UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Selection Commission) के द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद RO/ARO (Review Officer/Assistant Review Officer) की भर्ती की जाती है। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभाग में की जाती है। जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं यह उनके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। यह परीक्षा Three Phases में होती है। Preliminary Exam , Mains and Interview .आज के इस Blog में हम आपको UPPSC RO/ARO 2025 से जुड़े तमाम जरूरी जानकारी जैसे की Eligibility , Selection Process , Exam Pattern , Salary के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को विभिन्न नौकरियों के बारे में जागरूक करना और उनकी परीक्षा की तैयारी को और भी अधिक सशक्त बनाना है। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।
UPPSC RO/ARO Recruitment 2025 : Eligibility , Selection Process , Exam Pattern , Syllabus
UPPSC RO/ARO Recruitment 2025 : Important Dates
UPPSC द्वारा RO/ARO 2025 के लिए अभी कोई Notification जारी नहीं किया गया है। पर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि UPPSC द्वारा RO/ARO पदों के लिए notification जल्द ही जारी किया जाएगा।
Starting Date | soon |
Ending Date | soon |
UPPSC RO/ARO Recruitment 2025 : Post Details
UPPSC RO/ARO के तहत आने वाले विभिन्न पद –
- Review Officer (U. P. Secretariat)
- Review Officer (U .P Board of Revenue)
- Review Officer (UPPSC)
- Assistant Review Officer (U. P. Secretariat)
- Assistant Review Officer (U .P Board of Revenue)
- Assistant Review Officer (UPPSC)
- Assistant Review Officer (Accounts)
UPPCS RO ARO Form कैसे भरें?
(Step 1) – ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को O.T.R. पंजीकरण (O.T.R. Registration) कर O.T.R. नम्बर प्राप्त करना अनिवार्य है।
Note – ओ०टी०आर० नम्बर के अभाव में ऑनलाइन आवेदन सबमिट नहीं किया जा सकता है । ( UPPCS RO ARO 2025 Vacancy )
(Step 2) – ऑनलाइन आवेदन करने के 72 घण्टे पूर्व आयोग की वेबसाइट https://otr.paiksha.nic.in से OTR नम्बर प्राप्त कर लें
(Step 3) ओ०टी०आर० नम्बर प्राप्त करने के उपरान्त ही आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया जा सकता है।
UPPSC RO/ARO Recruitment 2025 : Eligibility
जो भी उम्मीदवार UPPSC RO/ ARO 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से है-
Nationality – UPPSC RO/ ARO के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है।
Educational Qualification – Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है –
- Review Officer (U. P. Secretariat) – उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
- Review Officer (U .P Board of Revenue) – उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
- Review Officer (UPPSC) – उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
- Assistant Review Officer (U. P. Secretariat) – उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए साथ ही ‘O’ Level exam पास होना चाहिए और हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 wpm होनी चाहिए।
- Assistant Review Officer (U .P Board of Revenue) – उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए साथ ही ‘O’ Level exam पास होना चाहिए और हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 wpm होनी चाहिए।
- Assistant Review Officer (UPPSC) – उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए साथ ही ‘O’ Level exam पास होना चाहिए और हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 wpm होनी चाहिए।
- Assistant Review Officer (Accounts) – उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Com होना चाहिए।
UPPCS RO ARO Educational Qualification कौन-कौन भर सकता है फॉर्म ?
