुझाया गया उत्तर भरना होता है।
  3. Provide Proof: आपत्ति के समर्थन में किसी मानक पुस्तक या स्रोत का साक्ष्य संलग्न करना अनिवार्य है। बिना साक्ष्य की आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
  4. Submission:
    • ऑफलाइन माध्यम (यदि लागू हो): भरे हुए फॉर्म को साक्ष्य सहित एक लिफाफे में बंद करके “परीक्षा नियंत्रक, अति गोपन-5 अनुभाग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज” के पते पर अंतिम तिथि से पहले भेजें।
    • ऑनलाइन माध्यम: यदि पोर्टल की सुविधा दी गई है, तो वेबसाइट पर लॉग इन कर अपनी आपत्ति अपलोड करें।

UPPSC LT Grade : Selection Process 

UPPSC LT Grade शिक्षक भर्ती में अंतिम चयन सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थियों को कई चरणों से गुजरना होता है:

  1. Preliminary Examination: यह एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है। इसमें सामान्य अध्ययन (GS) और संबंधित विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें नकारात्मक अंकन का प्रावधान भी है।
  2. Mains Examination: प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह वर्णनात्मक या आयोग के परीक्षा पैटर्न पर आधारित हो सकती है।
  3. Document Verification: मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के शैक्षिक और अन्य दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  4. Final Merit List: अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के अंकों और आरक्षण के नियमों के आधार पर किया जाएगा।

What After the Answer Key? 

  • Calculate Your Marks: सबसे पहले नेगेटिव मार्किंग (0.33 अंक) को ध्यान में रखते हुए अपने कुल अंकों की गणना करें।
  • Analyze the Cut-off: पिछले वर्षों के कट-ऑफ और पेपर के कठिनाई स्तर के आधार पर अपने सुरक्षित स्कोर का आकलन करें।
  • Wait for Final Answer Key: आपत्तियों के निस्तारण के बाद आयोग एक संशोधित उत्तर कुंजी जारी करेगा, जिसके आधार पर ही परिणाम घोषित होगा।
  • Start Mains Preparation: यदि आपके अंक सुरक्षित सीमा में हैं, तो परिणाम का इंतजार किए बिना मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें।

Related Links :

UPPSC Notification for 2158 Posts OutUPPSC Polytechnic Lecturer Notification Out

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
“Gagar Mein Sagar” Book: A Game Changer for SSC GD Aspirants RWA’s New Move on Rajasthan LDC Recruitment IBPS Calendar 2026 Out: Check Complete Exam Schedule Operation Swadesh: India’s Mission to Bring Citizens Home AISSEE 2026: Medium of Question Paper Explained