Uppsc Hospital Assistant

Hospital Assistants and Nursing Staff : 2400 Posts

स्वास्थ्य विभाग ने एक अहम और विस्तृत जानकारी साझा की है।|आज के इस ब्लॉग मे आपकी इस खबर से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी| राज्य मे अस्पताल सहायक ( Hospital Assistants) और नर्सिंग के लिए कुल 2400 पदों पर भर्ती करने की तैयारी चल रही है| इस विषय पर भोपाल मे उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना और भर्ती से जुड़े कामों को जल्दी पूरा करना था। बैठक मे उप – मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के लिए जरूरी सामान और मशीनों की खरीद समय पर होनी चाहिए|

Nurse And Helper Vacancy Update

इससे मरीजों के इलाज और छात्रों की पढ़ाई मे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी| उन्होंने यह भी कहा है कि 15वें वित्त आयोग से मिली राशि और राज्य बजट का पैसा सही तरीके से और तय समय मे खर्च किया जाए ताकि पैसों का सही उपयोग हो सके| इस भर्ती से जुड़े कामों को जल्दी पूरा करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग और विधि विभाग के साथ लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए है| उप- मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्टाफ भर्ती से जुड़े सभी मामलों पर तेजी से काम किया जाए, ताकि अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी जल्दी दूर हो सके और मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके|

बैठक में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थिति पर भी बात हुई। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में Tutor और Demonstrator जैसे पदों पर नियमित भर्ती जरूरी है। इससे पढ़ाई का स्तर सुधरेगा और छात्रों को सही Direction मिलेगी। इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेजों में नर्सिंग शिक्षकों की भर्ती को भी प्राथमिकता देने को कहा गया। इसके लिए जरूरी अनुमति जल्दी लेने और सभी कागजी काम समय पर पूरे करने के निर्देश दिए गए। यह जानकारी भी दी गई है कि अस्पताल सहायक के करीब 1200 पद और नर्सिंग के 1260 पदों की भर्ती से जुड़े मामले इस समय विधि विभाग मे रुके हुए है| इन मामलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई और इन्हे जल्दी निपटाने पर जोर दिया गया, ताकि भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ सके| इसके अलावा बैठक मे AIIMS के संचालन की भी समीक्षा की गई। इसका उद्देश्य यह देखना था कि वहां की व्यवस्था ठीक से चल रही है या नहीं और किसी तरह की कमी तो नहीं है|

इन सबके अलावा यह भी बताया गया है कि मेडिकल कॉलेजों के 843 पदों और स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग कॉलेजों के लिए 286 नर्सिंग ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए मांग पत्र कर्मचारी चयन मंडल को भेज दिया गया है। इसका मतलब यह है कि इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जरूरी कदम उठा लिए गए हैं। कुल मिलाकर इससे यह साफ दिखता है कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और युवाओं को रोजगार देने के लिए भर्ती प्रक्रिया को तेज करने पर पूरा ध्यान दे रही है। आने वाले समय में इन भर्तियों से अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी कम होगी और आम लोगों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिलेंगी।

Trending Links :

UP Police Constable Notification Full DetailsClick Here to Read
UP Police Constable No Negative MarkingClick Here to Read

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Bank Bandh on 27 January: Check What Services Will Be Closed Amazing Facts About Gravitation That Will Blow Your Mind RBI Office Attendant Vacancy 2026: Notification Expected Soon Pravasi Bharatiya Diwas 2026: Why January 9 Is Celebrated SSC Exam Calendar 2026 Released: Check Complete Schedule