RO( Review Officer ) -UPPCS RO ARO 2025
- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता
ARO (Assistant Review Officers)
- (1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता।
- (2) डी०ओ०ई०ए०सी०सी० सोसाइटी द्वारा प्रदत्त “ओ”लेवल प्रमाण-पत्र अथवा इसके समकक्ष अर्हता
- (3) हिन्दी टंकण में न्यूनतम पच्चीस शब्द प्रति मिनटकी गति होनी आवश्यक है।(3) हिन्दी टंकण में न्यूनतम पच्चीस शब्द प्रति मिनटकी गति होनी आवश्यक है।
नोट:- अंग्रेजी टंकण का भी ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा।
ARO Assistant Audit Officer (सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी)
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से समीक्षा लोक सेवा लेखाकर्म सहित वाणिज्य ( B.com ) में स्नातक उपाधि होना आवश्यक है।
Age limit for UPPCS RO ARO exam
AGE (1July-2025)
UR-21 Years – 40 Years
OBC/SC/ST/ESM – 21 Years – 45 Years
Handicapped- 21 Years – 55 Years
UPPSC RO/ARO Recruitment 2025 : Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार UPPSC RO/ ARO 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है –
For Preliminary Exam
UR/EWS/OBC | Rs.125/- |
SC/ ST of UP | Rs.65/- |
Pwd of UP | Rs.25/- |
Ex servicemen | Rs.65/- |
For Mains Exam
UR/EWS/OBC/Other State | Rs.225/- |
SC/ ST of UP | Rs.105/- |
Pwd of UP | Rs.25/- |
Ex servicemen | Rs.105/- |
UPPCS RO ARO pre exam pattern
GS ( objective) – Questions 140 / Marks 140
TIME – 2 HOURS (1/3 NEGATIVE)
Hindi ( objective) – Questions 60 / Marks 60
TIME – 1 HOURS ( 1/3 NEGATIVE)
Ro Aro pre exam Total Marks – 200
UPPCS RO ARO Mains exam pattern / Syllabus
मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम
GS ( objective) – Questions 120 / Marks 120
TIME – 2 HOURS
सामान्य हिन्दी एवं आलेखन ( खण्ड-1)
(परम्परागत) (Subjective)
समय – ढाई घन्टे
पूर्णांक – 100
1. दिये हुए गद्यांश का शीर्षक, सारांश एवं तीन रेखांकित अंशों की व्याख्या
3+6+12 21 अंक
(2) किसी दिये हुए सरकारी पत्र का सारिणी रूप (Tabular Form) में सार लेखन ।
15 अंक
( 3 ) पत्राचार 24 अंक
(i) शासकीय / अर्द्धशासकीय पत्र
(ii) कार्यालय आदेश / ज्ञाप / परिपत्र
(iii) विज्ञप्ति / टिप्पण एवं प्रतिवेदन / अनुस्मारक
(4) परिभाषिक शब्दावली (प्रशासनिक एवं वाणिज्यिक शब्दावली )
(i) अंग्रेजी से हिन्दी (पांच शब्द ) 10 अंक
(ii) हिन्दी से अंग्रेजी (पांच शब्द ) 10 अंक
(iii) मुहावरे तथा लोकोक्तियां (केवल 05) 10 अंक
(5) कम्प्यूटर ज्ञान 10 अंक
सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण खण्ड – 2
(वस्तुनिष्ठ) (Objective)
समय – आधा घन्टा पूर्णांक – 60
(i) विलोम 6 शब्द 12 अंक
(ii) वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि 6 वाक्य 12 अंक
(iii) अनेक शब्दों के एक शब्द 6 शब्द। 12 अंक
(iv) तत्सम एवं तद्भव शब्द 6 शब्द 12 अंक
(v) विशेष्य और विशेषण 6 शब्द 12 अंक
3 – हिन्दी निबन्ध
समय – तीन घन्टे पूर्णांक – 120
इस प्रश्न पत्र के अन्तर्गत तीन प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के एक- एक शीर्षक (क / ख / ग) का चयन करते हुए (दी गयी शब्द सीमा में) कुल तीन निबन्ध लिखने होंगे।
शब्द सीमा 600 40 अंक
(क) साहित्य और संस्कृति
(ख) सामाजिक क्षेत्र
(ग) राजनीतिक क्षेत्र
शब्द सीमा 600 40 अंक
(क) विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी
(ख) आर्थिक क्षेत्र
(ग) कृषि एवं व्यापार
शब्द सीमा 600 40 अंक
(क) राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय घटनाक्रम
(ख) प्राकृतिक आपदायें-भूस्खलन, चक्रवात, भूकम्प, बाढ़, सूखा इत्यादि ।
(ग) राष्ट्रीय विकास योजनायें
120+160+120=400
UPPSC RO/ARO Recruitment 2025 : Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको UPPSC RO/ARO 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। UPPSC RO/ARO की selection process तीन चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Preliminary Exam (Objective Type) लिया जाएगा , दूसरे चरण में उम्मीदवारों का Mains Exam (Conventional+Objective Type) लिया जाएगा। सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Interview लिया जाएगा।
- Phase l – Preliminary Exam
- Phase ll – Mains Exam
- Phase lll – Interview
UPPCS RO ARO Prelims Syllabus 2025
Phase l – Exam Pattern for Preliminary Exam –
Preliminary Exam में दो पेपर लिए जाएंगे जिसमें General Studies और General Hindi से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें MCQ Based प्रश्न पूछे जाएंगे।
- General Studies : इसमें कुल 140 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 140 अंकों के होंगे । जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
- General Hindi : इसमें कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 60 अंकों के होंगे। मुझे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
Phase ll – Exam Pattern for Mains Exam
