UPPSC Admit Card 2024 Available: Instructions for Downloading the Admit Card
UPPSC Preliminary Exam 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही बड़ी Update निकलकर सामने आ रही है। आज के इस Blog में हम आपसे साझा करेंगे आयोग द्वारा जारी की गई महत्वपूर्ण जानकारी को। आयोग के द्वारा UPPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए Admit Card जारी कर दी गई है। जो भी Students इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह आयोग की Official Website से Admit Card Download कर सकते हैं या फिर इस Blog में दिए गए लिंक से Direct Admit Card Download कर सकेंगे। Admit Card Download करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए साथ ही अन्य Update को जानने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें।
UPPSC Pre Admit Card 2024 :- जाने कब होने वाली है परीक्षा
Uttar Pradesh Public Service Commission द्वारा UPPSC Pre 2024 के लिए Admit Card जारी कर दी गई है। यह Admit Card आयोग के द्वारा 11 दिसंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा। जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित करवाई जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए Admit Card Download करना बहुत ही आवश्यक है। UPPSC Pre के जरिए उम्मीदवारों का चयन Uttar Pradesh Administrative Services और Uttar Pradesh Police Service के विभिन्न पदों पर किया जाएगा।
UPPSC Pre Admit Card 2024 :- How To Download Admit Card?
जो भी उम्मीदवार UPPSC Pre 2024 प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह जल्द से जल्द अपना Admit Card आयोग के Official Website पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार को Admit Card Download करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो वह हमारे द्वारा बताए गए Steps को फॉलो कर सकते हैं जिससे वह बड़े ही आसान तरीके से अपने Admit Card को Download कर सकेंगे। Admit Card Download करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें|
- Step 1. सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग के Official Website पर uppsc.up.nic.in विजिट करना होगा।
- Step 2. Website पर जाते ही आपको UPPSC 2024 प्रारंभिक परीक्षा Admit Card का Server Link दिखाई देगा।
- Step 3. आप Server l या Server ll दोनों में से किसी भी Link पर Click कर सकते हैं।
- Step 4. Link पर Click करते उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- Step 5. इस पेज में आपको कुछ जानकारी भरनी होगी । जैसे की OTR नंबर जो की पहली बार रजिस्ट्रेशन के समय आपके मेल पर भेजा गया होगा । इसके बाद Date of Birth, Gender and Captcha डालकर Proceed करें।
- Step 6. जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे आपके सामने आपका Admit Card खुल कर आ जाएगा।
- Step 7. जिसमें आपको परीक्षा से जुड़ी सभी तमाम जानकारी जैसे की Exam Day, Centre, Time to Reach the Exam आदि दिया हुआ होगा।
- Step 8. इस Admit Card को Download कर ले और इसकी एक हार्ड कॉपी अवश्य निकलवा ले ताकि Exam Center पर आपकी Entry हो सके।
तो इस प्रकार से ऊपर बताए गए Steps को फॉलो करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Admit Card को Download कर पाएंगे।
UPPSC Pre Admit Card 2024 :- इस Link पर Click करके Direct Admit Card Download करें
जो भी उम्मीदवार अपने Admit Card को जल्द से जल्द Download करना चाहते हैं वह हमारे इस Link पर Click करके बड़े ही आसान तरीके से अपने Admit Card को Download कर सकेंगे।
Link – https://uppsc.up.nic.in
UPPSC Pre Admit Card 2024 :- एडमिट कार्ड जारी
जो भी उम्मीदवार Admit Card डाउनलोड करेंगे, उन्हें Admit Card में निम्नलिखित जानकारी देखने को मिलेगी :-
- Candidate’s Roll Number
- Registration Number
- Candidate’s Name
- Father’s Name
- Exam Date
- Exam Time, Venue, Center Code
- Paper Name etc.
UPPSC Pre Admit Card 2024 :- दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
Uttar Pradesh Public Service Commission प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में करवाई जा रही है। जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा दो शिफ्टों में पूरी करवाई जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर सुबह 11:30 तक होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से लेकर शाम 4:30 बजे तक ली जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह परीक्षा केंद्र पर 1.5 घंटा पहले ही पहुंच जाएँ ताकि उन्हें बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। Students को Exam Center पर Admit Card के साथ अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो और कोई भी आईडी लेकर जाना है।
Responses