Women In Up Home Guard

Women in UP Home Guard

Home Guard Bharti 2025

उत्तर प्रदेश में Home Guard की नई भर्ती जारी की गई है। होमगार्ड एक बहुत ज़रूरी सेवा है जो पूरे राज्य के हर ज़िले में काम करती है। इसमें युवक और युवतियाँ कई तरह की जिम्मेदारियों में पुलिस की मदद करते हैं जैसे ट्रैफ़िक कंट्रोल, त्योहारों में व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, आपदा के समय सहायता, और दूसरी ज़रूरी Duty आदि।

यह सेवा सीधे समाज की सुरक्षा से जुड़ी होती है। इस भर्ती में पुरुष और महिलाएँ दोनों आवेदन कर सकते हैं। इस बार सरकार ने महिलाओं के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है| इस बार महिलाओं को 20% आरक्षण दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवतियों को नौकरी का अवसर मिल सके। आज के इस ब्लॉग मे आपको इस भर्ती से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी दी जाएगी| इसलिए इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढे और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे|

Women In Up Home Guard
Women In Up Home Guard

Salary & Allowance

होमगार्ड को हर महीने की तय पगार नहीं मिलती, बल्कि जितने दिन वे ड्यूटी करते हैं उसी के अनुसार पैसा दिया जाता है। उन्हें ड्यूटी के लिए ₹600 प्रति दिन भत्ता मिलेगा और इसके साथ राज्य सरकार समय-समय पर महँगाई भत्ता (DA) भी जोडेगी। यह सारी रकम सीधे उम्मीदवार के बैंक खाते में भेजी जाएगी

 Selection Process:

Step Details
Written Exam परीक्षा 100 अंकों की होती है, जिसमे सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे| परीक्षा OMR आधारित होगी|
Physical Tests इस चरण मे लम्बाई, छाती, दौड़ आदि की जाँच की जाएगी|
Document Verification इस चरण मे  सभी प्रमाण-पत्रों की जाँच की जाएगी|
District Merit List हर ज़िले की अलग सूची बनाई जाएगी और कोई waiting list नहीं होगी|

Important Dates & Fee:

Particulars Details
Last Date to Submit Fee 17 December
Fee Correction Last Date 20 December
General / OBC / EWS Fee ₹400
SC / ST Fee ₹300
Total OTR Completed Candidates 1 Lakh+ से अधिक OTR कर चुके है|

Eligibility Criteria:

उम्मीदवार का 10वीं पास होना ज़रूरी है और वह उसी ज़िले का निवासी होना चाहिए जहाँ से आवेदन कर रहा है। इस भर्ती में वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हों। दिव्यांग व्यक्ति, जिन पर कोई आपराधिक केस चल रहा हो, या जो पहले से किसी सरकारी या अर्ध- सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें आवेदन करने की अनुमति नहीं है। चयन मे NCC A,B,C प्रमाण पत्र और स्काउट and गाइड प्रमाण पत्र होने पर निर्धारित अंक नियमानुसार दिए जाएंगे|

Bonus Marks

कुछ प्रमाण-पत्रों पर अतिरिक्त अंक दिए जाएँगे:

Certificate Marks
NCC A 1
NCC B 2
NCC C 3
Disaster Volunteer 3
Driving Licence (Four-Wheeler) 1

Top Districts with Highest Vacancies:

District Vacancies
Kanpur Nagar 1947
Lucknow 1371
Agra 1232
Prayagraj 1219
Hardoi 1072
Varanasi 1004
Sitapur 927
Jaunpur 900
Azamgarh 867
Aligarh 853

कौन यह फॉर्म नहीं भर पाएंगे?

इस भर्ती में शारीरिक व मानसिक बीमार और दिव्यांग व्यक्ति पात्र नहीं होंगे। अभ्यर्थी को उस जिले का मूल निवासी होना चाहिए जहां के लिए उसने आवेदन किया है। शासकीय, अर्द्धशासकीय अथवा सार्वजनिक उपक्रम की सेवाओं में नियमित रूप से कार्यरत व्यक्ति पात्र नहीं होंगे। अपराधिक मुकदमा विचाराधीन होने पर आवेदन नहीं कर सकेंगे।

Important Instructions:

उम्मीदवार को अपने सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र DigiLocker से ही अपलोड करने होंगे और यह भी सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि सारे दस्तावेज़ सही और आसानी से पढ़ने योग्य हों। फॉर्म जमा करने से पहले उम्मीदवारों को पूरा फॉर्म ध्यान से जाँच कर ही सबमिट करना चाहिए ताकि कोई गलती न रह जाए। फॉर्म भरते समय यदि किसी भी प्रकार की दिक्कत या समस्या आए, तो सहायता के लिए उम्मीदवार सीधे हेल्पलाइन नंबर 18009110005 पर कॉल कर सकते हैं और यह हेल्पलाइन आवेदन के अंतिम तिथि तक काम करती रहेगी| होमगॉर्ड Enrollment के लिए प्रतीक्षा सूची नहीं बनेगी|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Chandgiram Pahalwan : The Pride of Haryana Wrestling From Governor of Bihar to President : The Journey of Governors Uranium Detected in Mother’s Milk : Rising Worries for Infant Safety RRB Clerk Prelims Admit Card 2025 Released : Download Now Meet the Newly elected Speaker of Bihar Vidhan Sabha