Mains exam में तीन पेपर लिए जाएंगे जिसमें से पहले पेपर में General Studies , दूसरे पेपर में General Hindi and Drafting और तीसरे पेपर में Hindi Essay (हिंदी निबंध लेखन) दिया जाएगा।
- General Studies (Paper l) – इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 120 अंकों के होंगे । जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
- General Hindi and Drafting (Paper ll) – यह पेपर दो भागों में विभाजित होगी जिसमें Part l में Conventional प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि कुल 120 अंकों के होंगे इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 2 :30 मिनट का समय दिया जाएगा। Part ll में General vocabulary से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि कुल 60 अंकों के होंगे और जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 30 मिनट का समय दिया जाए।
- Hindi Essay (Paper lll) – यह पेपर कुल 120 अंकों का होगा इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाएगा ।
Phase lll – Interview (100 marks)
जो भी उम्मीदवार Mains Exam में सफलता हासिल करते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाएगा। इंटरव्यू में प्रश्न उम्मीदवार के General Interest से पूछे जाएंगे. इसके अलावा उनके व्यक्तित्व की भी गहन जांच की जाएगी . इसके अलावा उनके Intellectual qualities, Social traits , and Knowledge of Current Affairs की जांच की जाएगी।
UPPSC RO/ARO Recruitment 2025 : Syllabus
Preliminary Exam
General Studies
- General science
- History of India
- Indian National movement
- Indian polity, economy and culture
- Indian agriculture, commerce and trade
- Population, ecology and urbanization
- World geography and geography and natural resources of India
- Current national and international important events
- General Intelligence
- Special knowledge regarding Culture education, agriculture, industry, trade, living and social traditions of Uttar Pradesh
General Hindi
- Opposite word
- Sentences and corrections in framing
- One word for several words
- Same uses and same nature words
- Synonyms word
- A Noun as Defined by an adjective and adjective
Mains Exam
1.General Studies – same as Pre exam
2.General Hindi and Drafting
Part l (Conventional)
- Heading of given passage, precis and explanation of underline parts
- Precis in tabular form of any given government letter
- Correspondence
- Definition vocabulary
Part ll (General vocabulary)
- Opposite word
- Sentence and correction in framing
- One word for several words
- Derived by a noun and adjective
- Same usage and same nature words
3.Hindi Essay
हिंदी निबंध लेखन में तीन निबंध लिखने होंगे। जो कि अलग-अलग विषयों पर आधारित होंगे। हर क्षेत्र से एक निबंध लिखने होंगे।
Section l (word limit 600)
- Literature and culture
- Social field
- Political field
Section ll (word limit 600)
- Science, ecology and technology
- Economical field
- Agriculture and commerce
Section lll (word limit 600)
- National and international events
- Natural calamities
- Development plans
UPPCS RO ARO की तैयारी कैसे करें ?
इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार विद अंकित Rojgar With Ankit (RWA) लेकर आया है एक विशेष उपहार जो उनकी तैयारी करने में विशेष मददगार साबित होगा।
किसी भी परीक्षा की तैयारी स्वयं की जा सकती है लेकिन इस कंपटीशन की दुनिया में अगर हम अपने आप को किसी और से आगे पाना चाहते हैं तो हमें हेल्पिंग हैंड या मददगार हाथ की हमेशा जरूरत होती है। Rojgar With Ankit (RWA) अब आपके लिए लेकर आया है Adhikari Batch (अधिकारी बैच) जो UPPCS RO ARO की परीक्षा में सफलता दिलाने में विशेष कारगर होगा। Rojgar With Ankit (RWA) के Adhikari Batch (अधिकारी बैच) में परीक्षा से पूर्व आपके संपूर्ण सिलेबस कराया जाएगा साथ ही आपके जितने भी डाउट है उनका हल करने के लिए Rojgar With Ankit (RWA) की विशेष टीम Rojgar With Ankit (RWA) APP के माध्यम से आपके लिए उपलब्ध रहेगी |
UPPSC RO/ARO Recruitment 2025 : Admit Card
UPPSC द्वारा परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit card आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है
- सबसे पहले UPPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद Admit Card section पर Click करें
- जहां ‘UPPSC RO/ARO 2025 Admit Card का Option नजर आएगा उस पर Click करें
- Admit Card रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है।
Admit Card से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे
UPPSC RO/ARO Recruitment 2025 : Result
परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए UPPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें –
- सबसे पहले UPPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
- जहां ‘UPPSC RO/ARO 2025 Result’ का Option नजर आएगा उस पर Click करें.
- उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।